स्कूल शायरी स्टेटस | School Shayari Status Quotes in Hindi

School Shayari Status Quotes Image in Hindi English Urdu – इस आर्टिकल में बेहतरीन स्कूल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

School का हिंदी में अर्थ होता है – विद्यालय या पाठशाला. पढ़ाई की शुरूआत से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई विद्यालय में की जाती है. उसके बाद कॉलेज ( College ) की पढ़ाई शुरू हो जाती है. स्कूल में आपको नियमित रूप से क्लास करना होता है और यूनिफार्म में आना होता है जबकि कॉलेज में बहुत कम लड़के इन नियम को मानते है.

स्कूल में हम अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते है, जहाँ बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. बच्चों में नैतिक गुणों का विकास होता है और अच्छे-बुरे में भेद करना सीखते है. बच्चे जितना अपने माँ-बाप से नही डरते है उससे ज्यादा स्कूल टीचर से डरते है.

अंग्रेजों के आगमन से पहले स्कूल की जगह गुरूकुल होते थे, जहाँ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे. यह गुरुकुल गुरू के घर या किसी मठ में होता था. मुगलों के आने पर मुस्लिम बच्चों को ‘मदरसों‘ में शिक्षा देने जाने लगी. अंग्रेजों के आने पर उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली में अहम बदलाव किया.

इस पोस्ट में School Shayari, Alvida School Shayari, अलविदा स्कूल शायरी, School Status, School Funny Shayari, School Quotes, School Ka Zamana Shayari, स्कूल का ज़माना शायरी, School Ki Shayari, स्कूल की शायरी, स्कूल पर शायरी, School Status in Hindi, School Ki Yaadein Shayari, स्कूल की यादें शायरी, स्कूल शायरी, स्कूल स्टेटस, School Shayari in Hindi, School Quotes in Hindi, School Shayari Image, School Shayari in English, Shayari on School Friends अदि दिए हुए है.

School Shayari in Hindi

School Shayari Image

इंसान को सबसे ज्यादा वक़्त सिखाता है,
पर इसके स्कूल में कोई कहाँ दाखिला ले पाता है.


चेहरे पर मुस्कुराहट होती है और दिल घबराता है,
ऐ दोस्त, मुझे स्कूल का पहला दिन याद आता है.


बचपन में किसी स्कूल में दाखिल नही हुए,
इसलिए जिन्दगी की दौड़ के काबिल नही हुए.


School Status in Hindi

ख़ुशी खिलौना खेलने से नही मिलती है,
ख़ुशी स्कूल के दोस्तों के साथ खेलने से मिलती है.


ऐ जिन्दगी!!! अगर मेरा बचपन लौटाना,
तो ध्यान रखना कि स्कूल न जाना पड़े.


जिन्दगी के खूबसूरत पल स्कूल में गुजरा,
अब तो बस किसी तरह से कर रहे है गुजारा.


अलविदा स्कूल शायरी

Alvida School Shayari in Hindi – जब स्कूल को अलविदा कहते है तो स्कूल के दोस्त, टीचर, क्यारियों में लगे फूल, दिल में बसी कोई हसीन सूरत सबसे दूर होने का दुःख होता है. और दूसरी तरह कॉलेज में जाने की ख़ुशी भी होती है. महसूस होता है जैसे आजाद हो गये. लेकिन आजाद तब तक होते है जब तक स्कूल में होते है. स्कूल को अलविदा कहते ही घर वालों की उम्मीदें बढ़ने लगती है.

Alvida School Shayari Image

दिल के अजीज दोस्तों से जुदा हो गये,
आज हम अपने स्कूल से विदा हो गये.


मेरा दिल मेरी जान है तुझ पर फ़िदा,
ऐ स्कूल, अलविदा अलविदा अलविदा.


स्कूल को अलविदा कहने से पहले
दोस्तों को यह बताना चाहता है,
यह आखिरी दिन सिर्फ
अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहता हूँ.


School Shayari

School Shayari Image in Hindi

जीवन के सब दुःख-दर्द भूल जाते है,
चल फिर से बचपन वाले स्कूल जाते है.


स्कूल में बसते का बोझ बच्चों को उठाने दो,
वर्ना जिन्दगी में जिम्मेदारियों का बोझ नही उठेगा.


स्कूल वाला सुकून जिन्दगी में दुबारा नही मिलेगा,
स्कूल के दोस्तों जैसा जीवन में कोई प्यारा नही मिलेगा.


Alvida School Shayari

Dil Ke Ajeej Doston Se Juda Ho Gaye,
Aaj Hum Apne School Se Vida Ho Gaye.


Mera Dil Meri Jaan Hai Tujh Par Fida,
Ae School, Alvida Alvida Alvida.


School Ko Alvida Kahne Se Pahle
Doston Ko Yah Bataana Chahta Hoon,
Yah Aakhiri Din Sirf
Apne Doston Ke Sath Bitaana Chahta Hoon.


School Quotes in Hindi

स्कूल में पहले सिखाया जाता है
फिर परीक्षा ली जाती है,
जिन्दगी के स्कूल में पहले परीक्षा ली जाती है
फिर इंसान खुद सीख जाता है.


जब जिन्दगी ने परेशान किया तब समझ में आया,
स्कूल में पढ़ाई करनी चाहिए, टीचर को परेशान नही.


स्कूल का ज़माना शायरी

School Ka Zamana Shayari in Hindi – स्कूल के जमाने में कोई पढ़ाई करता है तो कोई शैतानी करता है. तो कोई इश्क़ फरमाता है. हमारे जिन्दगी की कहानी स्कूल का जमाना ही तय कर देता है कि आगे चलकर हम क्या करेंगे. बहुत कम बच्चे होते है जिन्हें जिन्दगी में आने वाली जिम्मेदारियो का एहसास होता है. बड़े होने पर जब कभी स्कूल के दोस्त मिलते है तो हम कुछ पल के लिए स्कूल की खूबसूरत जिन्दगी जीने का ख्वाब देख लेते है.

जब जिन्दगी में होते है व्यस्त और लगते है कमाने,
तब बहुत याद आते है बचपन और स्कूल के जमाने.


अपने स्कूल का जरूर बढ़ाना इतना मान,
कि एक दिन उसी स्कूल में बनकर जाओ मेहमान.


शब्द नही है पर कोई अफसाना लिखना चाहता हूँ,
मैं टूटे हुए सुरों में नया तराना लिखना चाहता हूँ,
गुजर गया जो बचपन स्कूल की मौज मस्ती में
यारों संग गुजरा मैं वो जमाना लिखना चाहता हूँ.


खुश हो जाता हूँ याद करके स्कूल वाला जमाना,
जिन्दगी जीने के लिए जरूरी है पैसा कमाना.


School Ka Zamana Shayari

Jab Jindagi Me Hote Hai Vyast Aur Lagte Hai Kamaane,
Tab Bahut Yaad Aate hai Bachpan Aur School Ke Jamaane.


Apne School Ka Jaroor Badhana Itna Maan,
Ki Ek Din Usi School Me Bankar Jao Mehmaan.


Khush Ho Jata Hoon Yaad Karke School Wala Jamana,
Jindagi Jeene Ke liye Jaroori Hai Paisa Kamana.


स्कूल पर शायरी

हर दिन सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती थी,
जब स्कूल में छुट्टी की घंटी बजती थी.


स्कूली किताबों के बोझ तले कहीं बचपन ना खो जाएँ,
क्या कहना है अगर पढ़ाई मनोरंजन की तरह हो जाएँ.


School Shayari in English

Insaan Ko Sabse Jyada Waqt Sikhata Hai,
Par Iske School Me Koi Kahan Dakhila Le Pata Hai.


Chehre Par Muskuraahat Hoti Hai Aur Dil Ghabrata Hai,
Ae Dost, Mujhe School Ka Pahla Din Yaad Aata Hai.


Bachpan Me Kisi School Me Dakhil Nahi Huye,
Isliye Jindagi Ki Daud Ke Kabil Nahi Huye.


School Funny Shayari

School Funny Shayari in Hindi – स्कूल में ऐसी बहुत सी घटनाएँ होती है जो बहुत ही हंसाने वाली होती है. सबसे ज्यादा हंसी तब आती है जब कोई लड़का मुर्गा बना हो और उसे जुकाम भी हुआ हो. पूरा क्लास शांत रहता है और सिर्फ उसके नाक बजने की आवाज आती है. नाक से जुकाम का पानी बाहर निकलकर जमीन पर गिरने लगता है और बच्चे हंसने लगते है.

पढ़ाई करना उतना मुश्किल नही होता है,
जितना पढ़ाई के वक़्त नींद कण्ट्रोल करना होता है.


इश्क़ के स्कूल में जबसे दाखिल हुए,
काबिल से कितनी जल्दी नाक़ाबिल हुए.


स्कूल की यादें शायरी

स्कूल छोड़कर दोस्तों के संग घूमने जाना,
याद आता है डर के साथ जिन्दगी के मौज मनाना.


स्कूल में साथ पढ़ी लड़कियां भुलाई नहीं जाती,
अगर इकतरफा इश्क़ हो तो बताई नही जाती.


स्कूल की शायरी

जो बच्चे स्कूल बंक करते है,
वो सिनेमा हाल में मिलते है.


School Status Image in Hindi

हसीन लड़कियों की अदा से खुद को बचाते कैसे,
खेलने की उम्र में, पढ़ाई में मन लगाते कैसे.


School Ki Shayari

पढ़ाई के समय मोहब्बत के रोग से बचाया जाएँ,
स्कूल की क्लास में यह एक विषय पढ़ाया जाएँ,
अगर प्रेम हो जाएं तो कैसे खुद को बचाया जाएँ,
इश्क़ से बचाव का ज्ञान बच्चों को सिखाया जाएँ.


सदा आपके साथ है गुरूजी का आशीष,
अगर स्कूल का जमा है पूरा फीस.


School Status

स्कूल में टीचर की समझाई बातों का मजाक उड़ाते थे,
आज लोग हमारा और हमारे पढ़ाई का मजाक उड़ाते है.


जो स्कूल में मेहनत करना सीख जाते है,
वो जिंदगी की हारी हुई बाजी भी जीत जाते है.


School Ki Yaadein Shayari

पलट कर देखा ही नहीं जब उसने लौटाई किताब,
शादी हो चुकी थी, जब किताब में देखा सूखा गुलाब.


अक्सर उन्हीं की सबसे ज्यादा आती है याद,
जो स्कूल करते रहते थे विवाद पर विवाद.


स्कूल के आखिरी दिन हम मिलने के किये थे वादे,
कुछ तस्वीरों में कैद होकर रह गई सबकी यादे.


स्कूल शायरी

सचमुच बाप का दिल पत्थर का होता है,
स्कूल में छोड़ देते है, बच्चा कितना भी रोता है.


स्कूल में समझदारी का अभाव होता है,
लड़ाई झगड़ा करना बच्चों का स्वभाव होता है.


जिन्दगी में बड़ा दर्द देता है
समझदारियों का यह बोझ,
दिल कहता है टांग लूँ वही बस्ता और
स्कूल में पढ़ने निकल जाऊं हर रोज.


स्कूल स्टेटस

स्कूल हर बच्चे को उतना ही पढ़ाता है,
जितना वह बच्चा पढ़ना चाहता है.


ना अनपढ़ रहा, ना काबिल हुआ
बेवजह ऐ जिन्दगी तेरे स्कूल में दाखिल हुआ.


पढ़ने की उम्र में स्कूल जाने से डरते है,
कमाने की उम्र में स्कूल जाने को तरसते है.


School Thoughts in Hindi

जिन्दगी के स्कूल में अगर
जीवन के ब्लैकबोर्ड पर
किस्मत की चाक से ईश्वर ने
दुःख लिख दिया हो तो
उसे अपने मेहनत के डस्टर
से मिटाने का प्रयत्न
जीवन पर्यन्त करते रहना चाहिए.


School Shayari Image

फूल, खुश्बू, खत, गुलाब और ख़्वाबों को,
सम्भाल कर रक्खा है स्कूल की किताबों को.


स्कूल में जो समय की कीमत समझ पाता है,
जिन्दगी में उस इंसान का कीमत बढ़ जाता है.


Shayari on School Friends

Shayari on School Friends in Hindi – स्कूल में दोस्तों की वजह से ही सबका दिल लगता है. पढ़ाई के तनाव भरे माहौल में दोस्त ही होते है जो हंसी मजाक करके मन और दिमाग दोनों हल्का करते है. स्कूल समय में हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि दोस्त अच्छे हो. क्योंकि अच्छे दोस्त बनाने से अच्छी आदतें सीखते है. जो एक इंसान को जीवन में सफल बनाते है.

स्कूल समय में बड़ी हिम्मत करके क्लास बंक करते थे और फिर कोई फिल्म देखने जाते थे. एक तरह डर लगा रहता था कि कही घर वालों को पता न चल जाएँ और दूसरी तरफ स्कूल में पता चलने का डर. इस डर भरे माहौल में फिल्म का मजा भी लेना होता था क्योंकि कई दिनों का जेब खर्च बचाकर टिकट खरीदा जाता था.

काश!!! लौटकर आ जाये फिर से वो गुजरा जमाना,
बचपन के दोस्तों का संग और वो मेरा स्कूल पुराना.


जिन्दगी जीने का कोई उसूल नही होता है,
दोस्ती सिखाने का कोई स्कूल नही होता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles