Musibat Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन मुसीबत शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
मुसीबत मनुष्य के जीवन के एक हिस्सा है, क्योंकि इंसान की इच्छाएं अनंत होती है. जिसकी पूर्ति के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास करता है. इसी दौरान मुसीबत और कठिनाई का बोध होता है. Musibat की वजह से ही हमारी जिन्दगी खूबसूरत बनती है. परन्तु कुछ लोग मुसीबत आने पर बड़ा ही नकारात्मक विचार रखते है.
जब आप मुसीबत में होते है तब आप शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः कार्य करने लगते है. जिसकी वजह से आपको अपनी क्षमता का अनुभव होता है. और आपके अंदर साहस और उत्साह जैसे अतिआवश्यक गुणों का विकास होता है.
इस पोस्ट में बेहतरीन Musibat Shayari, Musibat Status, Musibat Shayari in Hindi, Musibat Status in Hindi, Musibat Quotes in Hindi, मुसीबत शायरी, मुसीबत की शायरी, Musibat Ki Shayari in Hidni आदि दिए हुए हैं.
Musibat Shayari
नजरें मिलाना सीखों तुम हकीकत से,
क्यों डरतें हो जिन्दगी के मुसीबत से.
मुसीबतों से डर कर जो जिन्दा है,
वो अपनी ही नजरों में शर्मिंदा है.
इस से पहले कि मैं लाश बन जाऊं,
कोशिश करूँगा कुछ खास बन जाऊं.
Musibat Status
जो मुसीबतों से डरते है,
वो जीवन में कुछ नहीं करते है.
हर रोज तेरे साथ अब दौड़ लगा रहा हूँ,
ऐ मुसीबत, जब थक जाना तो बता देना.
मुसीबतों में मैं पड़ना नहीं चाहता,
अपनों की पहचान मैं करना नहीं चाहता.
मुसीबत में जो साथ न दे,
उसे दिल से शुक्रिया कहना.
Musibat Shayari in Hindi
सैकड़ो दर्द मंद मिलते है,
काम के लोग चंद मिलते है,
जब मुसीबत आती है तो
सबके दरवाजे बंद मिलते है.
चाहे कितनी भी मुसीबत आये,
जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ,
और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर
तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ.
इतने महफूज थे दिल में वो कि
मुसीबत को भी शरमाना पड़ा,
पता लगा कि प्यार सच्चा है तो
लौट के उसको भी जाना पड़ा.
Musibat Shayari in Urdu
जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है
अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है
जिगर मुरादाबादी
लज़्ज़त कभी थी अब तो मुसीबत सी हो गई
मुझ को गुनाह करने की आदत सी हो गई
बेख़ुद मोहानी
मुसीबत थी हमारे ही लिए क्यूँ
ये माना हम जिए लेकिन जिए क्यूँ
अज़ीज़ लखनवी
ख़्वाब वैसे तो इक इनायत है
आँख खुल जाए तो मुसीबत है
शारिक़ कैफ़ी
Musibat Status in Hindi
पढ़े-लिखो से दोस्ती करने में कतराते है,
सुना है कि वो मुसीबत में नहीं आते है.
ना कद बड़ा, ना पद बड़ा
मसीबत में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा.
सब्र कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
वो दिन भी आएगा जब हंसी उड़ाने वालो के चेहरे उतर जायेंगे.
तेरे बगैर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है,
ये कैसा प्यार है, हर दिन जताना पड़ता है.
Musibat Ki Shayari in Hindi
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है.
आज अचानक उसे मेरी याद आई है,
लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है.
हवाएँ अगर मौसम का रूख बदल सकती है,
तो दुआएँ भी मुसीबत के पल बदल सकती है.
मुसीबत शायरी
दिल अभी तक जवान है प्यारे,
किस मुसीबत में जान है प्यारे,
तू मेरे हाल का ख्याल न कर
इसमें भी एक शान है प्यारे.
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में साथ भाई खड़े हो जाते है.
ऐ खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे,
किसी ने बुरे वक़्त में आने का वादा किया है.
मुसीबत की शायरी
किसी को काँटो से चोट पहुँची,
किसी को फूलों ने मार डाला,
जो इस मुसीबत से बच गये थे
उन्हें उसूलों ने मार डाला.
मुसीबत के साये में मैं हँसता-हँसाता हूँ,
गमों से उलझ कर भी मैं मुस्कुराता हूँ,
हाथों में मुकद्दर की लकीरें नही है लेकिन
मैं तो अपना मुकद्दर ख़ुद बनाता हूँ.
ना फिसलों इस उम्मीद में कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच आर मत डुबो दरिया में कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में तो हर कोई यहाँ मजा लेगा.
Musibat Ki Shayari
मुसीबत में जब अपने भाग जाते है,
शुक्र है खुदा का कि गैर काम आते है.
रूह के रिश्तों की ये गहराईयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,,
चाहे हम ख़ुशियों में माँ को भील जाएँ दोस्तों
जब मुसीबत सिर पे आये, तो याद आती है माँ.
आँखे बंद करने से मुसीबत नहीं टलती,
और मुसीबत आये बिना आँखे नहीं खुलती.
Musibat Quotes in Hindi
मुसीबत से लड़ने की सबसे ज्यादा ताकत
हमें परिवार से मिलती है या तो भगवान से मिलती है.
इस जहाँ में कब किसी का दर्द अपनाते है लोग,
रूख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते है लोग.
कभी मुसीबतों को भी तो बुलाओ अपने पास,
तुमको भी ये पता तो चले कौन है अपने खास.
वो जान गये थे चंद राज मेरे इस जीवन के,
तभी हर बार सिर्फ़ मुसीबतों में ही हमें याद किया.
Musibat Shayari Hindi
मोहब्बत में सच्चा यार न मिला,
दिल से चाहे जिसे हमे वो प्यार न मिला,
लुटा दिया उसके लिए सब कुछ मैंने,
मुसीबत में मुझे मददगार न मिला.
साहस व धैर्य की पहचान लेने आती है,
मुसीबतें तो बस इम्तिहान लेने आती है,
इक यही चीज तो मुझमें बिकाऊ नही
वो क्यों हर बार मेरा ईमान लेने आती है.
जमाना भरा पड़ा है उनसे,
जो वादे बड़े-बड़े करते है,
मगर कुछ लोग ही है,
जो मुसीबत में साथ खड़े रहते है.
जिंदगी की मुझसे ठनी रहती है,
मुश्किलें बदल जाती है पर बनी रहती है.
Musibat Shayari in English
Nazare Milana Sekhon Tum Hakikat Se,
Kyon Darte Ho Jindagi Ke Musibat Se.
Musibton Se Dar Kar Jo Jinda Hai,
Wo Apni Hi Nazaron Me Sharminda Hai.
Jo Musibat Se Darte Hai,
Wo Jivan Me Kuchh Nahin Karte Hai.
इसे भी पढ़े –