Bhagwan Shiv Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में भगवान शिव शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
मैं भगवान शिव को अपना इष्ट देव मानता हूँ. क्योंकि उनसे सम्बन्धित प्रचलित कथायें मुझे बहुत प्रभावित करती है. जब समुन्द्र मंथन होता है जिसमें से विभिन्न प्रकार के अनमोल रत्न और अमोघ शक्ति निकल रहे थे. तभी विष निकलता है जिसे ग्रहण करने को कोई तैयार नही होता है. विष में इतनी शक्ति होती है कि उसे ग्रहण या धारण करना किसी के वश की बात नही थी तब Lord Shiv सहर्ष विष को ग्रहण करके. उसे अपने कंठ में धारण करते है. असीम शक्ति के स्त्रोत होते हुए भी उसका उपयोग केवल जन कल्याण के लिए करते है.
इन्हें भोले बाबा और भोले नाथ कहकर भी बुलाया जाता है. विभिन्न कथाओं में ऐसा वर्णित है कि Bhagwan Shiv बहुत जल्दी भक्तों पर प्रसन्न हो जाते है. हाथ में त्रिशूल, जटाओ में गंगा, माथे पर चन्द्रमा, गले में सर्प की माला, तन पर मृग छाला, तीसरा नेत्र और चेहरे पर मधुर सी मुस्कान ऐसे रूप को जो अपने हृदय के मन मंदिर में बसा ले. उसका जीवन ही धन्य हो जायें. भगवान शिव के क्रोध से सम्पूर्ण ब्रह्मांड डरता है क्योंकि क्रोध में ही उनका तीसरा नेत्र खुलता है जो सब कुछ विनाश करने की शक्ति रखता है.
भगवान शिव की पूजा आराधना बड़ा ही आसान है. अगर आप मंदिर में नही जा सकते है तो घर पर भी “ॐ नमः शिवाय” मन्त्र का जाप कर सकते है. भगवान प्रेम देखते है. मन के भाव देखते है. अगर मंदिर जाते है तो बेलपत्र और धतूरा चढ़ाने पर ही प्रसन्न हो जाते है. अगर आप यह सब नही करते है. आप केवल सत्य मार्ग पर चलते हुए अपने कर्म को कर रहे है. तो आप शिव की भक्ति कर रहे है. क्योंकि शिव ही तो सत्य है.
Shiv Shayari in Hindi

कंठ में विष का हलाहल रखना,
हर क्षण मानव कल्याण करना,
इस दुनिया में इतना आसान नही है
किसी का शिव समान बने रहना.
शिव सृजन भी है, शिव संहार भी है
शिव आकार भी है, शिव निरंकार भी है
शिव रूप भी है, शिव विचार भी है
शिव अदृश्य भी है, शिव साकार भी है.
विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर में फिर
बम-बम भोले की जय जयकार उठे.
Shiv Status in Hindi

शिव ही दीपक, शिव ही बाती
शिव जो नही तो सब कुछ माटी.
तुम्हे पता है – डर भी मुझसे डर जाता है,
जब नाम जुबान पर भगवान शिव का आता है.
लोग शिव को खोजते-खोजते खो जाते है,
जो उनमें खो जाते है उन्हें खोजने स्वयं शिव आते है.
Shiv Quotes in Hindi

नफ़रत को मिटाकर देख
प्रेम का समन्दर है,
ढूंढ रहे हो क्यों बाहर
शिव तो तेरे अंदर है.
भगवान शिव तो सत्य में है,
सत्य बोलो उनकी भक्ति हो जायेगी,
भगवान् शिव तो दीन-दुखियों में है,
उनकी सेवा करो, तुम्हारी शिव
पूजा हो जायेगी.
जब हार के बाद जीत के लिए प्रयास करता हूँ,
तब मुझे भगवान शिव की कृपा का एहसास होता है,
जब निराश के बाद उत्साहित होता हूँ,
तब मुझे भगवान शिव का एहसास होता है,
जब अपनों के प्रेम से सराबोर होता हूँ,
तब मुझे भगवान शिव का एहसास होता है.
भगवान शिव की बनी रहे आप छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको अपने जीवन में इतनी खुशियाँ मिले
जितनी खुशियाँ कभी किसी ने नही पाया.
Shiv Shayari 2 Line
जब-जब इस संसार ने मुझको छोड़ा,
तब भगवान शिव ने मुझसे नाता जोड़ा.
भगवान शिव का भक्त हूँ, इरादों का सख्त हूँ
उनके चरणों में रहने के लिए ठुकराया सुखो का तख्त हूँ.
जिसका ना आदि है, ना अंत है,
भगवान शिव की महिमा अनंत है.
Shiv Shayari Attitude
हृदय में शिव भक्ति और सिर पर हाथ रहे,
भले ही जीवन में धन-दौलत न मेरे पास रहे.
शिव ही स्वर्ग है, शिव ही मोक्ष है, शिव परम साध्य है,
शिव ही जीव है, शिव ही ब्रम्हा है, शिव ही आराध्य है.
जय हो भोलेनाथ की
जब तक जीवित हूँ तब तक शिव का भक्त रहूँगा,
वरना एक दिन तो ये सारी दुनिया शव बन जाती है.
Shiv Shayari in Hindi 2 Line

जिसको कण-कण में शिव दिखता है,
वह सम्पूर्ण जगत से निःस्वार्थ प्रेम करता है.
शिव सुंदर महलों में नही जाते है,
इसलिए हम अपनी कुटिया नही सजाते है.
यह तो भगवान शिव की है माया,
जो इस आत्मा को मिली है काया.
Shiv Parvati Shayari in Hindi
औघड़ हूँ अविनाशी हूँ,
धवल गिरि का वासी हूँ,
परम पवित्र अघोरी हूँ,
मैं ही शिव और गौरी हूँ.
सतित्व सती का शिव से है,
अस्तित्व शिव का सति से है.
लोगो को चाँद में अपना महबूब नजर आता है,
मेरे महबूब के सिर्फ पर ही चाँद-सितारे है.
गिरजा में ऊर्जा शिव से है,
गौरी से शिव में शक्ति है,
ये दो नही है एक है
अनुभूति सम अभिव्यक्ति है.
Shiv Shayari in English
Kanth Me Vish Ka Halahal Rakhna,
Har Kshan Manav Kalyan Karna,
Is Duniya Me Itna Aasan Nahi Hai
Kisi Ka Shiv Samaan Bane Rahna.
Shiv Srijan Bhi Hai, Shiv Sanhaar Bhi Hai
Shiv Aakar Bhi Hai, Shiv Nirankar Bhi Hai
Shiv Roop Bhi Hai, Shiv Vichaar Bhi Hai
Shiv Adrishy Bhi Hai, Shiv Sakar Bhi Hai.
Vishwa Ka Kan-Kan Shiv May Ho,
Ab Har Shakti Ka Avatar Uthe,
Jal Thal Aur Ambar Me Fir
Bam-Bam Bole Ki Jay Jaykar Uthe.
Shiv Shayari Photo

शिव बोले भण्डारी है,
हर शक्ति रूप धारी है,
वो पुरूष है, वो नारी है,
दुष्टों पर आप बहुत भारी है.
चाहता हूँ इस जीवन में सिर्फ भक्ति तेरी,
हे भगवान शिव, कभी मत छोड़ना हाथ मेरी.
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में शिव से बड़ा न कोय.
जब तक श्वास मुझ में है,
महादेव को मुझ में पायेंगे,
श्वास छूटेगी जिस पल मेरी
उस पल हम शिव में समायेंगे.
शिव शायरी
मैं शिव का तांडव जानता हूँ,
मैं असत्य पर सत्य की जीत चाहता हूँ.
मैं पूरी जिन्दगी भटकता रहा
खुद के अंदर तुझे पाया हूँ,
भूल हुई हो कोई तो क्षमा करना
भक्त बनकर द्वार तुम्हारे आया हूँ.
हृदय में शिव बसाओ तन को जाना है श्मशान,
मृत्यु जीवन का सत्य है क्यों हो रहे हो परेशान.
शिव स्टेटस
किस्मत भी जिसके चरणों की दासी है,
हम भगवान शिव के दरबार के वासी है.
महलों वाली हाथों में रेखा नही,
मगर शिव से सुन्दर कुछ देखा नही.
अमृत पीने वाले ‘देव‘ कहलाते है,
विष पीने वाले ‘महादेव‘ कहलाते है.
शिव शायरी फोटो
दुनिया ने जब-जब मुझे झुकाया है,
तब-तब शिव ने मुझे ऊपर उठाया है.
जहाँ भी तेरा घर होगा वो स्वर्ग होगा,
तेरे चरण में शरण मिले तो गर्व होगा.
शिव जी के कोट्स
संसार के कण-कण में है वो,
जीवन के क्षण-क्षण में है वो,
मैं शिव का भक्त हूँ
मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो.
शिव ही हरते है
मन के सभी विकार,
सृष्टि के संरक्षक है
हमारे भोले ओंकार.
इसे भी पढ़े –