मोमोज शायरी स्टेटस | Momos Lovers Shayari Status Quotes in Hindi

Momos Lovers Shayari Status Quotes Captions Image in Hindi for Foodies – इस आर्टिकल में मोमोज़ शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

मोमोज को चाइनीज फ़ूड कहा जाता है. यह तिब्बत और नेपाल की पारम्परिक डिश है. मोमो ( Momo ) एक चाइनीज शब्द है जिसका अर्थ होता है “भाप से पकी हुई रोटी“. कुछ दशक पहले की बात करें तो मोमोज शब्द शायद किसी ने सुना हो. लेकिन कुछ ही वर्षों में यह Food इतना प्रसिद्द हुआ कि शहर कर गाँव का बच्चा-बच्चा मोमोज को जानता है और इसे बड़े ही चाव से खाता है.

Mosmos Lovers Shayari in Hindi
Mosmos Lovers Shayari in Hindi | मोमोज़ लवर शायरी इन हिंदी | Momo Shayari | मोमो शायरी

Mosmos Lovers Shayari in Hindi

Love में हो जाओ Fail
तो फिर से करो Try,
मन उदास हो तो चटनी के साथ
मोमोज़ खाओ करके Fry.


आज दोस्तों की महफ़िल सजाते है,
दावत पर खुशियों को बुलाते है,
तुम बढ़िया चटनी का बदोबस्त करो
हम घर का बना मोमोज लाते है.


वो मेरी ख़ामोशी का फ़ायदा
कुछ इस कदर उठाई,
मेरे हिस्से के मोमोज़ को
बड़े चुपके से खाई.


Momos Lover Status in Hindi

Momos Lover Status in Hindi
Momos Lover Status in Hindi | मोमोज लवर स्टेटस इन हिंदी | Momo Status | मोमो स्टेटस

कुछ इस तरह जिंदगी के गम को भुला देते है,
दोस्तों के साथ बैठकर मोमोज-चटनी खा लेते है.


सारी दुनिया की ख़ुशी एक तरफ
और मोमोज़ खाने की ख़ुशी एक तरफ.


जिंदगी में जिसे छोड़ कर नाना है वो जायेगा,
Momos Lover मोमोज खाकर मस्त हो जायेगा।


Momos Lover Quotes in Hindi

अगर आप एक मोमोज़ लवर है या मोमोज खाना पसंद करते है तो आपको यह जानना चाहिए कि बाजार में कितने प्रकार के Momos मिलते है और कौन-कौन से अच्छे होते है – फ्राइड मोमोज ( Fried Momos ), तंदूरी मोमोज़ ( Tandoori Momos ), स्टीम्ड मोमोज़ ( Steamed Momos ), चॉकलेट मोमोज़ ( Chocolate Momos ), चिल्ली मोमोज़ ( Chilly Momos ), कोथे मोमोज़ ( Kothe Momos ), व्हीट मोमोज़ ( Wheat Momos ), सूप मोमोज़ ( Soup Momos ), चीज़ मोमोज़ ( Cheese Momos ), पनीर मोमोज़ ( Paneer Momos ), चिकन मोमोज़ ( Chicken Momos ), वेज मोमोज़ ( Veg Momos ) और अन्य कई प्रकार के मोमोज बनाये जाते है. ये दिए मोमोज ज्यादा पॉपुलर है.

एक मोमोज लवर को Momos बनाने आना चाहिए क्योंकि बाजार का मोमोज ज्यादा खाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे। अगर आप मोमोज़ बनाना सीख गए तो इसका एक फायदा यह भी होगा कि आप विभिन्न प्रकार के मोमोज़ बनाकर खा सकते है. शुरूआती दौर में सीखने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उसके बावजूद भी अच्छा नहीं बनता है लेकिन दो-चार बार प्रैक्टिस करने के बाद आप सीख जाएंगे।

जिंदगी की खुशियों में क्यों आग लगाएंगे,
वो खूबसूरत बहुत है मगर दिल नहीं लगाएंगे,
क्योंकि मैंने सोचा कि धोखा खाने से अच्छा है
कि दोस्तों के साथ ख़ुशी से मोमोज-चटनी खाएंगे।


काश!!! भारत और चीन में युद्ध होता और
चीन वाले मोमोज फेंक कर मारते हमे और
हम उन्हें समोसा फेंक कर मारते। सोचों गरीब
जनता का कितना भला होता।


बहुत याद आती हो,
सुबह-शाम याद आती हो,
दिन-रात याद आती हो,
मेरी जान मेरी अरमान
मेरी प्यारी मोमोज और चटनी।


मोमोज शायरी

लाल तीखी चटनी के साथ उफ़्फ़
ये कातिल गरमा-गरम मोमोज़,
अमीर हो या गरीब सबके खुशियों में
शामिल गरमा-गरम मोमोज़।


मोमोज स्टेटस

मोमोज खाना तो इक बहाना है,
तुम्हें दिल की बात आज बताना है.


लड़कियों से अगर तुम दोस्ती करोगे,
तो मोमोज खाने का बिल तुम भरोगे।


क्या याद तुझे मेरी आती है,
जब तू मेरे बगैर मोमोज खाती है.


इस फ़ूड को नेपाल में मोमो ( Momo ), चीन में इसे डिमसम ( Dim sum ) और तिब्बत और भूटान में मोमोज ( Momos ) के नाम से जाना जाता है. आटा ताजा और अच्छी क्वालिटी का होगा तो मोमोज अच्छे बनेंगे। इसमें भरने वाली सामग्री के साथ बारीक अदरक और लहसुन काटकर डालना चाहिए। इससे स्वाद काफी बढ़िया होता है.

Momos Shayari in Hindi

जिंदगी में करो जितनी ख्वाहिश
चीजें उतनी नहीं मिलती है,
अगर मिल जाये अच्छा मोमोज़
तो फिर अच्छी चटनी नहीं मिलती है.


Momos Status in Hindi

ऐ बेवफा तेरा शहर छोड़ कर जा रहा हूँ,
आखिरी बार इस शहर का मोमोज खा रहा हूँ.


रूठी हुई पत्नी इस तरह मनाना चाहिए,
बढ़ियाँ मोमोज और चटनी खिलाना चाहिए।


अक्सर जब शाम को ऑफिस से निकलते है तो भूख बड़ी अच्छी लगी होती है. उस वक़्त कुछ खाने का दिल करता है तो मोमोज़ सबसे पहले दिमाग में आता है. ज्यादातर लोग स्टीम्ड वेज मोमोस ( Steamed Veg Momos ) खाना पसंद करते है. अगर मैं भी बाहर कुछ खाने की सोचता हूँ तो मोमोज़ मेरी पहली पसंद है क्योंकि इसमें तेल और मसाला नहीं होता है. ज्यादातर लोग मोमोज़ इसलिए भी पसंद करते है क्योंकि यह सबके बजट में आता है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख Momos Lovers Shayari Status Quotes Captions Image in Hindi for Foodies जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles