सोनाक्षी (फ़िल्म डायलॉग) – थप्पड़ से डर नही लगता हैं साहब
प्यार से लगता हैं.
केजरीवाल – रहने दे बहन…
मुझे पड़े हैं, दर्द आज भी होता हैं.
एक परेशान सास अपनी बहुओं को
बड़ी प्यार से समझाते हुए कहा –
संस्कार का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता हैं.
केजरीवाल दिल्ली के सी.एम. से कुछ सीख लो.
कितना संस्कारी हैं जब भी घर
से निकलता हैं तो सिर
ढककर निकलता हैं.
चुनाव नतीजो के बाद –
केजरीवाल का लेटेस्ट आरोप – देश की जनता भी
मोदी के साथ मिली हुई हैं.
केजरीवाल साहब पर
फिर किसी ने जूता फेका
लेकिन वो बहुत खुश हैं.
क्योकि अब उनके पास
दोनों पैर के जूते हो गये हैं.
हमने पूरी दिल्ली को वाई-फाई
कर दिया हैं,
अगर दोबारा मुख्यमंत्री बना
तो पासवर्ड भी बता दूँगा जी.