रानी शायरी | Rani Shayari | Rani Status | Queen Shayari in Hindi

Rani Queen Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन रानी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

रानी को अंग्रेजी में Queen (क्वीन) कहते है. इस लोकतंत्र के जमाने में राजा-रानी हकीकत में नहीं होते है. लेकिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने दिल की रानी बना लेता है. तो इस हिसाब से हर लड़की रानी है. सबकी अपनी अपनी कहानी है. अक्सर कहानी में रानी के किरदार के बिना राजा का किरदार अधूरा सा लगता है.

हर औरत को झाँसी की रानी की जीवनी को जरूर पढ़ना चाहिए। इनकी जीवनी जीवन में उत्साह, उमंग, चेतना और विश्वास से एक नारी को भर देता है. रानी बनने का मतलब एक बड़ा उत्तरदायित्व होता है. इस पोस्ट “रानी” शब्द को लेकर शायरी, स्टेटस दिए हुए है. इसे पूरा जरूर पढ़े.

Rani Shayari

जानू क्यों पड़ते हो किसी और के चक्कर में,
कोई नहीं है तेरी इस Queen के टक्कर में.


जिन्दगी तेरी बस इतनी सी कहानी है,
खुश तो वही है जिसके पास रानी है.


जिसे दिल की रानी बनाया वही दिल तोड़ गई,
जिस पर पूरी जिन्दगी लुटा दी वही छोड़ गई.


एक हाथी एक राजा एक रानी के बगैर,
नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बगैर।


Queen Shayari

मैंने कुछ ऐसा नहीं कहा,
पर वो खफ़ा हो गई,
जिसे मैं अपनी रानी बनाता
अब वही बेवफ़ा हो गई.


ना किसी से डरता हूँ,
ना किसी पे मरता हूँ,
मेरी दिल की तुम रानी हो
तुम्हें प्यार बहुत करता हूँ.


जिसे बनाया था अपने दिल की रानी,
वो लिख गई मेरे जिंदगी की ऐसी कहानी,
मैं कितना खुश था अपने दोस्तों के संग
अब मेरी आँखों से सिर्फ बहता है पानी।


Queen Status in Hindi

Queen Shayari in Hindi | Rani Shayari | Rani Status | Queen Status in Hindi | रानी शायरी

अगर तू मेरे दिल की रानी बन जाएँ,
तो कितनी खूबसूरत जिंदगानी बन जाएँ।


आँखों से कहती है वो बड़ी है सयानी,
उसे इक दिन बनाएंगे अपनी रानी।


बैठे बैठे यूँ ही कुछ ख्वाब सजा लेती हूँ,
मैं बन जाती हूँ रानी गुलाम उसको बना लेती हूँ।


Queen Shayari in Hindi

दिल पर हुकूमत करने के लिए
इक रानी चाहिए,
जो हमारे ख्यालों का ख्याल रख सके
ऐसी दीवानी चाहिए।


शायरी का बादशाह हूँ,
और कलम मेरी रानी,
अल्फाज मेरी गुलाम है
बाकी रब की मेहरबानी।


Rani Shayari in Hindi

मेरे दिल की रानी हो तुम,
मेरी जिंदगानी हो तुम,
मेरे रग-रग में जो दौड़ता है
वो रवानी हो तुम.


रानी की ख़्वाहिश पूरी करने की भी
बादशाह की एक हद होती है,
सबकुछ लुटा दे तो वो बादशाह नहीं
बेगम का गुलाम कहलाता है.


रानी शायरी

कुछ मेरे ख़्वाब कुछ तेरे ख्वाब
दोनों मिलाकर इक कहानी बनाएंगे,
फिर खुद को राजा बनाएंगे और
तुम्हें अपनी रानी बनाएंगे।


मैं तेरी दीवाना बनूँ,
तू मेरी दीवानी बने,
इतनी सी ख्वाहिश है
कि तू मेरे घर की रानी बने.


Motivational Rani Shayari

Queen Shayari in Hindi | Rani Shayari | Rani Status | Queen Status in Hindi | रानी शायरी

अपने हौसले की एक कहानी बनाना,
हो सके तो खुद को झांसी की रानी बनाना।


हर औरत के अंदर है झाँसी की रानी,
कुछ विचित्र थी उनकी कहानी,
मातृभूमि के लिए प्राणाहुति देने को ठानी,
अंतिम सांस तक लड़ी थी वो मर्दानी।


Raja Rani Love Shayari in Hindi

माना की तू किसी रानी से कम नहीं,
लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नहीं।


तुमसे इश्क़ की रवानी बनेगी,
एक दिन तू मेरे दिल की रानी बनेगी,
कटेगा ज़िन्दगी का हर पल प्यार में
इतनी हसीन हमारी मोहब्बत की कहानी बनेगी।


अगर बेवफाओं की अलग दुनिया होती,
तो मेरी वाली वहाँ की रानी होती।


हम रोते रहे,
वो रूलाते रहे,
मुड़ कर देखा भी नहीं
हम बुलाते रहे.


Maharani Shayari

एक टॉपर लड़की थी परसेंटेज की रानी,
हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी।


रेगिस्तान में पानी की तरह,
किताबों में कहाणी की तरह,
संभाल कर रखा है मैंने
तुम्हारी यादो को महारानी की तरह.


Mere khwabo Ki Rani Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी के ख्वाबो की रानी है तू,
सूखा दरिया हूँ मैं और पानी है तू.


मेरी ख़्वाबों की रानी,
तू हकीकत में कब आएगी,
तेरे आने से ही मेरी जिंदगी
खुशियों से भर जाएगी।


Rani Status

अजीब सिलसिला है उसके प्यार का यादों,
वो तो जुदा होकर भी सपनो की रानी बन बैठी है.


तुझसे जुड़ी मेरी हर कहानी है,
तू इस रांझे की एकलौती रानी है.


सोचा था वो बनेगी मेरे दिल की रानी,
पर वो बन गई मेरे टूटे दिल की कहानी।


Rani Naam Ki Shayari

जिसका नाम रानी है,
वही मेरी जिंदगानी है,
यह बात पूरी दुनिया को बतानी है,
यह जिन्दगी उसी के संग बितानी है.


नाम तुम्हारा रानी है,
तुमको दिल की रानी बनाएंगे,
अगर घर वाले नहीं माने
तो तुमको चुपके से भगा ले जाएंगे।


Rani Status in Hindi

रानी सी अदाएं है मेरी,
जिसके हजारों दिल गुलाम है.


पत्नी अब पत्नी नहीं कहलाती है,
यह तो रानी बनकर हुक्म चलती है.


दिल में रानी का ख्वाब सजाने से पहले,
किसी शहर में एक छोटा सा महल भी बना लो.


New, Latest, Best, Collection, Rani Shayari, Queen Shayari, Rani Status, Queen Status, Queen Shayari in Hindi, Queen Status in Hindi, रानी शायरी.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles