एग्जाम शायरी | Exam Shayari

Exam Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में परीक्षा पर शायरी स्टेटस इमेज फोटो आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

स्कूल और कॉलेज के परीक्षा की तैयारी हर छात्र को मेहनत से करनी चाहिए क्योंकि इससे जिंदगी बड़ी आसान होती है. परीक्षाएं जीवन भर चलती रहती है. जैसे परीक्षा में प्रश्न आते है और उनका उत्तर देना होता है. ठीक उसी प्रकार जीवन में समस्या आते है जिनका हल निकालना होता है. हर व्यक्ति के लिए ज्ञान ही सबसे बड़ी पूँजी होती है. इसलिए पढ़ाई परिश्रम और लगन से करें।

इस पोस्ट में बेहतरीन एग्जाम शायरी, Exam Shayari, Funny Shayari on Exams, Imtihan Shayari, Examination Shayari, Pariksha Shayari आदि दी गयी हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और Exam के समय अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई में लगाएं.

Exam Shayari

Exam Shayari Hindi
Exam Shayari Hindi | एग्जाम शायरी हिंदी | परीक्षा पर शायरी

जब परीक्षा का समय आता है,
तब छात्र का खुद के साथ द्वन्द होता है,
किताब कुछ घंटे खोल ले
तो नींद से आँख बंद होता है.


कोई ऐसा तरकीब निकाला जाएँ,
पढ़ाई को रोचक और मजेदार बनाया जाएँ,
परीक्षा में खूब नंबर आएं
स्कूल और कॉलेज में इस तरह पढ़ाया जाएँ।


मेहनत करने वाले
परीक्षा से डरते नहीं है,
और जो डरते है
वो मेहनत करते नहीं है.


Exam Shayari in Hindi

Exam Shayari

चारो ओर पढाई का साया है,
सारे पेपर में जीरो आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुँह धोये एग्जाम देने और
दोस्त कहते है रात भर
पढ़ कर आया है.


इस परीक्षा का सितम
देता है बहुत ही पीड़ा,
कुछ दिनों के लिए सभी छात्रों को
बना देता है किताबी कीड़ा।


Shayari on Exam

Shayari on Exam
Shayari on Exam | शायरी ऑन एग्जाम | परीक्षा पर शायरी

सिलेबस समंदर जितना है,
और हम नदी जितना पढ़ पाते है,
और याद रख पाते है बाल्टी जितना
गिलास जितना लिख पाते है
और चुल्लू भर नंबर आते है.


अब हसीन ख्वाब आता नहीं है,
परीक्षा का तनाव जाता नहीं है,
पूरे साल किताब खोला ही नहीं
अब खोलो तो समझ में नहीं आता है.


Exam Status

जब एग्जाम आता हैं तो हमें कई तरह के डर सताने लगते हैं. अगर आपने पूरे साल पढ़ाई की है तब तो ठीक हैं नहीं तो Exam के समय ज्यादा ही हालत खराब हो जाते हैं. फिर तनाव नहीं लेना चाहिए और जितना हो सके उतना पढ़ाई करना चाहिए। प्रयास यही रहे कि परीक्षा में हर प्रश्न का उत्तर जरूर लिखे। परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए और मन बहलाने के लिए Funny Exam Shayari and Best Exam Shayari दिए हुए है.

Exam Status
Exam Status | एग्जाम स्टेटस | परीक्षा स्टेटस

लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.


छोटी सी जिन्दगी और लम्बा सा रास्ता,
मेरी जगह कोई एग्जाम देकर आये खुदा का वास्ता.


दर्द दिलों के कम हो जाते,
गर मेरे एग्जाम खत्म हो जाते।


ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं.


एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.


Funny Shayari on Exam

Funny Shayari on Exam
Funny Shayari on Exam | फनी शायरी ऑन एग्जाम | परीक्षा पर मजाकियां शायरी

Exam की रात को Book मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया
और Exam रात को फिर ये Genius बिना पढ़े सो गया.


Fire को आग कहते हैं,
Cobra को नाग कहते हैं,
Garden को बाग़ कहते हैं,
और “Exam” के समय जो काम ना आये
उसे स्टूडेंट का “Dimag” कहते हैं.


Examination Shayari

प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कभी बेवफ़ाई नहीं होती,
लेकिन ! एक बार सच्चा प्यार हो जाए तो,
कितने ही कोचिंग ज्वाइन कर लो
पर पढ़ाई नहीं होती.


मत छीनो इन बच्चों से Mobile
ये अकेले रहने से डरते हैं,
ले लो Exam भी WhatsApp से
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं.


Imtihan Shayari

ना वक्त है इतना कि Syllabus पूरा किया जाएँ,
ना तरकीब कोई की Exam पास किया जाएँ,
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाए और ना सोया जाएँ.


एग्जाम का साया हैं,
Exam के दिनों में सुख किसने पाया हैं,
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं.


Exam Status in Hindi

Exam Status in Hindi
Exam Status in Hindi | एग्जाम स्टेटस इन हिंदी | परीक्षा स्टेटस

ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी.


Exam सबके अच्छे जाते है,
न जाने Result क्यों ख़राब आते हैं.


ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये.


रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं,
मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं.


एग्जाम शायरी

एग्जाम शायरी
एग्जाम शायरी | Exam Shayari

पूरे साल ना करो पढ़ाई,
एग्जाम के समय
गजब की बजती है शहनाई,
एक तरफ कुआँ नजर आता है
तो दूसरी तरफ खाई.


चाहते है हकीकत हो जाएँ
जिंदगी के हर इक ख्वाब,
प्यार करिये और वफ़ा रखिये
बड़ी कमाल की होती है किताब।


परीक्षा पर शायरी

परीक्षा पर शायरी
परीक्षा पर शायरी | Pariksha Par Shayari

माँ-बाप की डाँट सुनी,
पढ़ाई के चक्कर में बड़े गम मिले,
एग्जाम में सब कुछ लिखा
फिर भी नंबर बहुत कम मिले।


हर बार परीक्षा में मेरी,
ऐसे ही पढ़ाई होती है,
एक तरफ किताबें
तो दूसरी तरफ दवाई होती है.


बिना परीक्षा दिए प्रमोट किये जाने पर शायरी | Promote Shayari

दिल इतना खुश है कि
लाखों दुआएं दिए जा रहा है
जिस मंत्री ने भी हमें प्रमोट किया
उसे बारम्बार नमन किये जा रहा है.


कह गए रामचंद्र जी सिया से
एक दिन ऐसा कलयुग आएगा,
ना पढ़ने वाला छात्र भी
अच्छे नम्बरों से पास हो जाएगा।


एग्जाम स्टेटस

एग्जाम स्टेटस
एग्जाम स्टेटस | Exam Status

इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.


Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल,
जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा.


इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना एग्जाम में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.


Pariksha Shayari

दिमाग घोड़े की तरह चल रहा है,
दिल भी थोड़ा दुखी-सा लग रहा है,
शायद कोई दूर जा रहा है या
फिर एग्जाम नज़दीक आ रहा है.


परिश्रम करना सीख लो दोस्तों
क्योंकि यह बनेगा भविष्य कल की,
परीक्षा के वक़्त पता चलता है,
कि क्या कीमत है हर इक पल की.


एग्जाम फनी स्टेटस

परीक्षा देने से तेरा भाई डरता नहीं है,
यह अलग बात है कि मैं स्कूल में पढ़ता नहीं है.


इस परीक्षा को आपुन फोड़ देगा,
पास होने का हर रिकॉर्ड तोड़ देगा।


आँखों के पास आकर नींद अड़ी है,
कैसे बताऊँ उसे कि ये परीक्षा की घड़ी है.


Exam Jokes in Hindi

परीक्षा एकलौती ऐसी चीज है,
जिससे हमे पता चलता है कि
बिना फ़ोन यूज़ किये इंसान
तीन घंटे तक रह सकता है.


दूर दृष्टि – छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
अच्छे से पढ़ लियो बचवा
बोर्ड एग्जाम में आई सकत है
दूर दृष्टि दोष और साथ में निकट दृष्टि दोष.


Exam Quotes in Hindi

परीक्षा में कठिन पेपर आने पर
ही मालूम पड़ता है कि…
परीक्षा कक्ष की छत में
कितने जले है,
कहाँ-कहाँ प्लास्टर उखड़ गया है,
दीवारों में दरारें कितनी है.


जब तक पढाई करते है,
तब तक पता होता है कि
साल में कितनी परीक्षाएं होनी है,
जब पढ़ाई खत्म होती है
तो पता नहीं होता है जिंदगी में
साल की कितनी परीक्षाएं होंगी।


परीक्षा कुछ इस तरह की होनी चाहिए,
बच्चों को भले नंबर कम मिले लेकिन
कोई फेल ना हो.


जो पूरा साल पढ़ते है,
वो तो पास हो ही जाएंगे,
लेकिन केवल परीक्षा में
पूरी-पूरी रात पढाई करने वाले
बच्चों को परीक्षा की मंगलकामनाएं।


Examination Shayari in Hindi

घर में सन्नाटा छाया है,
हर बच्चे ने किताब उठाया है,
माहौल थोड़ा तनाव भरा है
क्योंकि एग्जाम आया है.


परीक्षा स्टेटस

सपने में अक्सर देखते है कि परीक्षा छूट गई,
अच्छे से नींद भी नहीं आई थी कि टूट गई.


दिल ने ये कहा है दिल से,
पढ़ ले बेटा एग्जाम आ रहे है फिर से.


“जो होगा देखा जाएगा”
अक्सर ये कहकर पढाई को देते थे टाल,
तभी तो परीक्षा से पहले हो गया बुरा हाल.


छात्र पढ़ाई में क्या-क्या सितम सहते है,
ख्वाब में भी परीक्षा का पेपर देखकर डरते है.


Exam Pressure Shayari

पढ़ाई में मन लगता नहीं है,
परीक्षा होनी तो पक्की है,
कम्बख्त इस परीक्षा ने तो
जिंदगी की ले रक्खी है.


हमे तो एग्जाम ने लुटा,
मोहब्बत में कहाँ इतना दम था,
अपना तो रिजल्ट भी उसी सब्जेक्ट में डूबा
जिसे मैंने पढ़ा कम था.


Padhai Karne Wali Shayari

इस बेरोजगारी के दौर में
थोड़ा-थोड़ा डरा करो,
पढ़ाई से बेफिक्र रहने वालों
खूब ज्यादा पढ़ा करो.


पढ़ाई करने से ही
सफलता की शुरूआत होगी,
खुशियों भरा दिन और
सुकून भरी रात होगी।


पढ़ाई के ऊपर मोटिवेशनल शायरी

सब्र रखकर जो हर इम्तिहान पर करेगा,
एक दिन वही अपने सपने साकार करेगा।


करले आज मेहनत मन को समझाकर,
कल सफलता मिलेगी तुझसे आकर.


किताबों से जिसने दोस्ती की
उसे काबिल बना ही दिया है,
दुःख-दर्द में शांति और धैर्य रखना
सफलता मिलने पर विनम्र
रहना सीखा दिया है.


Exam Motivational Shayari

Exam Motivational Shayari
Exam Motivational Shayari | एग्जाम मोटिवेशनल शायरी

कभी स्कूल के अंदर तो कभी बाहर
परीक्षाएं तो हमेशा चलती रहेगी,
मेहनत करने वालों का हुनर बोलेगा
और किस्मत बदलती रहेगी।


आसान राहों पर चलोगे
तो जिंदगी में बड़ी मुश्किलें आयेगी,
मुश्किल राहों पर चलोगे
जिंदगी ही बड़ी आसान हो जायेगी।


Exam Shayari Funny

हकीकत एग्जाम की रूसवाई होती है,
कभी Section A तो कभी B में बेवफाई होती है,
5 Questions की तरफ कदम बढ़ाकर देखो तो
2 में ही औकात दिखाई देते है.


Student के Dil की आवाज –
जिंदगी का रूख मोड़ देंगे,
सारी बंदिशें तोड़ देंगे,
ये सेमेस्टर जैसे-तैसे निकल जाए
अगले समेस्टर में तो
पक्का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।


मैं सिर्फ यह सोचकर
बिना लिखे पेपर छोड़ आया,
कि कहीं टीचर ये ना कहे
ये तो बड़ो को जवाब देता है.


Exam Sad Shayari

ठण्ड के नाम पर किताब बंद करके
जो रजाई में छुपने का दिमाग लगा रहे हो,
अपनी जिंदगी में आग लगा रहे हो.


यदि परीक्षा के वक़्त लग रहा है
कि ना पढ़कर मैंने बड़ी गलती की है,
तो परेशान ना हो मेरे दोस्त
कोशिश यह करो कि यह गलती दोबारा ना हो.


इम्तिहान शायरी

स्कूल की परीक्षा बंद,
तो जिंदगी की परीक्षा हो गई शुरू,
बता अब खुशियाँ मनाऊँ
या इससे डरू.


ना पास होने की चिंता,
ना फेल होने का डर,
जब तक है दम
तब तक फॉर्म भरेंगे हम.


Exam Motivational Shayari in Hindi

भूल होना प्रवृत्ति है,
भूल जान लेना प्रकृति है,
मान लेना संस्कृति है
और भूल सुधार लेना प्रगति है.


कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेना जमाना
भीड़ से तू अलग चल कर दिखा।


Result Shayari in Hindi

इश्क़ अक्सर परीक्षा का
रिजल्ट बिगाड़ देता है,
10वीं और 12वीं में इश्क़ करने वालो
से बड़ा रिस्क कौन लेता है.


रिजल्ट आने वाला है यह सुनकर
दिल की धड़कने बढ़ जाती है,
परीक्षा में अगर पास हो गए तो
घर में खुशियाँ बढ़ जाती है.


रिजल्ट शायरी | Result Shayari

Result Shayari
Result Shayari | रिजल्ट शायरी

चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा,
जब आज मेरा रिजल्ट आएगा,
अभी कुछ कह नहीं सकता
देखते है मेहनत क्या रंग लाएगा।


सरकारी रिजल्ट देखकर हैरान रह गए,
जब इंटरव्यू का नतीजा निकला,
कोई साहब का भाई तो कोई भतीजा निकला।


Result Status in Hindi

रिजल्ट के लिए वो परेशान नहीं दिखता है,
मेहनत का विश्वास चेहरे पर झलकता है.


कागज स्वयं रोते नहीं है सिर्फ रूला देते है,
चाहे वह रिजल्ट हो या मेडिकल रिपोर्ट हो.


अगर रिजल्ट खराब हो गया है,
तो इसका मतलब यह नहीं कि
जिंदगी खराब हो गई है फिर
फॉर्म भरेंगे और जी जान लगाकर पढ़ेंगे।


नोट – ये शायरी केवल मनोरंजन के लिए हैं. इसलिए एग्जाम के समय पढ़ाई पर जरूर ध्यान दे.

आशा करता हूँ यह लेख Exam Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles