तुलसी शायरी स्टेटस | Tulsi Shayari Status in Hindi

Tulsi Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में तुलसी पर शायरी स्टेटस दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े. तुलसी का पौधा गुणकारी, अनेक कष्ट हारी और हिन्दू धर्म में पूजनीय है.

प्राचीन काल से ही भारत में तुलसी के पौधे की पूजा होती है. तुलसी के पौधे को माँ माना जाता है. इस पर बहुत से लोग प्रश्न उठाते है और इसे अंधविश्वास भी कहते है जो कि असत्य है. यदि तुलसी के पत्ते के गुण के बारे में जानकार आप को आश्चर्य होगा. इस पौधे से कई तरह की दवा और औषधि बनाई जाती है.

Tulsi Shayari

हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग समान है.


मैं तुलसी तेरे आँगन की,
मैं कोई नही तेरे साजन की.


Tulsi Status in Hindi

हम अपनी आँगन की तुलसी को सम्भाल नहीं पायें,
इसलिए शायद हमारे बच्चे क्रिसमस ट्री के दिवाने होते जा रहे है.


तुलसी कई रोगों का करती नाश है,
जो समझता है उसी को इस पर विश्वास है.


अपने घर के आँगन में भी जरा ख्याल रक्खा करो,
हर नागफन्नी ने तुलसी सा मुखौटा लगा रखा है.


Tulsi Shayari in Hindi

जब दुनिया को सभ्यता का भी नहीं पता था,
तब हमारा देश संस्कारों की तुलसी से आँगन सजा रहा था.


देवी के पराक्रम के आगे
हर दैत्य शक्ति हारी है,
साँवरे के छप्पन भोग पर भी
एक तुलसी ही भारी है.


किन आँखों से रोये, किन होठों से मुस्काएं,
शब्द तेरे ऐसे लगे, आत्मा छिल-छिल जाएं,
सांझ सवेरे सूरज चंदा रोज मुझे समझाएं,
तू आँगन की तुलसी जैसी, फिर क्यों खुद को तड़पाएं.


Tulsi Status

तुलसी माँ जैसी है प्यारी,
तुलसी बहुविधि है गुणकारी.


बिगड़ी जन्म अनेक की, सुधरै अब ही आज।
होय राम को नामजप,तुलसी तज कुसमाज।।


बस इतनी बात पर माँ शहर आने को नहीं राजी,
अगर वो गाँव छोड़ेगी, तो तुलसी सूख जायेगी.


जिन पेड़ों में कोई गुण नही उसे लाइट से सजाते है,
ऐसे लोग ही तुलसी के पौधे को आँगन से हटाते है.


तुलसी शायरी

तुलसी पूजे मिले निरोगी काया,
आज तक कोई समझ न पाया प्रभु की माया.


कहने को दुनिया में रिश्तें हजारों है लेकिन
माँ के सिवा बच्चों की बलाएँ कौन लेता है,
हरी-भरी क्यारी ही सबको अच्छी लगती है,
सूख चुकी तुलसी में यहाँ पानी कौन देता है.


बाबुल से शायद अपने वो
इतना प्यार करती है,
कि मेरे आँगन की तुलसी
आज भी उसके आने का इंतज़ार करती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles