वोट पर शायरी | Vote Shayari Status Quotes in Hindi

Vote Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन वोट शायरी और वोट स्टेटस दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

लोकतंत्र में हर एक वोट का बड़ा ही महत्व होता है. आम जनता ही मंत्री और प्रधानमन्त्री को 5 वर्षों के लिए चुनती है. वोट प्राप्त करने के लिए नेता विभिन्न प्रकार के दिमागी कसरत करते है और कई तरह के करतब भी दिखाते है.

वोट अपने आप में अमूर्त है परन्तु इसमें बहुत ज्यादा ताकत है. एक अमीर आदमी को गरीब के सामने झुका देती है. और जिसे ज्यादा वोट मिला जाए वो इतना ताकतवर हो जाता है कि पांच साल में देश का विकास करे या न करे परन्तु अपने घर का अच्छा विकास कर लेता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन वोट शायरी, वोट पर शायरी, वोट स्टेटस, Vote Shayari in Hindi, Vote Shayari, Vote Status in Hindi, Vote Quotes in Hindi, Shayari on Vote, Status on Vote, Vote Appeal Quotes in Hindi, Vote and Support Status in Hindi, Matdan Shayari in Hindi आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े.

Vote Shayari

आजकल वोट का हाल भी बेहाल हो रहा है,
आम इंसान का हक सरेआम नीलाम हो रहा है.


Vote Shayari | Vote Status | Vote Shayari in Hindi | Vote Status in Hindi | वोट शायरी

जो लालच में आकर वोट बेच देते है,
वे बेईमानों के हाथों देश बेच देते है.


मैं वोट हूँ,
मुझसे ही पक्ष है,
मुझसे ही विपक्ष है,
मैं एक नागरिक का अधिकार हूँ,
बहुमत में रहूँ तो सरकार हूँ.


Vote Shayari in Hindi

फिर आ गया चुनावी साल है,
सब वोट का बवाल है,
कुछ वादों की पोटली
कुछ आरोपों का जाल है.


सियासत को कई रंगों में ढलते देखता हूँ,
मजहब के नाम पर लोगो को जलते देखता हूँ,
यहाँ बिक जाता है हर वोट अपनी ही जरूरत को
कि हर उम्मीद को अब हाथ मलते देखता हूँ.


चुनावी दौर में वोटों के बाजार लगते है,
एक वोट के दस-दस खरीददार मिलते है.


वोट पर शायरी

सही नेता को चुनकर
इन बेईमानों का बुरा हाल करते है,
चलो आज हम अपने
वोट का इस्तेमाल करते है.


मैं नेताओं का कोट हूँ,
उनके अकाउंट का नोट हूँ,
मेरी ताकत को तुम समझते नही
इसलिए मैं सिर्फ एक वोट हूँ.


मेरे मजहब को जब चाहो,
तुम आकर नंगा कर देना,
थोड़ा और वोट चाहिए हो
तो फिर एक दंगा कर देना.
Vihaan


Vote Status in Hindi

अपना धर्म मैं निभाकर आया हूँ,
एक देशभक्त को वोट देकर आया हूँ.


Vote Shayari | Vote Status | Vote Shayari in Hindi | Vote Status in Hindi | वोट शायरी

दिलचस्पी नही कोई उन्हें गरीबो की आहों में
हम सिर्फ एक वोट है सियासत की निगाहों में.


हर मजहब ने मुझे सबसे ज्यादा चोट दिया,
पहले जाति पूछा और फिर जाकर वोट दिया.
Vihaan


वोट शायरी

साहब मैं वोट हूँ,
जिसे न मिलूँ उसके लिए चोट हूँ.
जो पैसों पर खरीदतें वोट है,
उन नेताओं के मन में खोट है.


मतदाता वोट देने जरूर जायेंगे,
कुछ लोग मजबूरियों में बिक जायेंगे,
कुछ इस तरह बेईमान नेता भी चुने जायेंगे
फिर सरकार पर दोष लगायेंगे.


Vote Quotes in Hindi

84 लाख योनियों में भटकने के बाद वोट डालने का अधिकार मिलता है, कृपया अपना वोट ईमानदार उम्मीदवार को दें.

बीमार पड़ने पर आप अपनी जाति के डॉक्टर नही खोजते. उस वक्त आप सबसे अच्छा डॉक्टर चुनते है. इसलिए नेता चुनाव योग्यता देखकर करें.

अधिकार है तुम्हारा वोट देकर सरकार बनाना, अधिकार है तुम्हारा देश के विकास पर सरकार से सवाल पूछना.

जब वोट माँगने आये थे तब दिखाई भी देता था और सुनाई भी उनको देता था. ना जाने सत्ता में आत ही वो अंधे और बहरे कैसे हो गये?

Vote Status

मेरा वोट, मेरा आधिकार है,
सियासत पर गंभीर प्रहार है.


वादें बड़े-बड़े करके विकास करना भूले है,
वोट बैंक की खातिर नये-नये नाटक खेले है..


अहंकारी सियासत को चोट देते है,
वही जीतता है जिसे गरीब वोट देते है.


वोट स्टेटस

वोट की चोट से कितने नेता बिखर गये,
जो भीगे वोट की बारिश में वो किधर गये.


चुप रहने से बेहतर है,
उनके दिल पर तुम चोट करो,
जो नेता ईमानदार हो
उसको तुम वोट करो.


काश !!! वो आ जाती वोट डालने के बहाने,
चेहरा निहार लेते फोटो मिलाने के बहाने.


Vote Appeal in Hindi

लोकतंत्र का अभिमान हूँ,
देश का स्वाभिमान हूँ,
नीली स्याही लगा के देखो
आम जनता का सम्मान हूँ.


लेना यही बस प्रण,
तुम वोट देने जाना,
बेईमानों को चुनावी रण में
तुम चोट देने जाना.


लोकतंत्र के भविष्य का निर्माण करे,
लोकतंत्र की शक्ति का ध्यान धरे,
जन-हित का जो दिल से सम्मान करे,
उसे ही अपना मतदान करे.


Vote and Support Status in Hindi

बेईमानों के कुकर्मों पर चोट कीजिये,
विदेश से भी आकर अपना वोट दीजिये.


प्रतिध्वनियों के कोलाहल में,
सारे मुद्दे फिसल गये,
वोट माँगकर जीत गये
फिर देश लूटने निकल गये.
Satyam Jha


नेताओं की चीख में खामोशी का मधुर राग है,
लोकतंत्र में ऊँगली पर ये सबसे स्वच्छ दाग है.


Vote Appeal Quotes in Hindi

देश की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर उठाना है, अपना मत देकर देशभक्ति का कर्तव्य निभाना है.

नेता अच्छा चुने. जाति, धर्म और पार्टी देखर वोट न दे. नहीं तो आपका क्षेत्र पाँच वर्ष पीछे चला जाएगा.

जो खानदानी अमीर है वो वैसे भी गरीबों की भलाई कर सकता है उसे चुनाव लड़ने की जरूरत क्या? खानदानी अमीर नही… सही नेता चुने. मतदान जरूर करें. हर वोट कीमती है.

Shayari on Vote

अबकी बार भी नेताजी का इतना सा फ़साना है,
वादों की खाली पोटली देकर वोट भर के लाना है.


खूब घोषणाएं हो रही है,
बांटे जा रहे नोट है,
खूब कद्र हो रही है गरीब की
क्योंकि पड़ने वाला वोट है.


बरसों बाद, कल वो फिर आयेंगे,
हालचाल पूछेंगे तुम्हारा,
सोच समझ कर वोट करना,
मौका आएगा ना ये दुबारा.


Vote Quotes

I want to stand by my country, but I cannot vote for war. – Jeannette Rankin

Elections aren’t just about who votes but who doesn’t vote. – Michelle Obama

I went to vote once, but I got too scared. I couldn’t decide whom to vote for. – Andy Warhol

इसे भी पढ़े –

Latest Articles