Hurt Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इश्क़ जितना ख़ुशी देता है उतना ही गम देता है, ये कोई नहीं जानता ये क्या कब देता है. जिसे दिलों जान से चाहों और वो छोड़कर जाए. तो दिल में बहुत दर्द होता हैं… बेचैनी रहती है… सारी हसीन वादियाँ फीकी और बेकार लगने लगती हैं.
इश्क़ अगर सच्चा होता है तो फिर क्यों गम, जुदाई, तन्हाई और आंसू मिलते है. क्या सच्चा इश्क़ पाना, खुदा को पा लेने के बराबर हैं… दुःख-दर्द इंसान के जीवन का एक हिस्सा है. इसलिए जीवन में एक बार इश्क़ करके जरूर देखना।
Hurt Status Hindi

दिल के जख्मों को दिखाऊंगा नहीं,
दर्द तू चाहे जितना दे किसी को बताऊंगा नहीं।
मोहब्बत की आज भी तारीफ़ करता हूँ,
किसी के दिल में रहकर, हजारों दर्द सहकर।
चाय में डूबी बिस्कुट ने ये सबक सिखाया,
किसी में इतना डूब जाओगे तो टूट जाओगे.
इंसान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं।
जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा.
Hurt Shayari

तूने तोड़ दिया मेरा दिल तो मैं मर नहीं जाऊँगा,
सिर्फ़ तेरी ख़ुशी के खातिर खुदा के सजदे में सर झुकाऊँगा।
गलती से भी कभी ये भूल मत करना,
बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना।
क्या तुझ पता है कि कितने शिद्द्त से मैंने मोहब्बत की है,
मैंने अपनी जिंदगी की तमाम खुशियों की ठोकर मार दी है.
Hurt Status in Hindi

फूल हंसकर खुशबू बिखेरा जिंदगी भर,
मुरझाने पर मजबूर कर देते है उसे तोड़कर।
दुश्मन भी रो दिए मेरे दिल का हाल देखकर,
अपनों को पता होते हुए भी वे है बेखबर।
तेरा हाल देखकर लगता है कोई अपना था,
वरना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता।
Hurt Shayari in Hindi

कुरेद-कुरेद कर बड़े जतन से हमने रखे हैं हरे,
कौन चाहता है कि उनका दिया कोई ज़ख्म भरे।
वफ़ा भरे जज्बातों को
दिल चीरकर नहीं दिखा पाऊंगा,
शौक से तोड़ दो दिल मेरा
पर याद रखना मैं बहुत याद आऊंगा।
इश्क़ में मिले जख्म जमाने को दिखाया नहीं जाता है,
दर्द कितना भी हो, हमेशा मुस्कुराकर छुपाया जाता हैं.
Hurt Shayari in Hindi for Boyfriend
दिल टूटा है फिर भी उनसे गिला नहीं करते हैं,
बेहिसाब इश्क है उनसे, अभी भी मिला करते है.
एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया।
आजकल प्यार कितना भी करो किसी से,
फिर भी दिल तोड़ देते है बड़ी ख़ुशी से.
Hurt Quotes in Hindi
इस आर्टिकल में बेहतरीन Hurt Status, Hurt Status in Hindi, Hurt Shayari , Hurt Shayari in Hindi, Hurt Quotes , Hurt Quotes in Hindi, Hurt Shayari in Hindi for Boyfriend, Love Hurt Shayari in Hindi for Girlfriend दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े.

जब उसने हँसकर सुनाया वफाओं के किस्से,
वो बताना भूल गया दर्द कितना आया उसके हिस्से।
हँसते हुए जख्मों को भुलाने लगे है हम,
हर दर्द के निशाँ मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई जुल्म सताएगा क्या भला,
जुल्मों सितम को अब तो सताने लगे है हम.
कसम खुदा की अब मैं एक आँसू न बहाऊँगा,
तू अब लाख पुकार ले मैं लौट के न आऊंगा।
Dont Hurt Me Shayari
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नहीं लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
बेवफा तेरी अदाएं आज भी कितनी हसीन है,
दिल टूटा है फिर भी तेरी बातों पर यकीन है.
मेरी मौत की दुआ करना,
मेरा दिल तोड़ने से पहले,
मेरा साथ छोड़ने से पहले।
Hurt Status Hindi
ऐ दिल थोड़ा हिम्मत रख,
दोनों मिलकर उसे भुला देंगे।
चाहत यही है कि तुमसे मिल पाते,
मेरी मौत हो जाती तो तुम जरूर आते.
खामोशियों का यही मतलब होता है,
हजार टुकड़ो में एक दिल होता है.
Hurt Shayari in Hindi for Girlfriend

थक चूका हु अपना दर्द छुपाते छुपाते,
अब होठ भी जलने लगे है मुस्कुराते मुस्कुराते।
ख़ुशी और गम इश्क़ के दो पहलू है,
जो भी मिले मुस्कुराकर दिल रखना।
गम की रहे जब फैलाती है बाहें,
मुस्कुराने पर भी निकल जाती है आहें।
Hurt Shayari Hindi
दिल के दर्द को वो समझता नहीं,
और मैं किसी गैर से कहता नहीं।
गम तो है हर एक को,
मगर हौसला है जुदा जुदा,
कोई टूट कर बिखर गया
कोई मुस्कुरा कर चल दिया।
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती दिल के दर्द बांटने की.
Love Hurt Shayari in Hindi for Girlfriend
कभी बेपनाह बरस पड़ी कभी गुम सी है,
यह बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है.
जो ना मिले उसकी ही चाहत रहती है,
मिल जाए तो क़दर किसे रहती है.
जरूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उस से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से हो जाता है.
Sad Hurt Shayari in Hindi
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था,
पर रुकते भी कैसे जब तू हमारा न था.
ऐ दिल समझा कर तू इस बात को,
तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता।
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था.
दिल तोड़ कर उसने कहाँ मुस्कुराओ,
मैं हँस पड़ा, क्योंकि सवाल हंसी का नहीं,
उसकी ख़ुशी का था.
कौन पूरी तरह काबिल है,
कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक सख्स कहीं न कहीं
किसी जगह थोड़ा सा अधूरा है.
हर्ट स्टेटस
लौट कर आने की तकलीफ़ मत करना अब,
बहुत टूट चूका है, तुम्हे टूट कर चाहने वाला.
हो सके तो पास आकर देख लो मेरे दिल का दर्द,
फासलों से तो हर चीज छोटी नज़र आती हैं.
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे.
बंद रखूँ मैं उम्र भर आँखें !!!
तुम अगर जो मेरे ख्वाब बन जाओ…
लग गई मुझे बद्दुआ उन गुलाबों की,
जिन्हें मैंने तुम्हारे लिए तोड़ा था.
Husband Hurting Wife Quotes in Hindi
जिंदगी के सफर को
इक नया मोड़ दो,
जो वफ़ा और इश्क़ को ना समझे
उसे पति को छोड़ दो.
मसला ये नहीं हम रोते है हर बात पर,
मसला ये है कि तुम मुझे रूलाने लगे हो.
तबाह हूँ तेरे प्यार में
तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर
यहाँ तो किसी के जिंदगी का सवाल है.
मिलने की तरह वो मुझसे
पल भर नहीं मिलता,
दिल उससे मिला
जिससे मुकद्दर नहीं मिलता।
कोई तेरा साथ दे न दे
तो कोई गम ना करना,
खुद से बड़ा दुनिया में
कोई हमसफ़र नहीं होता।
Hurt By Family Members Quotes in Hindi
आजकल अपने अपनों की
बातों को समझते नहीं है,
इसलिए जब आस-पास अपने होते है
तो खामोश रहता हूँ.
ज्यादा बोलने से
दो-चार बातें ऊपर-नीचे हो जाती है,
अनजाने में भी किसी को
हर्ट ना करूँ इसलिए घर पर
बड़ा चुपचाप-सा रहता हूँ.
एक शब्द के कई अर्थ निकाल लेते है,
दिल के जज्बात को कोई समझता नहीं है.
दुनिया कमियाँ निकालती है,
तो बुरा नहीं लगता है,
जब अपने हर बात समझकर
कमियां निकालते है तो
बहुत बुरा लगता है.
इसे भी पढ़े –