April Fool Poem in Hindi ( एप्रिल फूल पोएम ) – “अप्रैल फूल डे“आज के दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेंदारों, परिवार के सदस्यों और परिचितों को April Fool Shayari, April Fool Jokes Images आदि भेजकर Wish करते हैं. इसके साथ-साथ मजाक करके बेवकूफ बनाने का भी प्रयास करते हैं. कुछ इस तरह से April Fool Day को लोग मनाते हैं.
इस पोस्ट में बच्चों के लिए मूर्ख दिवस पर कविता, April Fools Day Poem in Hindi, 1 April Poems in Hindi, April Fool Kavita, अप्रैल फूल कविता आदि दिए हुए हैं. इन कविता को जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
मूर्ख दिवस पर कविता | April Fool Poem in Hindi
मुन्ना ने मुन्नी की चोटी
में बाँध दी रस्सी,
मुन्नी को देखकर
सब बच्चों की निकल गयी हंसी.
मुन्नी समझ ना पाई
सब बच्चे हँस क्यों रहे हैं
उसे देखकर सब क्यों
हैप्पी अप्रैल फूल कह रहे हैं.
मुन्नी को फिर बात समझ में आई,
वो फौरन अपनी सहेली के पास आई,
चोटी में तुम्हारे रस्सी बंधा है
उसने तुरंत मुन्नी को बताई.
अप्रैल फूल कविता | Happy April Fools Day Poem in Hindi
आओ बच्चों अप्रैल फूल मनाते हैं
आज किसी को बेवकूफ़ बनाते हैं
कोई बुरा ना माने, ऐसे अप्रैल फूल मनाना
खूब हँसना और दूसरों को भी हँसाना
होशियार रहना कोई तुम्हें न बनाये उल्लू
खूब हँसे तुम्हें बना के बुद्धू
1 अप्रैल को सब चलता हैं
दोस्त दोस्त को उल्लू बनाकर हँसता हैं
जो ज्यादा शरीफ हो वहीं फँसता है
शैतानी करने वाला बच्चा तो हँसता है
आज के दिन तुम अपना शराफत छोड़ देना
बुद्धू बनाने वालों का भ्रम तोड़ देना
आज तुम अपने दिमाग के घोड़ो को दौड़ाना
शैतानी करने वाले बच्चे को पहले अप्रैल फूल बनाना.
इसे भी पढ़े –