Yamuna River Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में यमुना शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
यमुना भारत की एक नदी है जिसका उदगम स्थल यमुनोत्री है. यह गंगा नदी की सबसे बड़े सहायक नदी है. यमुना यमुनोत्री से बहते हुए पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा, आगरा से होते हुए प्रयागराज संगम में मिल जाती है.
Yamuna Shayari in Hindi
सोचो जरा क्या फायदा इतनी पढ़ाई का,
सोचो जरा क्या फायदा है चुनावी लड़ाई का,
दिल्ली में सबसे ज्यादा दूषित पानी है
कोई तरकीब निकालों यमुना की सफाई का.
सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शिक्षित दिल्ली में है,
सबसे ज्यादा टैक्स मिलता दिल्ली में है,
सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री दिल्ली में है
फिर क्यों सबसे ज्यादा प्रदूषित यमुना दिल्ली में है.
Yamuna Status in Hindi
दिल्ली ने तरक्की का ऊँचा इमारत खड़ा किया है,
लेकिन यमुना का पानी प्रदूषित बड़ा किया है.
दिल्ली का बिजली बिल माफ़ करे,
पर उससे पहले यमुना का जल साफ़ करे.
यमुना का पानी इसलिए प्रदूषित है,
क्योंकि नेताओ का मन बड़ा दूषित है.
Yamuna River Shayari in Hindi
जिस दिन मुझे लगेगा
कि अब यमुना में प्रदूषण कम है,
उस दिन मुझे लगेगा
कि इन सरकारों में कुछ दम है.
यह वही यमुना है, जिसके किनारे कृष्ण
बांसुरी बजाया करते थे, गायों को चराया करते थे.
सबको प्यारा अपना-अपना धंधा हो गया है
किसी को फर्क नहीं पड़ा कि यमुना का पानी गंदा हो गया है.
Yamuna Quotes in Hindi
समाचार में अक्सर प्रदूषित नदियों पर राजनीति होती है. लेकिन हकीकत में भारत की पवित्र नदी गंगा और यमुना के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई है. ये नदियां जैसे ही शहरों में पहुँचती है इनका पानी प्रदूषित हो जाता है. आखिर ऐसा क्यों होता है? और इस समस्या का हल क्या है? इसके बारें में सरकार के साथ-साथ जनता को भी सोचना पड़ेगा।
यमुना नदी सबसे ज्यादा प्रदूषित दिल्ली में आकर होती है. यह नदी जहाँ-जहाँ से होकर गुजरती है वहाँ के लोगो की शिक्षा की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती है. मेरा तात्पर्य दिल्ली की उच्च और गुणवत्ता शिक्षा से है. फिर कैसे यमुना नदी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई? अगर कारखानों का कचरा और शहर का कचरा इसमें गिरता है तो इसके लिए सरकार या वहां के लोग ने कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया?
अभी देर नहीं हुई है इन नदियों को मरने से बचा ले. वरना आने वाली पीढ़ियाँ भविष्य में हमे कभी नहीं माफ़ करेंगी। दिल्ली में आज स्वच्छ पानी पीने के लिए खरीदना पड़ता है या उसे घर में पानी साफ़ करने का मशीन लगाना पड़ता है. इसके बावजूद को यकीन से नहीं कह सकता है कि वह स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता का पानी पीता है.
यमुना के सफाई की जितनी
जिम्मेदारी सरकार की है,
उतनी ही जिम्मेदारी जनता
की भी है. जिम्मेदार बने और
यमुना को प्रदूषित होने से बचायें।
मैं कुछ वर्ष पहले दिल्ली में
गणेश विसर्जन के दौरान यमुना
के किनारे गया. यमुना के पानी
का प्रदूषण आप खुली आखों से
देख सकते है और कितना ज्यादा है
यह महसूस कर सकते है.
यमुना शायरी
इश्क़ सच्चा करूंगा पर
दिल में दंगा नहीं होने दूँगा,
मैं अपनी इस खूबसूरत आँखों को
यमुना-गंगा नहीं होने दूँगा।
खामोश होकर हर दुःख-दर्द को सहते रहे,
मैं घाट सा ठहरा और वो यमुना सी बहते रहे.
यमुना स्टेटस
परेशानियों में सबको सुकून की तलाश है,
फिर याद आया यमुना का किनारा पास है.
आकर कब कान्हा प्यार करेगा,
इस दूषित युमना का उद्धार करेगा।
ऐसा नहीं है कि यह हाल सिर्फ दिल्ली में यमुना का है. भारत के बड़े शहरों से गुजरने वाली हर नदी का यही हाल है. कोई कम प्रदूषित है तो कोई ज्यादा प्रदूषित है. अगर दिल्ली के यमुना नदी के प्रदूषण की बात कर रहे है तो बनारस में गंगा और लखनऊ के गोमती नदी के प्रदूषण की भी बात करें।
मैं इतना कहना चाहता हूँ सरकार, जतना, पक्ष और विपक्ष को मिलकर प्रदूषित नदियों के सफाई का हल ढूंढना चाहिए ताकि भविष्य में यह गन्दा ना हो. इन प्रदूषित नदियों पर राजनीति करना बंद करें। यह हम सबकी जिम्मेदारी है. अगर सरकार जिम्मेदार है तो जनता भी जिम्मेदार है क्योंकि उन्हें हम लोग ही चुनते है.
इसे भी पढ़े –
- Ganga Maiya Shayari Status Quotes in Hindi | गंगा मैया शायरी स्टेटस कोट्स
- गंगा नदी के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ – Amazing Facts About Ganga River
- Yamuna River | यमुना नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ
- विश्व नदी दिवस शायरी स्टेटस | World Rivers Day shayari Status Quotes Hindi
- Haridwar Shayari Status Quotes Slogan in Hindi | हरिद्वार शायरी स्टेटस कोट्स