सरकारी नौकरी आज के समय में भी युवाओं की पहली प्राथमिकता बनी है लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शक नहीं मिल पाने के कारण वे इस से वंचित रह जाते है उन्हें ये समझ में नहीं आता कि आखिर विशेष क्षेत्र की तैयारी कैसे करें तो आइये आज हम आप को रेलवे की तैयारी सम्बंधित जानकारी से अवगत कराते हैं.
रेलवे भर्ती की तैयारी के लिए निम्नलिखित बातों की जानकारियां अति महत्व पूर्ण होती हैं-
परीक्षा से सम्बंधित विषय के बारे में जानकारी
तैयारी करने से पहले हमें परीक्षा से सम्बंधित विषयों के बारे में जानकारी का होना अति आवश्यक होता है जिससे हम उन्ही विषयों पर खुद को फोकस करें जो परीक्षा में पूछे जाने है अनावश्य विषयों को पढ़ कर अपना बहुमूल्य समय नष्ट ना करें.
रेलवे की तैयारी के लिए हमे केवल निम्नलिख्ति विषयों पर खुद को फोकस करें.
- जनरल अवेयरनेस.
- अरिथमेटिक (अंकगणित).
- टेक्निकल एबिलिटी.
- रीजनिंग.
केवल उपर्युक्त विषयों से सम्बंधित अच्छी जानकारी हमे रेलवे में एक अच्छा अवसर उपलब्ध करा सकता है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी) की परीक्षा ऑनलाइन
रेलवे ने अब अपनी परीक्षा को ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है जिससे परीक्षा परिणाम समय से घोषित होने तथा पेपर लीक होने का जो खतरा बना रहता था वह अब बिलकुल नहीं रहेगा.ऑनलाइन परीक्षा को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
रेलवे भर्ती बोर्ड का परीक्षा पैटर्न
- प्रश्न पत्र बहुविकल्पी होंगे.
- पदों के लिए आवश्यक शिक्षा के मानक के अनुरूप प्रश्न निर्धारित किये जायेंगे.
- परीक्षा में प्रश्न कई विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार का भी हो सकता है.
- प्रश्नों में सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों संबंधित प्रश्न पूछें जायेंगे.
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 90 मिनट का समय दिया जायेगा और इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होंगे.
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रमुख बातों पर फोकस करना ज़रूरी होता है
- किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आत्मविश्वास का होना ज़रूरी होता है, आत्मविश्वास ही सफल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- तैयारी के दौरान कमजोर विषयों पर ज्यादा से ज्यादा समय खर्च करने चाहिए जबकि परीक्षा में बिलकुल इसके विपरीत यानि कमजोर विषय को सबसे अंतिम समय के लिए छोड़ देने चाहिए जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बीच में ना डगमगा जाए.
- अनावश्यक बातें ना पढ़ कर सिलेबस से सम्बंधित विषयों पर ज्यादा जोर दें.
- परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए पूर्व के परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का हल करना तैयारी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- पिछले वर्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्र को ज्यादा से ज्यादा हल करने की कोशिश करें.
- जो विद्यार्थी पहले से तैयारी कर रहे है उनसे सलाह लेना ना भूलें.
- अगर आप फाइनेंसियल मजबूत है तो अच्छे संस्थान में प्रवेश भी ले सकते हैं.
- इन्टरनेट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों को इकठ्ठा कर सकते हैं.
- लगातार लंबे समय तक पढ़ने के कारण आप दिमागी रूप से थक जाते है जिससे कुछ समय के बात आप कोई भी बात ठीक ढंग से मेमोराईज नहीं कर पाते है इसलिए थोड़े-थोड़े अंतराल पर ब्रेक लें.
- न्यूज़ पेपर, मैगज़ीन आदि पढ़ने की आदत डालें.
- परीक्षा से पहले परिणाम के बारे में ना सोचें इससे मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न होते है जो परीक्षा हाल में आप के ऊपर बुरा प्रभाव छोड़ सकते है इसलिए बिना परिणाम के बारे में सोचे मेहनत करते जाएँ.
हम आप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.