माखन शायरी स्टेटस | Makhan Shayari Status Quotes in Hindi

Makhan ( Butter ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में माखन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

माखन ( Butter ) एक दुग्ध उत्पाद है. दही को मथ कर इसे प्राप्त किया जाता है. बहुत से लोग दूध को उबालकर उसका क्रीम निकाल लेते है और उसे मथ कर मक्खन या माखन प्राप्त करते है. ग्रामीण क्षेत्रों में दही को मथ कर माखन निकालकर उसे कड़ाही में गर्म कर देते है जिससे घी प्राप्त होता है. घी का प्रयोग लोग व्रत में या खाना बनाने में करते है. यह स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही लाभदायक होता है.

ताजा माखन ( मक्खन ) ज्यादातर लोग रोटी, डबलरोटी या पराठें के साथ खाना पसंद करते है. ताजा माखन केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिलता है. माखन से शरीर को बसा और प्रोटीन मिलता है. शहर में मिलने वाला माखन थोड़ा अजीब और बासी सा लगता है. जिसने ग्रामीण क्षेत्रों का माखन खाया हो उसे शहर का बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा।

इसमें माखन शायरी, माखन स्टेटस, माखन कोट्स, Makhan Shayari, Makhan Status, Makhan Quotes, मक्खन शायरी, मक्खन स्टेटस, मक्खन कोट्स, Butter Shayari in Hindi, Butter Status in Hindi, Butter Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Makhan Shayari in Hindi

Makhan Shayari
Makhan Shayari in Hindi | माखन शायरी इन हिंदी | Makhan Chor Shayari | माखन चोर शायरी

कौन कहता कृष्ण अब माखन खाते नहीं है,
श्रद्धा, समर्पण और प्रेम से हम बुलाते नहीं है।
कुमारी कविता


मैया माखन दूर है हाथ मोरा ना जाएँ,
नन्हा सा कान्हा तेरा माखन कैसे चुराएँ,
बाल-ग्वाल सब बैरी है नाम मेरा बताएँ
मुझको भोला जान के बरबस मुख लिपटाएँ
पल्ल्व सागर


खुशियों की मटकी फूटी
मन माखन सा हो गया
कान्हा की बाँसुरी सुनी
सारा जहाँ वृंदावन सा हो गया
Neepa Tanna


Makhan Stauts in Hindi

Makhan Status
Makhan Status | Makhan Chor Status in Hindi | माखन स्टेटस | माखन चोर स्टेटस इन हिंदी

वृंदावन की गलियों में मच गया शोर,
यशोदा मैया के घर आ गयो माखन चोर.


जब कन्हैया चुराकर माखन खाते थे,
तो सभी माखन की मटकी छुपाते थे.


जो लोग घरों में माखन छुपायेंगे,
उसे खाने बाल गोपाल जरूर आएंगे।


Makhan Quotes in Hindi

Makhan Quotes in Hindi
Makhan Quotes in Hindi | माखन कोट्स इन हिंदी | माखन चोर कोट्स | Makhan Chor Quotes

मैय्या कहे माखन चोर,
गोपियाँ कहें कन्हाई,
हर नाम पुकारा मैंने
पर अभी दरश नहीं पाई.


मैं इस दौर की तरक्की से
बड़ा ही लज्जित हूँ क्योंकि
हमारे देश के कृष्ण-कन्हैया
अब शुद्ध माखन नहीं पाते है.


मैं श्री कृष्णा का भक्त हूँ,
मुझे भी माखन बड़ा पसंद है,
लेकिन दुःख एक ही बात का है
शुद्ध माखन हर जगह मिलता नहीं है.


माखन शायरी

मुख्य रूप से ज्यादातर लोग गाय या भैस की दूध या दही से बना माखन ( मक्खन ) खाना पसंद करते है। लेकिन भेड़, बकरी, याक और अन्य स्तनधारियों के दूध से भी माखन बनाया जाता है. बाजार में बिकने वाले माखन को सुरक्षित रखने के लिए संरक्षक ( Preservatives ) का उपयोग किया जाता है. जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

अगर आप खाने में माखन का प्रयोग करते है तो आपको शारीरिक परिश्रम भी करना चाहिए। मेहनत न करने से मोटापा बढ़ सकता है जो कि कई रोगों का कारण बन जाता है.

माखन शायरी
माखन शायरी | Makhan Shayari

जन्माष्टमी के दिन बच्चों को
सब लोग कृष्णा बनाते है,
लेकिन माँ को पता ही नहीं
दही से माखन कैसे निकालते है.


नन्द के लाल अब बड़ा सताने लगे है,
माखन खिलाओ तो नखरे निखाने लगे है.


माखन स्टेटस

कृष्ण कन्हैया जब माखन चुराकर खाते है,
मत पूछो कितन सुंदर लगते है जब वो मुस्कुराते है.


हाथ में माखन धुल भरा तन,
घुटरन चलत मेरो मनमोहन।


Butter Shayari in Hindi

Butter Shayari in Hindi
Butter Shayari in Hindi | बटर शायरी इन हिंदी

मन-हांडी में जो दिखे
माखन जैसी प्रीत
झट से उसे चुराय लो
ये कान्हा की रीत…


कैसी मटकी, कैसा माखन, कैसा नरम बिछौना माँ
जल्दी से आकर खाना दे दे तेरा कान्हा है भूखा माँ.


मक्खन शायरी

दही-मक्खन की हांडी
यशोदा मैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार।


वो मन-मोहन माखन चोर है,
सिर पर लगाता वो पंख-मोर है,
रूप-रंग से थोड़ा साँवला है
पर सबके दुखो को हरने वाला है.


Butter Status in Hindi

बंसी बजाकर जिसने पूरी दुनिया को नचाया,
खुशियाँ मनाओ कान्हा का जन्मदिन है आया.
हैप्पी जन्माष्टमी


हाथ में माखन ले घुटनो से जब गोपाल चले,
समस्त देवता उनकी बाल लीला देखने लगे.
हैप्पी जन्माष्टमी


Butter Quotes in Hindi

कान्हा कुछ माखन खायें
कुछ मुंह में लिपटाये,
जिनकी सुरतिया देखकर
वृन्दावासी धन्य हो जाये।


बड़े शरारती, बड़े नटखट है
अपने सुंदर कान्हा,
सिर्फ माखन नहीं चुराते
मटकी भी फोड़ आते है कान्हा।


Matki Fod Shayari in Hindi

माखन की मटकी फोड़ दियो कान्हा ने,
रूठो ऐसो, सबका मन मोह लियो कान्हा ने.


काश !!! आज भी कान्हा चुपके से आते,
सारी माखन की मटकी फोड़ के जाते।


Krishna Makhan Shayari

उस माखन के भी भाग्य जाग जाते है,
जिसे स्वयं भगवान श्रीकृष्णा खाते है.


हमारे छोटे से कान्हा पर
क्या-क्या इल्जाम लगाए है,
खाया सबने माखन पर
श्रीकृष्ण ही माखनचोर कहलाए है.


14-15 ग्राम मक्खन में Energy – 101.8 kcal, Carbohydrates – 0.01 g, Sugars – 0.01 g,
Fat – 11.5 g, Protein – 0.1 g, Vitamin A equiv. – 97.1 μg, Vitamin A – 355 IU, Vitamin B12 – 0.024 μg, Vitamin E – 0.33 mg, Vitamin K – 0.99 μg, Cholesterol – 30.5 mg आदि तत्व पाये जाते है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles