गुल्लक शायरी स्टेटस | Piggy Bank Shayari Status Quotes in Hindi

Piggy Bank ( Gullak ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल गुल्लक शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

गुल्लक जिसे अंग्रेजी में “Piggy Bank” कहा जाता है. गुल्लक का प्रयोग बचत करने के लिए किया जाता है. पुरानी हिंदी फिल्मों में अक्सर बच्चे या महिला को दिखाया जाता था जो पैसे को बचाता/बचाती थी. अक्सर गुल्लक को मुसीबत में या बच्चों के पढ़ाई के लिए तोड़ा जाता था. फिल्मों का यह हिस्सा हकीकत की जिंदगी में भी होता था.

Piggy Bank Shayari in Hindi

Piggy Bank Shayari in Hindi
Piggy Bank Shayari in Hindi | गुल्लक पर शायरी | पिग्गी बैंक शायरी

ख्वाहिशों के गुल्ल्क में
सपनों के सिक्के है,
परेशानी से फटे नोट वो
भी जिंदगी के हिस्से है.


नहीं हो हाँथ में कुछ भी तो हिम्मत टूट जाती है।
खुशी यूँ रूठ जाती है कि पीछे छूट जाती है।
अमीरों को नहीं मालूम कि इस लाकडाउन में,
गरीबों के घरों में रक्खी गुल्लक फूट जाती है।।
चन्दन राय


दिल के गुल्ल्क को
सिर्फ प्यार से भर लो,
दुनिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है
कुछ अलग कर लो.


अपनों से बिछड़ना पड़ता है,
घर छोड़कर आगे बढ़ना पड़ता है,
गुल्ल्क में पैसा बटोरने के लिए
खुद से इक जंग लड़ना पड़ता है.


Piggy Bank Status in Hindi

Piggy Bank Status in Hindi
Piggy Bank Status in Hindi | गुल्लक स्टेटस | पिग्गी बैंक स्टेटस इन हिंदी

कुछ इस तरह मोहब्बत निभाई थी हमने,
गुल्ल्क फोड़ उसको पायल दिलाई थी हमने।


मुझे वो बचपन का गुल्ल्क लौटा दो,
इस जेब की जिम्मेदारियाँ बहुत है.


घमंड किसी का नहीं रहा टूटने से पहले
गुल्ल्क को भी लगता था सारे पैसे उसके हैं.


Piggy Bank Quotes in Hindi

Piggy Bank Quotes in Hindi
Piggy Bank Quotes in Hindi | गुल्लक पर सुविचार | पिग्गी बैंक कोट्स इन हिंदी

कुछ चीजें कमजोर की
हिफाजत में महफूज रहती है,
जैसे मिटटी के गुल्ल्क में लोहे के सिक्के…
सिर्फ भरोसा होना चाहिए।


एक गुल्ल्क है
मेरी माटी के सोंधेपन से है सराबोर
पर खाली है रूपये पैसों से
पर भरा है मैंने उसमें भीनी खुश्बू
कुछ लम्हों की रंग
कुछ रिश्तों के
आओ अपना भी रंग मिला दो.


मिटटी की होती थी
पर उसमें खुशियाँ भरी होती थीं,
जी हाँ बचपन की वो गुल्ल्क
खुशियों की गुल्ल्क होती थी.


गुल्लक शायरी

गुल्लक शायरी
गुल्लक शायरी | Gullak Shayari | Piggy Bank Shayari

कंजूस इंसान और गुल्लक एक समान होते है,
दोनों अपनी जिंदगी भर पैसे बटोरते है,
जब लगता है कि काफी पैसे इकट्ठा हो गए है
तो दोनों को बड़ी बेदर्दी से अपने ही तोड़ते है.


कई जज्बात है जब्त
खुद में ही वो दफ़्न,
कभी टूट के कभी बिखर के
वो खुशियाँ बाँटती रही
एक गुल्ल्क जैसी
शख्शियत की वो लड़की
अपनी खुशियों के लिए
चारों ओर झाँकती रही.


गुल्लक स्टेटस

गुल्लक स्टेटस
गुल्लक स्टेटस | Gullak Status | Piggy Bank Status

जिंदगी बड़ी कड़वी है इसे जरा चख लो,
खुशियों के कुछ पल जिंदगी के गुल्लक में रख लो.


कुछ ख़ुशी मेरे हिस्से में ऐसे आएं,
जैसे पुराने गुल्लक में कुछ सिक्के आएं.


मेरी गुल्लक में मेरे ही सिक्के है,
पर मेरी जिंदगी में गैरों के किस्से है.


मैंने दिल के गुल्लक में सिर्फ तुम्हें रखा है,
यकीन ना आये तो इसे तोड़कर देख लो.


गुल्लक पर सुविचार

तुझ से मिला तो ये जाना
कि दिल की गुल्लक में प्यार के
यादों को सजाना कितना मुश्किल है
मगर दिल का गुल्लक टूट जाएँ
तो उन्हें संभालना बड़ा ही मुश्किल होता है.


कुछ रिश्तें गुल्लक
की तरह होते है,
जब वे टूटते है तो
उनकी कीमत का पता चलता है.


बचत ( Saving ) एक अच्छी आदत है जिसकी कमाई कम होती है उन्हें बचत करने के लिए गुल्लक या पिग्गी बैंक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो बचत ना करने की वजह से अपनी जिंदगी में दुखी होते है. इसलिए मध्यम कमाई वाले लोगो को बचत पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों को भी बचत करना सिखाना चाहिए।

अब समय और तकनीकी बदल गई है इसलिए लोग बचत को कहीं ना कहीं निवेश कर देते है. ताकि उनका बचाया हुआ पैसा उन्हें और पैसा कमा कर दें. उदाहरण के लिए बहुत से लोग Fixed Deposit कर देते है. इससे पैसा भी बच जाता है और ठीक-ठाक ब्याज भी मिल जाता है. यह सुरक्षित होता है.

आशा करता हूँ यह लेख Piggy Bank ( Gullak ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles