अहंकार शायरी | Ahankar Shayari Status in Hindi

Ahankar Shayari Status Image in Hindi for Whatsapp Status and Facebook – इस आर्टिकल में अहंकार शायरी और अहंकार स्टेटस दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें ताकि लोग अहंकार करने से बचें.

अहंकार एक ऐसी बीमारी जो इंसान को विनाश के तरफ ले जाती है, और उस विनाश का तनिक भी आभास नही होता है. अहंकार व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोकता है. क्योंकि व्यक्ति आत्ममुग्ध बौना बन जाता है. अहंकार के वजह से ही रिश्तों में दरार आती है. अपने पराये लगने लगते है और चापलूस लोग प्रिय लगते है.

इंसान को अहंकार कई चीजों का होता है. जैसे जिन लोगो को पैसे का अहंकार होता है. ऐसे लोगो को या उनके पुत्रों को कोई बुरी लत लगती है और वो धन का नाश कर देते है. जिन लोगो को अपने पद का अहंकार होता है और अपने पद का दुरूपयोग करते है. ऐसे लोगो किसी गलत कार्य में पकड़े जाने पर पद से हटा दिए जाते है. जिन लोगो को अपनी शिक्षा और ज्ञान पर अहंकार होता है, ऐसे लोगो के पुत्र मूर्ख या मानसिक रोगी होते है.

इंसान सादा जीवन उच्च बिचार रखकर जीवनयापन करना चाहिए. अहंकार इंसान के धन, वैभव, प्रसिद्धी, ज्ञान सबकुछ नष्ट कर देता है. इसलिए अच्छे व्यक्तियों की संगत करें. अच्छी किताबें और ब्लॉग पढ़ें. जब किसी की बाते आपको बहुत कड़वी लगे तो अहंकार में आकर उत्तर देने से पहले सौ बार सोचे. क्या वह सच बोल रहा है? अहंकार में इंसान अपने बारें में सिर्फ अच्छा अच्छा सुनना चाहता है.

Ahankar Shayari

Ahankar Shayari
Ahankar Shayari | Ahankar Shayari Image

जिसपर अहंकार का साया होता है,
उसके लिए अपना भी पराया होता है.


अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है,
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है.


अहंकार में इंसान को हकीकत दिखाई नही देता है,
कितना भी जोर से बोला जाएँ तो सच सुनाई नही देता है.


Ahankar Status

Ahankar Status
Ahankar Status | Ahankar Status Image

इस दुनिया में जो जितना बड़ा अहंकारी है,
यह समझ लो वह उतना ही बड़ा भिखारी है.


अहंकारी व्यक्ति की बाते और बोलने का तरीका
अपने प्रिय जनों को बड़ा ही कष्ट देता है.


अहंकार इंसान के सिर पर हावी होता है,
जिसके दबाव से इंसान का कद छोटा हो जाता है.


Ahankar Shayari in English

Jispar Ahankar Ka Saya Hota Hai,
Uske Liye Apna Bhi Paraaya Hota Hai.


Ahankar Me Hee Insan Sab Kuchh Khota Hai,
Bewajah Kismat Ko Dosh Dekar Rota Hai.


Ahankar Me Insan Ko Hakeekat Dikhai Nahi Deta Hai,
Kitna Bhi Jor Se Bola Jayen To Sach Sunai Nahi Deta Hai.


अहंकार शायरी

Ahankar Shayari in Hindi
Ahankar Shayari in Hindi | Ahankar Shayari Image in Hindi

इस दुनिया में कुछ ऐसा हो चमत्कार,
हर इन्सान के हृदय से मिट जाएँ अहंकार.


अहंकार प्रेम को नष्ट करता है,
फिर भी इंसान अहंकार करता है.


Ahankar Status in Hindi

अहंकार और पेट जब दोनों बढ़ जाते है,
तो इंसान चाह कर भी किसी को गले नही लगा सकता.


अहंकारी व्यक्ति अपनी गलती को
कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है.


Ahankar Shayari in Hindi

Shayari on Ahankar in Hindi
Shayari on Ahankar in Hindi | Shayari on Ahankar Image in Hindi

जलती लकड़ी देखकर मन में आया विचार,
तन की होनी यही गति फिर कैसा अहंकार.


अहंकार ना करें हुजूर,
चाहे जाने में हो या अंजाने में.


Ahankar Status in English

Jalti Lakadi Dekhkar Man Me Aaya Vichar,
Tan Ki Honi Yahi Gati Fir Kaisa Ahankar.


Ahankar Na Karen Hujoor,
Chahe Jaane Me Ho Ya Anjaane Me.


Ahankar Prem Ko Nasht Karta Hai,
Fir Bhi Insan Ahankar Karta Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles