Roshni Shayari Status in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस अर्टिकल में बेहतरीन रोशनी शायरी ( Roshni Shayari ) दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े और पसंद आने पर शेयर भी करें.
रोशनी जो दिखाई देने में हामारी मदत करता है. क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तो भी हमारे पास आँखे होती हैं. पर हम अच्छी तरह देख नहीं पाते हैं. रोशनी को हिंदी भाषा में कई संदर्भों में प्रयोग किया जाता हैं. जीवन में रोशनी आने का मतलब ख़ुशी भी होता हैं.
शादी, बर्थडे में और कई त्यौहारों में घर को रोशनी से ही सजाया जाता हैं. बरसात के मौसम में रोशनी के आस-पास बहुत सारे कीड़े आने लगते है तो उसे अक्सर बुझा कर रखा जाता हैं.
ज्ञान भी रोशनी देता है. जो हमारे हृदय और मन के अँधेरे को दूर कर देता हैं. जीवन को खुशियों से भर देता है. ज्ञान की रोशनी को जितना बाँटों उतना ही बढ़ता जाता हैं. ज्ञान अहंकार, लालच, क्रोध को दूर करता है और इंसान की गरीबी को भी दूर करता हैं. मनुष्य को बाहर से रोशनी चाहिए ताकि उसे अच्छे से दिखाई दे और हृदय में रोशनी चाहिए जिससे उसका जीवन सुखमय बने.
इस पोस्ट में बेहतरीन रोशनी शायरी, रोशनी स्टेटस, अँधेरा रोशनी शायरी, दीये की रोशनी शायरी, Andhera Roshni Shayari, Diye Ki Roshni Shayari , Roshni Love Shayari in Hindi, Roshni Shayari , Roshni Shayari 2 Line, Roshni Shayari Hindi, Roshni Status, Two Line Shayari on Roshni, Roshni Status in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Roshni Shayari
ढूँढा बहुत मगर कहीं मोहब्बत नहीं मिली,
उम्मीदों की रोशनी में सिर्फ़ जिंदगी जली.
घुट गया अँधेरे का आज दम अकेले में,
हर नजर टहलती है रौशनी के मेले में.
दोस्तों चलो हम चाँद का किरदार अपना ले,
दाग अपने पास रखे और रोशनी बाँट दे.
जहाँ रहेगा वहीं रोशनी लुटायेगा,
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता.
वसीम बरेलवी
यहाँ चिराग नहीं इंसानों के दिल जलते है,
आजकल तो इसे ही हम रोशनी कहते है.
रोशनी शायरी
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
अँधेरों में भी मिल रही रौशनी है.
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
फ़रहत एहसास
अंधेरों को निकाला जा रहा है
मगर घर से उजाला जा रहा है
फ़ना निज़ामी कानपुरी
Roshni Shayari Hindi
मोहब्बत जिन्दगी के करीब ले आई है,
और इस ज़िन्दगी में बस तू ही तू समाई है,
तेरे बिना खुशियों का चिराग जलता नहीं
शहर की रोशनी से ये दिल बहलता नहीं.
कभी वो मेरे सामने आकर मुझसे मिले भी नहीं,
मैं उससे बात करू इतना हौसला भी नहीं,
सुना है वो माँगते सितारों की रोशनी
पर मुझ गरीब के पास तो मिट्टी का दिया भी नहीं.
रोशनी कब कम हुई पता ना चला,
ख़ुशी कब गम हुई पता ना चला,
आप की याद में खोये कुछ इस तरह,
आँख कब नम हुई पता ना चला.
Roshni Status
नफ़रतों को जलाओ, मोहब्बत की रोशनी होगी,
बाकी इंसान तो जब भी जले राख ही हुए.
बहुत सुकून से रहते थे हम अँधेरे में
फ़साद पैदा हुआ रौशनी के आने से
आलम ख़ुर्शीद
रौशनी मुझ से गुरेज़ाँ है तो शिकवा भी नहीं
मेरे ग़म-ख़ाने में कुछ ऐसा अँधेरा भी नहीं
इक़बाल अज़ीम
अजीब अँधेरा है इश्क़ की महफ़िल में,
चलो दिल जला कर रौशनी कर ले.
Roshni Shayari in Hindi
कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है.
वो अँधेरा ही सही था कि कदम राह पर थे,
रोशनी ले आई मुझे, मंजिल से बहुत दूर.
अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.
रोशनी शायरी हिंदी
दिल में आरजू के लिए जलते रहेंगे,
आँखों से मोती निकलते रहेंगे,
तुम शमा बना कर दिल में रौशनी करो
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
तुम खफ़ा हो गये तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी ना रहेगी,
क्या कहे काया गुजरेगी इस दिल पर
जिन्दा तो रहेंगे पर जिंदगी ना रहेगी.
दुआ करते है हम सर झुका कर,
हर ख़ुशी और हर मंजिल को पायें,
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आयें
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलायें.
साथ रहती है तू ज़िन्दगी की तरह,
है अँधेरों में तू रोशनी की तरह,
धूप तेज है जमाना भी खराब है,
पास रख ले मुझे ओढ़नी की तरह.
Roshni Status in Hindi
दमक तो सकते है हम भी गैरों की चमक चुराके,
मगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं.
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है.
रहने दो मुझे इस अँधेरे में ही,
कम्बख्त रोशनी ने
तो अपनों का असली चेहरा दिखा दिया.
मंद रोशनी में भी तुझे पहचान जाता हूँ,
तू उतना ही नजर आता है जितना तुझे चाहता हूँ.
अजीब अँधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में,
किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई.
- आसमान शायरी | Aasman Shayari
- Feeling Shayari Status Quotes in Hindi | फीलिंग शायरी स्टेटस
- मंजिल शायरी स्टेटस कोट्स | Manzil Shayari Status Quotes in Hindi
Roshni Shayari 2 Line
रौशनी दर पे खड़ी मुझ को बुलाती क्यूँ है,
मैं अँधेरे में हूँ एहसास दिलाती क्यूँ है.
बच्चों की ख्वाहिशें अधूरी न रह जाए,
पिता अपने अरमानों को जला कर रौशनी करते हैं.
उनके ही ख्यालों से रौशन है जहाँ मेरी,
और कोई रौशनी दिल को सुहाती भी तो नहीं.
तुम क्यों छिपते हो ऐसे,
अँधेरे में रोशनी छिपी हो जैसे.
उजाला मन से होता है,
जमाने में अँधेरा है,
जो भीतर रोशनी होगी
तो बाहर भी सवेरा है.
Roshni Shayari in Urdu
रोशनी पास थी, फिर भी अँधेरा था,
माँ तेरे जाने के बाद, ये पहला सवेरा था.
तेरी यादों का जरिया बनकर आ रही है,
रोशनी रोशनदान से छनकर आ रही है.
सूरज की रोशनी कहे
उठो शुरू करो अब काम,
चंदा की रोशनी कहे
बहुत हुआ अब करो विश्राम.
रोशनी शायरी उर्दू
दिन भर की थकान अब मिटा लीजीए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक ख़ूबसूरत ख्व़ाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
जिदंगी बेदर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो.
Roshni Love Shayari in Hindi
मोहब्बत की रोशनी इतनी भी मत लुटा,
कि तेरे सिवा मुझे कुछ और न दिखाई दे.
बड़ी अजीब से है शहरों की रोशनी,
उजालो के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है.
अँधेरों में भटकते रहे रोशनी की ख्वाहिश में,
कोई ख्वाहिश न पूरी हुई हर आजमाईश में.
इसे भी पढ़े –