Hindu Nav Varsh Shayari Status Quotes Wishes Message SMS Image in Hindi – इस आर्टिकल में हिन्दू नव वर्ष शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.
हिन्दू नव वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष से प्रारम्भ होता है. भारतीय नव वर्ष प्रायः 21 मार्च से 21 अप्रैल के बीच पड़ता है. इस समय ना तो अधिक ठंड पड़ती है और ना तो अधिक गर्मी पड़ती है. यह समय पूरे वर्ष का सबसे अच्छा समय होता है. इसी दिन से नवरात्रि भी प्रारम्भ हो जाती है. बहुत लोग 9 दिन का व्रत रखते है तो कुछ लोग पहले और नौवे दिन व्रत रखते है.
हिन्दू नव वर्ष के आस-पास पेड़ो में फल-फूल लगने लगते है. फसल लगभग पकने वाली होती है. किसानों (धरती पुत्रों) का मन हर्षित और खुश होता है. प्रकृति में बदलाव आने के साथ-साथ मनुष्य की प्रकृति में भी बदलाव आता है. भोजन करने की इच्छा कम होने लगती है. ज्यादा से ज्यादा पानी और फल खाने की इच्छा होती है. इस मौसम में योग और व्यायाम आपके शरीर को स्वस्थ्य बनाता है. सुबह सूर्य की किरणे शरीर को शक्ति देती है. पशु-पक्षी और अन्य कई प्रकार के जीवों के लिए खाने को पर्याप्त भोजन मिलता है. हिन्दू नव वर्ष पर सभी जीव प्रशन्न होते है.
हिन्दू नव वर्ष के साथ ही नवरात्रि प्रारम्भ हो जाती है, जो लोगो को भोजन कम करने का संदेश देती है. इस समय ज्यादा भोजन करने पर शरीर भारी लगने लगती है. कई बार तबियत भी खराब हो जाती है. हिन्दू धर्म विज्ञान से जुड़ा हुआ है. हिन्दू धर्म में और भी कई पर्व आते है जो हमारे स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में मद्त करते है. उदाहरण के लिए “सतुआन” इसमें जौ और चने का सत्तू गुण के रस के साथ खाते है. साथ में आम की चटनी भी खाते है. इससे पेट को ठंड मिलती है. गुड़ का रस खाने से होमोग्लोबिन बढ़ता है. कच्चा आम खाने से लू नहीं लगता है.
हिन्दू नव वर्ष शायरी

प्रेम से करते है नव वर्ष का आगाज,
हर हृदय में बढे ज्ञान रुपी प्रकाश,
घर में खुशिया आये, बढ़े मन का विश्वास,
आओ मनाये फिर हिन्दू नव वर्ष एक साथ.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
आपके सारे सपने पूरे हो,
घर खुशिया आएं,
हिन्दू नव वर्ष की
आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
सोचा किसी अपने को याद करें,
सोचा किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दू नव वर्ष स्टेटस

देखो ये धरती भी कितनी खुशहाल है,
देखो आ गया हिन्दुओं का नया साल है.
सूरज निकलता है पूरब की ओर से,
हिन्दू नव वर्ष मुबारक हो आपको मेरी ओर से.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
हिन्दू नव वर्ष मनाते है हम अपने देश में,
जहाँ खुशियाँ मिलती है परियों के वेश में.
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों का अनमोल उपहार लाया है नववर्ष.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
Hindu Nav Varsh Quotes in Hindi
हिन्दू नव वर्ष आये बनकर उजाला,
खुल जाएँ आपके किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ देता है, आपका चाहने वाला.
हिन्दू नव वर्ष 2078
हिन्दू नव वर्ष पर हो ऐसा धमाल,
धन-धान्य से सबका घर हो जाएँ मालामाल,
चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे
मुबारक हो आपको यह नया साल.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी यही ख्वाहिश है,
मुझे यही वरदान मिले,
हर जनम में मुझे
मेरा हिन्दुस्तान मिले.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Hindu Nav Varsh Wishes in Hindi
विक्रम संबत 2078
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
पर आपको हिन्दू
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की
कामना करते है
सुख-शांति और समृद्धि की
मंगल कामनाओ के साथ
आपको और आपके परिजनों
को हिन्दू नव वर्ष की बधाई
एवं ढेर सारी शुभकामनाएं.
Hindu Nav Varsh Shayari in Hindi

नव मन नव तन नव जीवन ले
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए
नव आशा का हर्ष मनाओ.
हिन्दू नव वर्ष की मंगल शुभकामनाएं
कदम-कदम पर फूल खिले,
आपको खुशियाँ इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुःख का सामना,
करते है हम दिल से यही कामना.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
Hindu Nav Varsh Status in Hindi

हिन्दू नव वर्ष को इतना खूबसूरत बना देना,
हे भगवान, हर हृदय में उमंग और उत्साह जगा देना.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
जो समझे जीव-जंतु और प्रकृति की भाषा,
उसी से हिन्दू नव वर्ष मनाने की रखो आशा.
Hindu Nav Varsh Funny Shayari
भगवान करे यह नव वर्ष आपको रास आये,
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आये,
अगले वर्ष तक ना रहे आप कुंवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आये.
हिन्दू नव वर्ष पर यही है शुभकामनाएं
Hindu Nav Varsh Shayari
हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर हर व्यक्ति को अपने हृदय में नई उम्मीद, नई आशा, नये सपने, नये संकल्प, नये विचार, नये उत्साह के बीज को रोपना चाहिए। ताकि खुशियों की फसल पूरे वर्ष काटी जा सके. नव वर्ष तभी आपके जीवन में बदलाव लाएगा जब आप अपने विचारो और संकल्पों में बदलाव लाएंगे। हिन्दू नव वर्ष पर अपने अंदर की बुराई क्रोध, घृणा, ईर्ष्या, लालच, आलस्य आदि शत्रुओ को पराजित करने का प्रयास करें। आपको जीवनम में आगे बढ़ने से रोकती है.
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आप को हिन्दू नव वर्ष मुबारक हो
ढेर सारी मंगल शुभकामनाओ के साथ.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
दस्तक दी किसने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो सदा आप इतनी दुआ लाया हूँ,
आपके लिए “हिन्दू नव वर्ष” की
शुभ और मंगल कामना लाया हूँ.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
हिन्दू नव वर्ष स्टेटस इन हिंदी

अपने हृदय में श्री राम को बसाते है,
हम हिन्दू नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते है.
सबको मिले उन्नति की नई-नई राह,
हिन्दू नव वर्ष पर यही है छोटी-सी मेरी चाह.
भूली हुई विरासत को बतलाता हूँ,
मिलकर मैं हिन्दू नव वर्ष मनाता हूँ.
Hindu Nav Varsh Message in Hindi
आओ मिलकर हम नव वर्ष मनाएं,
घर-घर जाकर खुशियों के दीप जलाएं,
पूरी दुनिया में छाया तिमिर भगाएं,
हिन्दू परम्परा को दिव्य बनाकर
सम्पूर्ण विश्व में इसको फैलाएं।
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
जब भी दुःख की घड़ी आये
तो डट कर करना सामना,
समस्त देशवासियों को
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना.
Hindu Nav Varsh SMS in Hindi
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
आपको सपरिवार हिन्दू नव वर्ष
की हार्दिक एवं मंगल शुभकामनाएं.
समस्त देशवाशियों को हिन्दू नव वर्ष
विक्रम संवत -2078 की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
यह नूतन नववर्ष आप और आपके परिवार
में खुशियाँ, उत्तम स्वास्थ्य, मंगल घड़ी,
सुख-शांति, समृद्धि लाएं। ऐसी मेरी ईश्वर
से मंगल कामना है.
हिंदी नव वर्ष की शायरी
नवरंग, नवरस, नवउल्लास और नवहर्ष हो,
नवल भाव संग, नवल आनंद का नववर्ष हो.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
इस नूतन, नवीन, पावन बेला पर
सब मिलकर आगाज करे,
रंग करके खुद को ख़ुशी के रंग में
हिन्दू नववर्ष का स्वागत आज करे.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम और शांति की हो पुकार,
ताकि खुशिया छाई रहे बनकर बहार,
दुआ दे रहा है ये दिल पहली बार
हिन्दू नव वर्ष तुमको मुबारक हो यार.
दुःख घटे ख़ुशी मिले आपको इस नव वर्ष से,
क्लेश घटे हर्ष मिले आपको इस नव वर्ष से.
हिन्दू नव वर्ष की मंगल कामना
इसे भी पढ़े –
- Motivational Quotes for New Year in Hindi | नये वर्ष पर उत्साहवर्धक विचार
- नवदुर्गा : माँ दुर्गा के नौ नाम !! Nav Durga : Nine names of Devi Durga
- Happy New Year Shayari in Hindi | नव वर्ष पर शायरी
- 50+ नव वर्ष पर नये संकल्प | New Year Resolution List
- हिन्दू औरतें मांग में सिन्दूर क्यों लगाती है? | Religious and Scientifi Importance of Sindoor in Hindi