समझौता शायरी स्टेटस | Settlement Shayari Status Quotes in Hindi

Settlement ( Samjhauta ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में समझौता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

जीवन में वक़्त के साथ-साथ विचारों में भी बदलाव होना जरूरी है. कई बार जिंदगी में समझौता करना पड़ता है. अगर समझौते से रिश्ता बचता है, आप जीवन में आगे बढ़ते है, किसी का भला होता है और नफरत मिटती है तो समझौता कर लेना चाहिए। हार और गलत लोगो के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए।

Settlement Shayari in Hindi

Settlement Shayari in Hindi
Settlement Shayari in Hindi | सेटलमेंट शायरी इन हिंदी

हर बार सिर्फ खुशियों का
सौदा करना पड़ा,
इसलिए ख्वाहिशों को मार दिया
जब समझौता करना पड़ा.


जीवन में दर्द से समझौता
करने में ही फायदा है,
थोड़ा वक़्त बीत जाएँ तो फर्क नहीं पड़ता
तकलीफ कम या ज्यादा है.


बिना सोचे समझे अक्सर
लोग झगड़ा कर लेते है,
जब झगड़ा से हल नहीं मिलता है
तो समझौता कर लेते है.


Settlement Status in Hindi

Settlement Status in Hindi
Settlement Status in Hindi | सेटलमेंट स्टेटस इन हिंदी

काश !! समझदार हम थोड़े कम ही होते,
जिंदगी में इतने समझौते के गम नहीं होते।


जवानी की जिद भी खूबसूरत होती है,
एक उम्र के बाद समझौता करना पड़ता है.


घर में लड़ाई करने से
अच्छा समझौता करना है.


दिल के साथ आज मैंने एक समझौता किया है,
कोई अपना ले तो अच्छा, कोई ठुकरा दे तो अच्छा।


Settlement Quotes in Hindi

Settlement Quotes in Hindi
Settlement Quotes in Hindi | सेटलमेंट कोट्स इन हिंदी

सोचता हूँ मुश्किलों से
समझौता कर लूँ लेकिन
ये उम्मीद ये हौसलें
हार मानने नहीं देते है.


जिंदगी में इश्क़ करने से
क्यों डरे, दिल ही तो टूटेगा,
जिंदगी में इतने समझौते किये है
इक और समझौता करे लेंगे।


हम दोनों अपने गुस्से को
थोड़ा आराम करने देते है,
दोनों ही गलत थे इसलिए
चलो समझौता कर लेते है.


समझौता शायरी

समझौता शायरी
समझौता शायरी | Samjhauta Shayari

समझौता नहीं करना
अपनी खुद्दारी से,
चाहे जान भी चली जाएँ
निभाएंगे दोस्ती वफादारी से.


ना जाने इस जिद का
नतीजा क्या होगा,
दिल समझौता करना नहीं चाहता,
दिल उसे भूलना भी नहीं चाहता।


समझौता नहीं करना
अब दिल के जज्बातों का,
जब दिन तन्हा गुजरा हो
तो क्या फायदा रातों का.


समझौता स्टेटस

इंसान इस तरह से समझौता कर लेते है,
महफ़िल में हँसते है, अकेले में रो लेते है.


जिंदगी कभी जिद के साथ जीते है,
तो कभी इसे समझौते के साथ जीते है.


समझौता पर अनमोल विचार

जहाँ प्रेम होता है वहाँ
समझौता करने की जरूरत नहीं पड़ती है,
जहाँ समझौता करने की जरूरत पड़ती है
वहाँ प्रेम नहीं होता है.


ख़ामोश रहकर
कौन प्यार करता है,
इकतरफा मोहब्बत सिर्फ
खुद से समझौता होता है.


समझौते की उम्र नहीं होती
ये हर उम्र में करने पड़ते है,
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए…


Settlement Shayari

समझौता हम कर सकते है,
पर शर्त बस यही रखते है,
दस्तार कभी हम दुश्मन के
कदमों में रख नहीं सकते है.


समझौता पर सुविचार

जीवन हर किसी को इतनी पढ़ाई करनी चाहिए,
ताकि कभी समझौता ना करना पड़े. कभी-कभी
समझौते में आत्मसम्मान और स्वाभिमान तक
गिरवी रख देनी पड़ती है.


जिंदगी से समझौता शायरी

समझौता नहीं करना
अपने दिल की आजादी से,
प्यार की कीमत ज्यादा है
कह दो उस शहजादी से.


सपनों से समझौता कर लूँ,
पर अपने स्वाभिमान से कैसे करूँ,
वक़्त के बदलाव को सह लूँ
पर अपनों के व्यवहार का क्या करूँ।


जिंदगी तुझे हर कदम पर
समझौता क्यों किया जाएँ,
जिंदगी शौक से जीना है मगर
शौक के लिए क्यों मर-मर के जिया जाएँ।


2 लाइन शायरी समझौता

जिंदगी में गम के आँसू पीते है,
रिश्ते तो समझौतो पर ही जीते है.


चलो आज इश्क़ का समझौता कर लेते है,
तेरे गम के बदले में अपनी खुशियाँ देते है.


जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता

हालात से समझौता
तो कायर करते है,
वीर तो वो है जो
वक़्त को भी चुनौती देते है.


कभी लड़ता हूँ,
तो कभी डरता हूँ,
जिंदगी से बार-बार
यही सवाल करता हूँ
मैं इतना मजबूर भी नहीं होता हूँ
फिर क्यों रिश्तों को बचाने के लिए
समझौता करता हूँ.


बाहर से मुस्कुराते हो बेशक
अंदर से मरने लगे हो,
सुना है आजकल तुम
दर्द से समझौता करने लगे हो.


Samjhauta Status

लड़ते-लड़ते थक गये है जज्बातों से,
चलों समझौता कर लेते है हालातों से.


बिन तेरे बहुत कुछ सीखे है,
पहले जिद करते थे… अब समझौते।


समझौता रिश्तों में और प्यार में होता है,
सपनों के साथ समझौता जिंदगी भर दुःख देता है.


Settlement Thoughts in Hindi

समझौता हम कर सकते थे,
पर दिल को मंजूर नहीं था,
समझौतों की छत के नीचे
इश्क़ मेरा महफ़ूज नहीं था.


समझौता कर लेते है कुछ लोग
मजबूरियों से परेशान होकर,
फिर यही समझौते देते लोगों को
कदम-कदम पर ठोकर।


आशा करता हूँ यह लेख Settlement ( Samjhauta ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles