Kitchen Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में रसोईघर पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े.
रसोईघर जिसे अंग्रेजी में Kitchen ( किचन ) कहते है. गाँवों में साधारण रसोईघर होता है लेकिन साफ-सफाई काफी रक्खी जाती है. रसोईघर में किसी को जूता और चप्पल पहन कर जाने नहीं दिया जाता है. घर की औरतें स्नान करके ही खाना बनाती है.
Kitchen Shayari in Hindi

कितनी कमियाँ निकलते हो खाने में,
जरा भी संकोच नहीं करते हो बताने में,
रसोई घर में कभी खाना बनाकर देखना
कितनी मेहनत लगती है बनाने में.
जो खूबसूरत है उस
परम्परा को निभाया करो,
रसोईघर का बना पहला निवाला
गाय को खिलाया करो.
पता है उस वक़्त क्या होगा,
जब पड़ेंगे हम दोनों को प्यार के दौरे,
हम दोनों रसोईघर में होंगे और
जल जाएंगे कड़ाही में पकौड़े।
Kitchen Status in Hindi

कोई किचन से ऑनलाइन हो
तो एक कप चाय बना दो ठण्ड में.
ससुराल में लड़कियां जब जाती है रसोईघर में,
पाकशास्त्र आता हो फिर रहती है थोड़ा डर में.
जूते-चप्पल दुबारा मत आना पहनकर,
मेरे गाँव का है साफ़ और स्वच्छ रसोईघर।
Kitchen Quotes in Hindi

स्वादिष्ट भोजन आज भी
रसोईघर में ही बनता है,
किचन में बना खाना बस
किसी तरह खाना पड़ता है.
Dear Future Husband…
अगर पसंद नहीं आये मेरे
हाथ का बना खाना तो बता देना,
मैं आपके हाथ का बना खाना
खाकर गुजारा कर लूँगी।
औरत की यह इच्छा जरूर होती होगी –
काश !! घर वाले मुझे रसोईघर से
बेदखल कर देते तो कसम से कभी
नहीं पूछूँगी क्यों निकाला…
रसोईघर पर शायरी

तुम्हें अपना जीवन साथी बनाया है
तो हर कदम पर साथ निभाऊँगा,
जब तुम रसोईघर में आटा गूथोंगी
तो मैं तुम्हारे चेहरे से जुल्फ़े हटाऊँगा।
फिर से खाना बनाये कौन,
खुद को भूखा पेट सुलाये कौन
किचन में थोड़ी लापरवाही से जल गया
अब जला हुआ खाना खाये कौन.
कुछ दशक पहले गाँव के रसोईघर में मिटटी का बना चूल्हा होता था. खाने को लकड़ी की आंच पर पकाया जाता था. बरसात के मौसम में खाना बनाना बड़ा ही मुश्किल होता था क्योंकि लकड़ियाँ भीगी हुई होती थी. धीरे-धीरे समय बदलता गया और मिटटी के चूल्हे लगभग समाप्त हो गया. अब हर रसोईघर में आपको गैस चूल्हा मिल जाएगा। वक़्त भी कितने तेजी से बदलता है.
आज कल लोग मॉडुलर किचन बनवाना ज्यादा पसंद करते है. एक Modular Kitchen बनाने में लगभग 3 लाख से ऊपर ही लगेंगे। बहुत सी ऐसी कम्पनी है जो इस तरह के मॉडर्न और मॉडुलर किचन बनाती है.
आशा करता हूँ यह लेख Kitchen Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- भोजन पर शायरी | Food Shayari Status Quotes in Hindi
- भोजन की बर्बादी पर स्लोगन | Slogans on Food Wastage in Hindi
- गर्मियों में ले ये आहार कभी नहीं पड़ेंगे बीमार | Summer Healthy Food in Hindi
- मोमोज शायरी स्टेटस | Momos Lovers Shayari Status Quotes in Hindi
- भूख शायरी स्टेटस | Hunger Shayari Status Quotes in Hindi