Monday ( Somvar ) Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi and English – इस आर्टिकल में सोमवार शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है.
एक सप्ताह में सात दिन होते है और सप्ताह की शुरूआत सोमवार से होती है. हर दिन विशेष और शुभ होता है, इसलिए पूरी ऊर्जा के साथ हर दिन कार्य करना चाहिए। बहुत-सी लड़कियाँ सुंदर और अच्छा वर पाने के लिए सोमवार व्रत रखती है. पारिवारिक शांति और समृद्धि के भी सोमवार को व्रत रखते है. रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को ऑफिस और स्कूल जाने में थोड़ा आलस्य आता है लेकिन यह दोनों जगह हमारे जीवन की दिशा और दशा तय करते है.
सोमवार ( Monday ) शब्द का प्रयोग करके शायरी लिखना थोड़ा कठिन है इसलिए इस लेख में उत्साह बढ़ाने वाले और प्रेरणा देने वाले शायरी मिलेंगे। ताकि उत्साहित होकर आप अपने जीवन के कार्यों को करे और सफलता का स्वाद चखे. सकारात्मक विचार ही चमत्कार करते है सिर्फ आपको खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है.
Monday Shayari in Hindi

जब कदम थक जाते है
तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते है
तो खुदा साथ देता है.
जिंदगी में चुनौतियों का इन्तजार है,
दूसरों के लिए सम्मान और प्यार है,
हर मुसीबत से लड़ने को तैयार है,
सप्ताह का पहला दिन सोमवार है.
अगर सुबह की शुरूआत
ईश्वर के नाम से हो जाएँ,
फिर तो पूरे दिन के लम्हें में
मन को आराम हो जाएँ।
Monday Status in Hindi

अगर आत्मविश्वास और हौसला बुलंद रहेगा,
तो किस्मत का दरवाजा कब तक बंद रहेगा।
तरीके बदलते रहो और कोशिश करते रहो,
पर हृदय में लक्ष्य केवल जीत का होना चाहिए।
अगर सामान खरीदते वक़्त आप कीमत देखते है,
तो आपको अभी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
सफलता कभी डिस्काउंट पर नहीं मिलती है,
उसके लिए पूरी कीमत चुकानी पड़ती है.
Monday Quotes in Hindi

बदन का थकना अच्छा है,
सोच थकी हुई नहीं होनी चाहिए,
पैरों की मोच बहुत अच्छी है
पर सोच में बुराई की मोच नहीं होनी चाहिए।
जरूरी नहीं है कि
सभी लोग आपको समझ पाएं
क्योंकि तराजू सिर्फ वजन बता
सकता है क्वालिटी नहीं।
शौक़ से निकालिए
हम में नुक्स हुजूर
आप नहीं होंगे तो
हमें तराशेगा कौन.
सोमवार शायरी

साँसों को मलंग कर के,
इरादों को पतंग कर के,
भागो सपनों के पीछे
जिगर बुलंद कर के.
आज सपना देखा है
तो कल सच में बदल जाएगा,
आज कोई समस्या है
तो कल उसका हल पाएगा,
आज हार मिल रही है
तो कल सफल भी हो जाएगा।
जो बीत गया है उसको भुलाकर देखो,
सुबह-सुबह बिन बात के मुस्कुराकर देखो,
जिंदगी की हर चुनौती आसान हो जायेगी
हृदय में तुम उम्मीद का दीया जलाकर देखो।
सोमवार स्टेटस
शादी की शहनाई का शोर गूँजने से पहले,
आपकी कामयाबी का शोर गूँजना चाहिए।
हर सुबह को बेहतरीन बनाना चाहते है,
तो आपको बुरे दिनों से लड़ना ही पड़ेगा।
परेशानी कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
साहस के सामने घुटने टेक देती है.
Somvar Shayari
देख उसे जिनके हौंसले डगमगाते है,
वे मंजिल को भुला काँटों में उलझ जाते है,
जिंदगी निगाह मंजिल पर होती है
वे काँटों पर ही चलकर मंजिल पाते है.
धन बर्बाद हो जाएँ तो
उसे दुबारा कमाया जा सकता है,
अगर समय नष्ट हो जाएँ तो
उसे दुबारा नहीं पाया जा सकता है.
Somvar Status
उम्मीद आधी जिंदगी है,
और निराशा आदि मौत है.
यकीन कीजिये ईश्वर की फैसले,
हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते है.
सच्चाई को स्वीकार करना शुरू कर देंगे,
जीवन की सारे डर धीरे-धीरे खत्म हो जायेंगे।
Attitude Monday Quotes in Hindi
अक्सर सोचा करता था
मंडे को होनी चाहिए छुट्टी,
इसलिए नौकरी छोड़कर,
कम्पनी खुद की खोल दी.
ऐ Monday, तू जल्दी आया ना कर,
अगर जल्दी आया कर तो संग में
छुट्टी भी लाया कर.
Monday Motivational Quotes in Hindi
आज के समय में सफलता का
पोशाक पहनने के लिए खुद को
हुनरमंद बनाकर दिन-रात मेहनत
करना पड़ता है.
किसी में कोई कमी दिखाई दे,
तो उससे अकेले में बात करें,
लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे
तो खुद से अकेले में बात करें।
सोमवार पर शायरी
संडे की छुट्टी का बड़ा ही गुरूर होता है,
मंडे को आलस्य का बड़ा ही सुरूर होता है.
सोमवार की सुबह खुशहाल बना लो,
हृदय में भगवान भोलेनाथ को बसा लो.
Monday Thoughts in Hindi
वही सपना अच्छा है,
जिन्हें तुम्हारी आँखों ने देखा है,
वही बात अच्छी और सच्ची है,
जिन्हें तुम सोचकर खुश हो जाते हो.
तुम्हारे लिए, तुमसे बेहतर कोई दूसरा
नहीं सोच सकता है.
सोमवार की सुबह उन लोगो को आलस्य आता है जो रविवार को बिना आराम किये मेहनत करते है, जो देर रात तक टीवी या मोबाइल देखते है, जो चिंता या किसी अन्य कारण से रात में देर से सोते है. ऐसे लोगो की सोमवार की सुबह थकान भरी और थोड़ी उदासी भरी होती है. रविवार को हर व्यक्ति को पौष्टिक आहार और प्रचुर मात्रा में नींद लेनी चाहिए ताकि सप्ताह भर ऊर्जा बनी रहे.
हर व्यक्ति के जीवन में चुनौती और कुछ समस्याएं होती है. उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। अगर आप उन्हें अनदेखा और नजरअंदाज करेंगे तो वे सफलता के मार्ग में एक बाधा की तरह नजर आएगा। सोमवार की सुबह 10 मिनट के लिए आँख मूँदकर शांत बैठ जाएँ। उसके बाद एक ऐसा कोट्स, विचार या भाव सोचे जो सकारात्मक और उत्साहवर्द्धक हो. उसे आप सबके साथ शेयर करे. ऐसा करने से आप पूरा दिन उत्साहित महसूस करेंगे।
आशा करता हूँ यह लेख Monday ( Somvar ) Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi and English आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स
- Monday Morning Shayari Status Quotes in Hindi | सोमवार सुप्रभात शायरी स्टेटस
- मंगलवार पर शायरी | Tuesday Shayari Status Quotes in Hindi
- शनिवार शायरी स्टेटस | Shanivar Saturday Shayari Status Quotes in Hindi
- Sunday Shayari Status in Hindi | इतवार शायरी | Itwar Shayari
- बॉस और ऑफिस पर बेहतरीन शायरी | Boss Shayari