Weather Mausam Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मौसम पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्रकृति की हर घटना बड़ी प्यारी होती है. मौसम समय-समय पर बदलता रहता है. कोई कहता है ये मौसम अच्छा होता है तो कोई कहता है कि वो मौसम अच्छा होता है. कभी गर्मी तेज होती है तो कभी सर्दी तेज लगती है. कभी खूब बारिश होता है. इस बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर किसानों के फसलों पर पड़ता है. जब खूब कोहरा होता है और खूब ठंडक होती है तब किसानों के फसल में दाने पड़ते है. जब खूब गर्मी होती है तब किसानों के फसल सूखते है.
मौसम के अनुसार हमारे खान-पान और पहनावे में भी बदलाव आ जाता है. ये मौसम तो हर साल आते-जाते रहते है. एक मौसम प्यार का होता है. जब किसी से प्यार हो जाता है तो उसे हर मौसम बड़ा सुहाना लगता है. अगर दिल टूट जाएँ तो उसे हर मौसम बड़ा दुःख देता है. कभी रातें लम्बी तो कभी छोटी हो जाती है. रातें कभी काली तो कभी चाँदनी बिखेरती है. यह कमाल तो बदलते मौसम का ही होता है.
बारिश के मौसम में जो बच्चा खुश होकर भीगता है, वही बड़ा होकर बारिश से डरने लगता है. कि सर्दी-जुकाम और बुखार न हो जाएँ. इन्सान की सोच में जब डर घर कर लेता है. तब वह जीवन का आनन्द नही ले पाता है. बहुत लोगो को गर्मी का मौसम अच्छा नही लगता है लेकिन मैं गर्मियों का बड़ी बेसब्री से इंताजर करता हूँ क्योंकि इसी मौसम में मीठे और रसीले आम होते है. फिलहाल इन बातों को यही पर विराम देते है और कुछ बेहतरीन मौसम शायरी पढ़ते है.
Mausam Shayari in Hindi
जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो,
तो संग मौसम बाहर का लाते हो.
विचार हो जैसा वैसा मंजर होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है.
मौसम का मिजाज समझ में नही आता है,
यह भी इंसानों की तरह बेवफा हो जाता है.
इश्क़ में सुहाना लगता है हर मौसम,
हर मौसम टूटे दिल को देता है सिर्फ़ गम.
ये मौसम कितना प्यार है,
खूबसूरत कितना यह नजारा है,
इश्क़ करने का गुनाह हमारा है,
मेरे सीने में धड़कता दिल तुम्हारा है.
Mausam Status in Hindi
सुहाने मौसम से मैं आज भी डरता हूँ,
उसे भूलने की कोशिश आज भी करता हूँ.
आ देख मेरी आँखों के, ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हम.
सुहाने से मौसम में, रूहानी सी बात कह गई,
उससे प्यार नही करना था, मगर प्यार हो गई.
Mausam Quotes in Hindi
टूटे दिल से मत पूछों कौन-सा मौसम अच्छा लगता है,
जब वो साथ होता है तो हर मौसम अच्छा लगता है.
मौसम की तरह इंसान नही बदलते है,
मौसम बदलने का पता चल जाता है,
मगर इंसान के बदलने का पता
बड़ी देर में चलता है.
गर्मी, सर्दी, बरसात हर मौसम का अपना मजा है,
जो जिन्दगी ही नही जीता है, उसके लिए सजा है.
Mausam Shayari
कोई दिल में इस कदर उतर जाता है,
जिसके बाद हर मौसम रंगीन नजर आता है,
उसे ना देखों तो दिल बेचैन हो जाता है,
उसे देख लो तो उस पर प्यार आता है.
किसने कहा इश्क़ बेवफा होता है,
किसने कहा इश्क़ सजा देता है,
किसी के इश्क़ में पूरी तरह डूब कर देखो
उसकी यादों का मौसम भी मजा देता है,
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं इक शाम चुरा लूँ अगर बुरा ना लगे,
डूबना है तो इतने सुकून से डुबो कि
आस-पास के लहरों को पता ना लगे.
Mausam Shayari in Urdu
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था.
क़तील शिफ़ाई
सर्दी में दिन सर्द मिला
हर मौसम बेदर्द मिला
मोहम्मद अल्वी
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
फ़िराक़ गोरखपुरी
Mausam Status
हर किसी के जीवन में एक ऐसा वक़्त आता है,
जिसे दिल से चाहों वो मौसम की तरह बदल जाता है.
हर मौसम का स्वभाव बदलना है,
मानव का स्वभाव प्रेम पथ पर चलना है.
महबूब के बिना हर मौसम उदास सा लगता है,
महबूब हो पास तो हर मौसम ख़ास सा लगता है.
Mausam Quotes
कुछ अपना अंदाज है,
कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ
जुर्म दोनो ही संगीन है.
इन्सान हमेशा शिकायत करता है,
कि ये मौसम अच्छा नही होता है,
वो मौसम अच्छा होता है, लेकिन
जब इंसान मेहनत करता है और
सफलता मिलती है तब हर मौसम
अच्छा और रंगीन लगता है.
जिसे भीगने का डर होता है,
वो बारिश का मजा कहाँ ले पाता है,
जिसे बिछड़ने का डर होता है,
वो सच्चा इश्क़ कहाँ कर पाता है.
Mausam Shayari in English
Mausam Ka Mijaz Samajh Me Nahi Aata Hai,
Yah Bhi Insanon Ki Tarah Bewafa Ho Jata Hai.
Ishq Me Suhana Lagta Hai Har Mausam,
Har Mausam Toote Dil Ko Deta Hai Sirf Gum.
Ye Mausam Kitna Pyara Hai,
Khoobsurat Kitna Nazara Hai,
Ishq Karne Ka Gunah Hmara Hai,
Mere Seene Me Dhadakta Dil Tumhara Hai.
मौसम शायरी
मेरे दिल को तोड़कर तू मिलने का बहाना न कर,
दर्द हमने बहुत सहे है, इस मौसम को सुहाना न कर.
दिल खुश हो जाता था जिसके मुस्कुराने से,
ये मौसम बेरंग हो गया है उसके छोड़ जाने से.
दूर जाकर भी मुझे तुम कितना सताते हो,
इस सर्द मौसम में तुम बहुत याद आते हो.
मौसम स्टेटस
जो मजा आपके इन्तजार में है,
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है.
सर्द मौसम में आग लगाया ना करों,
बाजार में जुल्फों को लहराया ना करों.
Weather Shayari in Hindi
मोहब्बत करने का कोई मौसम नही होता है,
इस जमाने में कोई बेवफा हो जाएँ तो गम नही होता है.
जब बेवफाई का मौसम आता है,
बात करने का लहजा बदल जाता है.
उदास जिन्दगी लगती है,
उदास वक़्त लगता है,
उदास ये मौसम लगता है,
जब उदास तू लगता है.
Weather Status in Hindi
इसमें मौसम का क्या कसूर है,
जब मेरी चाहत ही मुझसे दूर है.
लोग कहते है कि –
दिन छोटा होता है तब रातें लम्बी हो जाती है,
मैं कहता हूँ कि –
जब दिल टूटता है तब रातें लम्बी हो जाती है.
बरसात के मौसम में खुद को भिगा दें,
दिल बहुत रोया है, आखों को भी रूला दें.
मौसम बदलता है तुम भी बदल गये,
ये नये जमाने का इश्क़ है हम भी बदल गये.
Weather Quotes in Hindi
मौसम का मजा तो गरीब लेते है,
अमीरों को गर्मी, सर्दी और
बरसात के मौसम का पता ही
कहाँ चलता है.
प्यार के मौसम में जीवन बीत जाएँ,
तो वो जिंदगी सबसे खूबसूरत है,
एक तरफ़ा प्यार में जीवन बीत जाएँ,
वो भी जिन्दगी हसीन है,
मगर जिसको किसी से प्यार नही है,
उसके जीना ही बेकार है.
मौसम शायरी हिंदी
बाहर के मौसम से यूँ भी बेखबर होया न कर,
किसी की यादों में यूँ भी दिन-रात खोया न कर.
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी.
इसे भी पढ़े –