Interesting and Amazing Facts About Wind in Hindi – इस आर्टिकल में हवा से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ दी गई है. इसे स्कूल के बच्चों और विद्यार्थियों को को जरूर पढ़ना चाहिए। इससे उनका ज्ञान बढ़ेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
आज तक किसी ने हवा को नहीं देखा है. जब पत्तियां हिलती है या हमारे शरीर में हवा लगती है. तब हम महसूस करते है कि हवा चल रही है. गर्मी में चलने वाली शीतल हवाएं मन को आनंदित कर देती है. जबकि सर्दी में यही हवाएं सिकुड़ने पर मजबूर कर देती है.
Facts About Wind in Hindi
- हवा की तीव्रता मापने के यंत्र को एनिमोमीटर ( Anemometers ) कहते है.
- हवा से ऊर्जा दोहन के लिए विंड टरबाइन ( Wind Turbine ) का प्रयोग करते है.
- कई मनोरंजक खेल में हवा की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उदाहरण के लिए पतंगबाजी ( Kite Boarding ), विंड सर्फिंग ( Wind Surfing ) और पैराग्लाइडिंग ( Paragliding ) आदि है.
- हवा की दिशा बताने वाले यंत्र को वात दिग्दर्शक ( Weather Vane ) कहते है. इसको बहुत से लोग अपने घर के उच्चतम शिखर पर लगते है. इस वास्तु सज्जा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है.
- सामन्य रूप से बह रही हवा में अचानक बदलाव आने पर गाँव के लोग मौसम का पूर्वानुमान लगा लेते है. बहुत वायु बहने की दिशा से यह अनुमान लगा लेते है कि आज बारिस होगी या नहीं।
- हवा को सांस लेते वक्त अंदर लेते है फिर उसे बाहर छोड़ते है. उसमें नाईट्रोजन 78%, आक्सीजन 21%, कार्बनडाईआक्साईड 0.03%, अन्य 0.01% गैसों की मात्रा होती है.
- ऑस्ट्रेलिया में एक चक्रवात आया था जिसमें 408 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली थी. यह अब तक की वायु की सबसे अधिकत्तम गति है. यह घटना 10 अप्रैल, 1996 ई. में हुई.
- सौरमंडल में शनि ( Saturn ) और नेपच्यून ( Neptune ) ग्रह पर सबसे तेज हवाएं चलती है.
- प्राकृतिक हवाएं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है, जबकि कृतिम हवाएं हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है.
- नौकायन जहाज, पाल की मदद से पवन शक्ति का प्रयोग करके पानी में चलता है.
- हवाओं की तीव्रता के आधार पर इन्हे हवा, आंधी, तूफ़ान आदि रूप में जाना जाता है.
इसे भी पढ़े –
- World Wind Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व पवन दिवस शायरी स्टेटस कोट्स
- पवन ऊर्जा की पूरी जानकारी | Wind Power in Hindi
- हवा महल की पूरी जानकारी | Hawa Mahal in Hindi
- वायु प्रदूषण पर नारे | Air Pollution Slogans in Hindi
- Dog Status in Hindi | Dog Quotes in Hindi