मुझे उस पल का इंतजार है | Mujhe Us Pal Ka Intazar Hai – इस आर्टिकल में सौरभ मिश्रा हिन्द की एक प्यारी सी कविता दी गई है। इसे जरूर पढ़े.
मुझे उस पल का इंतजार है
मुझे उस पल का इंतजार है,
जब कोई मेरी जिन्दगी में आएगी ।
मुझे अपना बना कर,
मेरे सपनों को सजाएगी ।
मैं चाहता हूं कि अगर मैं मरना भी चाहूं,
तो वो मुझे जीने के लिए मजबूर कर दे ।
मेरी दुनिया में अपने कदमो को रख,
मेरी जिन्दगी को नूर कर दे ।
मैं रोऊ तो वो हंसाए मुझे,
वो जी भर के सताए मुझे ।
जो मैं झगड़ू तो वो भी झगड़े,
पर कभी छोड़ कर ना जाए मुझे ।
मैं किसी में बाँट नही सकता,
मेरा प्यार सिर्फ उसे मिलेगा जो इसका हकदार हैं ।
मुझे उसका और उस पल का, हाँ बेसब्री से इंतजार हैं ।।
– सौरभ मिश्रा हिन्द
इसे भी पढ़े –