मायावती शायरी स्टेटस | Mayawati Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बहन मायवती जी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
बहन मायावती जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ है, जो चार बार उत्तर प्रदेश की मुख़्यमंत्री रह चुकी है. इनका जन्म 15 जनवरी, 1956 में नई दिल्ली के एक हिन्दू परिवार में हुआ था. इनकी माता का नाम श्रीमती रामरती और इनके पिता श्री प्रभु दास जो कि एक डाकघर में कर्मचारी थे. वर्तमान समय में मायावती जी बहुजन समाज पार्टी ( Bahujan Samaj Party ) की अध्यक्ष है.
आज भी उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछड़ों की हालत चिंताजनक है. सर्वप्रथम दलितों और पिछड़ों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब होती है. कि उन्हें बचपन से ही घर के कार्यों में हाथ बंटाना पड़ता है. जिसका असर इनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. जैसे ही ये 14-16 वर्ष के होते है. तो घर वाले इन्हे दिल्ली-मुम्बाई कमाने भेज दिया जाता है. ये जिंदगी भर मेहनत कर किसी तरह गुजारा करते है. इसलिए आज भी बहन मायावती जैसे नेताओ की जरूरत है जो कोई ऐसा क़ानून लाये ताकि इसके जीवन स्तर में सुधार हो सके. बच्चे अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य का लाभ ले सके. कम उम्र में बच्चे काम करने को मजबूर ना हो.
इस पोस्ट में मायावती शायरी, मायावती स्टेटस, मायावती कोट्स, Mayawati Shayari in Hindi, Mayawati Status in Hindi, Mayawati Quotes in Hindi, बहन मायावती शायरी, बहन मायावती स्टेटस, बहन मायावती कोट्स, Bahan Mayawati Shayari, Bahan Mayawati Status, Bahan Mayawati Quotes आदि दिए हुए है.
Mayawati Shayari in Hindi
मायावती जी ने अच्छी शिक्षा ली और खूब पढ़ा है,
भारतीय राजनीति में तभी तो अपना इतिहास गढ़ा है.
Mayawati Ji Ne Achchhi Shiksha Lee Aur Khoob Padha Hai,
Bharateey Rajneeti Me Tabhi Toh Apna Itihas Gadha Hai.
बदजुबानी बोलने से अच्छा देखकर पढ़ना है,
बड़े-बड़े वादे करने से अच्छा सत्य कहना है.
Badjubani Bolane Se Achchha Dekhkar Padhna Hai,
Bade-Bade Waade Karne Se Achchha Satya Kahna Hai.
पिछड़ों और दलितों ने यूँ ही नहीं हाथी पर मोहर लगाया है,
बहन मायावती जी ने सचमुच पिछड़ों को सम्मान दिलाया है,
Pichhadon Aur Daliton Ne Yoon Hee Nahin Hathi Par Mohar Lagaya Hai,
Bahan Mayawati Je Ne Sachmuch Pichhadon Ko Samman Dilaya Hai.
Mayawati Status in Hindi
दलितों के लिए लड़ाई सबने लड़ी,
पर मायावती आज भी है उनके साथ खड़ी.
Daliton Ke Liye Ladai Sabane Ladi,
Par Mayawati Aaj Bhi Hai Unke Sath Khadi.
दलितों के हित में कानून कौन लाएगा,
बहन मायावती की तरह कौन बन पाएगा।
Daliton Ke Hit Me Kanoon Kaun Layega,
Bahan Mayawati Ki Tarah Kaun Ban Payega.
मायावती जी ने किये बहुत अच्छे काम है,
महान दलित नेताओ में उनका भी बड़ा नाम है.
Mayawati Ji Ne Kiye Bahut Achchhe Kaam Hai,
Mahan Dalit Netao Me Unka Bhi Bada Naam Hai.
Mayawati Quotes in Hindi
बहन मायावती जी के जीवन का संघर्ष
और उनकी कामयाबी आने वाली पीढ़ियों के
लिए एक प्रेरणा है. हर दलित महिला
के लिए एक प्रेरणा है.
कोई कुछ भी कहे आज भी
बहन मायावती जैसे नेताओं
की जरूरत है ताकि वे दलितों
और पिछड़ों के उत्थान के लिए
महत्वपूर्ण कार्य करें।
हर दलित लड़की को बहन मायावती जी
से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी जीवनी पढ़नी
चाहिए। शिक्षा आपके जीवन में चमत्कार
कर सकता है. इस दुनिया में कोई ऐसी चीज
नहीं जिसे आप पा न सके. आपको सिर्फ मेहनत
और संघर्ष करने की जरूरत होती है.
मायावती शायरी
नेकी ही जिनका काम है
जिनका मन पावन धाम है
जिनके रहते खुश थी प्रजा
मायावती उनका नाम है ।
वेद प्रकाश वेदांत
पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त
था मायावती सरकार में
महंगाई इतनी न थी
रौनक था हर बाज़ार में
क्यूँ सोच रहे हो बाबू भैया
फिर से इन्हें जिताओ जी
ख़ुशहाली है पुकार रही
मौज में दिन बिताओ जी ।।
वेद प्रकाश वेदांत
मायावती शायरी इन हिंदी
विजयी हो इस बार तुम्हारी
माथे पर कुमकुम चंदन हो
बन शेरनी पुनः दहाड़ो
महिला सशक्तिकरण का
फिर से वंदन हो ।।
वेद प्रकाश वेदांत
मायावती को फिरसे लाओ
चुनों हाथी के निशान को
इक अबला दंगल में खड़ी है
बढ़ाओ उसकी शान को
जाने कितने रावण आएंगे
सम्मुख साधू के वेश में
सीता हरदम छली गयी है
इस पावन भारत देश में ।
वेद प्रकाश वेदांत
मायावती पर अनमोल विचार
गरीब और पिछड़ों के दिल पर
मायावती का अभी भी राज है
पिछड़े लोगों को न्याय
दिलवाना ही इनका काज है
इस सत्ता की चाभी तो
है अँधेरों के हाथ में
गरीबों की मसीहा तेरे न
होने का दुख आज है ।।
वेद प्रकाश वेदांत
चार बार सत्ता में आयीं
पर हुआ नहीं कोई दंगा
गुंडों के पसीने छूटते थे
जो लेता था उनसे पंगा।
वेद प्रकाश वेदांत
Mayawati Shayari
काशीराम के पदचिन्हों पर
चलकर ही सत्तासीन हुईं
नेताओं की छवि है गन्दी
पर वो न कभी दिशाहीन हुईं
बहन कुमारी मायावती का
यू.पी. ने लोहा माना है
पुनः एकबार उनको अब
उत्तर प्रदेश में लाना है ।
वेद प्रकाश वेदांत
दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB
और स्नातक यहीं से पूरी कीं
मेरठ से बी0एड0 करके ये
पढ़ाई से कुछ दूरी कीं
मायावती फिर अंगद सा
राजनीति में पाँव जमाईं
बहुजन की सेवा करने को
जाने कितने साल गंवाईं ।
वेद प्रकाश वेदांत
मायावती स्टेटस
पहली दफ़ा मायावती सांसद बनीं बिजनौर से
थोड़े ही संघर्षों के बाद ये गुजरीं हैं अच्छे दौर से
वेद प्रकाश वेदान्त
भेदभाव मिटाने को मायावती ने है सत्कर्म किया
काशीराम के रस्ते चल मानवता का ऊँचा धर्म किया
वेद प्रकाश वेदान्त
इसे भी पढ़े –