Happy Teachers Day Wishes 2020 Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में शिक्षक दिवस पर शुभ सन्देश दिए हुए है. इन्हें आप अपने गुरु को भेज सकते है जिन्होंने आपके जीवन को बदलने में अहम योगदान दिया है.
शिक्षक और शिक्षा ( Education ) के बिना जीवन की कल्पना बड़ी भयानक सी लगती है. ज्ञान या शिक्षा वह सूर्य है जो हमारे अंदर के अन्धकार को मिटा देता है. इस सूर्य को चमकने के लिए गुरू ( Teacher ) के कृपा की आवश्यकता होती है. मुझे हर इंसान में एक गुरू नजर आता है क्योंकि हर इंसान किसी ना किसी को कुछ ना कुछ जरूर सिखाता है.
उन शिक्षक और गुरूओ को मेरा विशेष नमन है जिन्होंने किसी के जीवन को अपनी शिक्षा के द्वारा प्रकाशमान कर दिया है. अब तो शिक्षा का व्यवसायीकरण हो चूका है. एक समय था जब गुरू योग्य शिष्य को मुफ़्त में शिक्षा देते थे. आज भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो बहुत कम या कोई पैसा लिए बिना पढ़ाते होंगे. ऐसे महान लोगो और गुरुओ को मेरा नमन है.
सरकारी स्कूल ( Government School ) और सरकारी शिक्षको की हालत बड़ी ही खराब है. सरकार इन्हें अच्छा ख़ासा पैसा देती है फिर भी ये अच्छी तरह पढ़ाने से कतराते है. मगर कुछ सरकारी स्कूल में इतनी अच्छी पढ़ाई होती है कि समाचार ( News ) में उनके बारें में सुनकर दिल खुश हो जाता है. शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) पर सभी सरकारी स्कूल के टीचर बच्चों के भविष्य को सँवारने का प्रण ले.
Teachers Day Wishes in Hindi

मेरे तन का रोम-रोम कर्जदार है,
गुरू जी आपको मेरा विनम्र प्रणाम है.
हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Wishes Image in Hindi

ज्ञान रुपी खजाना गुरू कृपा से मिल जाता है,
गुरूऋण से कहाँ कोई इंसान मुक्त हो पाता है.
Happy Teachers Day
Teachers Day Wishes in Hindi for Mother

माँ से ही यह जीवन शुरू होता है,
माँ से बड़ा कोई और गुरू नही होता है.
Happy Teachers Day Maa
Teachers Day Wishes in Hindi for Wife

पत्नी और गुरू में एक समानता होती है,
लेट होने पर दोनों को जवाब देना पड़ता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –