Bhoolna Bhulna Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन भूलना शायरी स्टेटस इमेज दिए हुए है. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और शेयर करें.
भूलना अच्छा भी होता है और बुरा भी होता है. बचपन में माँ-बाप और टीचर हमेशा कहते है कि यह याद रखोगे तभी परीक्षा में पास हो पाओगे. तब भूलना गलत होता है. धीरे-धीरे बड़े होते है और हमारी आदत न भूलने की हो जाती है. और तभी हमे इश्क़ होता है और दिल टूट जाता है. तब दोस्त समझाते है कि भूल जा उसे यह तेरे जिन्दगी के लिए अच्छा होगा. यहाँ भूलने की आदत अच्छी बात हो जाती है.
भूलने के और भी कई सारी वजह होती है. ज्यादा काम होने की वजह से हम भूलते है. जिम्मेदारियों के बढ़ जाने की वजह से हम भूलते है. बीमार होने की वजह से हम भूलते है. नफरत होने की वजह से हम भूलते है.
इस पोस्ट में दिए बेहतरीन “भूलना शयरी“, Bhulna Shayari, Bhulna Status, Bhulna Shayari in Hindi, Bhulna Status in Hindi, Bhoolna Shayari, Bhoolna Status, Bhoolna Shayari in Hindi, Bhoolna Status in Hindi, भुलना शायरी, भूलना शायरी हिंदी, दोस्त भूल गये शायरी, Bhulna Quotes in Hindi जरूर पढ़े.
Bhulna Shayari
हमें भूलना तुम्हारे लिए इतना भी कोई आसान नहीं,
हम तुम्हारी मोहब्बत है कोई फालतू सामान नहीं.
आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुझे भूल गए हैं हम.
भूल गया था जो मंजर, वो जमाना याद आया
मुद्दतों बाद दिखी तुम, वो फ़साना याद आया.
भूल कर उसे, हम चैन से सोते,
काश इश्क में काम इतने आसान होते.
Bhulna Status
दरख्त-ए-याद पे मेरे कोई झूलता नहीं,
मैं माफ़ कर देता हूँ मगर भूलता नहीं.
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ़ भूल को, भूल से भी हमें ना भुला जाना.
मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आयेंगे बहुत जरा भूल के देखों.
हम अक्सर जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग पाते है,
जिसकी मुस्कुराहट देखकर हम अपने सारे गम भूल जाते है.
भूलना-भुलाना तो बस एक वहम है दिल का
कोई नहीं निकलता है दिल में एक बार बस जाने के बाद.
Bhulna Shayari in Hindi
ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी ख़ुशबू मेरे साँसों में आज भी हैं,
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफ़ाओ में आज भी है.
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया.
सोचा था इस कदर उनको भूल जायेंगे,
देखकर भी अनदेखा कर जायेंगे,
पर जब-जब सामने आया उनका चेहरा
सोचा एक बार देखले, अगली बार भूल जायेंगे.
भूलना शायरी
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्योकि उन्हों ने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था.
रख सको तो एक निशानी है हम,
भूल जाओ तो एक कहानी है हम,
ख़ुशी की धुप हो या गम के बादल,
दोनों में जो बरसे वो पानी है हम.
हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार जिन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
Bhulna Status in Hindi
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं चाहने वाले,
क्यों भूल जाते हैं ये नफरत करने वाले.
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते.
अगर तेरी मजबूरी है भूल जाने की,
तो मेरी आदत है तुझे याद रखने की.
भूलना चाहे जिसे दिल वही क्यूँ याद आये,
लाख कोशिशें करें हम फिर भी भूल ना पायें.
Kyun Bhool Gaye Humko Shayari
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी सांसो से है नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा.
मेरी बरबादी पर तू कोई मलाल ना करना,
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना,
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफन ओढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना.
उसकी यादों को किसी कोने में झुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता.
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमको भूल कर
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा.
Wo Bhool Gaye Humko Shayari in Hindi
न जाने कब अनजाने में हमने आपको रूला दिया,
लेकिन आपने तो जमाने के कहने पर हमें भूला दिया,
ऐ बेवफ़ा हम तो वैसे ही जमाने में अकेले थे,
तो क्या हुआ हमें आपने इस बात का एहसास दिला दिया.
तेरी चाहत में हम जमाना भूल गये
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत है बताया सारे जहाँ को
बस एक तुझे ही बताना भूल गये.
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमें और हम में,
सारी महफ़िल भूल गये बस वो चेहरा याद रहा.
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,
हमने तो बर्बाद जिन्दगी कर ली.
भूलना स्टेटस
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ऐ दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दुसरे को भूल जाते है.
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
मुझसे रातों को उठ-उठ कर रोया नहीं जाता.
किसी को छोड़ना आसान होता है,
मगर भूलना बहुत ही मुश्किल.
मत पूछो कि कैसा हूँ मैं,
कभी भूल ना पाओगे वैसा हूँ मैं.
भूलना शायरी हिंदी
दोस्त को भूलना गलत बात है,
उन्हीं का तो जिन्दगी भर साथ है,
अगर भूल गये तो सिर्फ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो जमाना कहेगा “क्या बात है”.
जब तुझे भूलना चाहा दिल ने,
इन नए गम की सजा दी हम ने.
काम आ सकी न अपनी वफायें तो क्या करे,
उस बेवफा को भूल न जाएँ तो क्या करे.
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिदंगी है,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
Bhul Ho Gayi Shayari
घोसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गये,
कि उड़ने को पंख भी है, ये भी भूल गये.
हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो.
मुलाकत की लौ जलाना भूल गये,
दूर जाकर पास वो आना भूल गये.
Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi
वहीं दोस्त भूल गए देखकर मेरे हालात,
जो करते थे दोस्ती में जान देने की बात.
भूलते नहीं दोस्तों को उनके लिए हाजिर है जान,
लगता है दोस्ती के उसूल से आप है अंजान.
दोस्ती भूलने की लिए नहीं की जाती,
दोस्त के बिना जिंदगी जी नहीं जाती.
Bhoolna Shayari in Hindi
जियो इतना कि मरना मुश्किल हो जाएँ,
हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाएँ,
किसी को पाना तो किस्मत की बात है
मगर चाहो इतना कि भूलना मुश्किल हो जाएँ.
एक ख्याल ही तो हूँ याद रहे तो रख लेना,
वरना सौ बहाने मिलेंगे मुझे भूल जाने के.
दिल को भी ग़म का सलीका ना था पहले पहले,
उस को भी भुलाना अच्छा लगा पहले पहले.
Bhoolna Status in Hindi
किसी को ज्यादा चाहो तो लगाव हो जाता है,
जब वह दिल तोड़ दे तो घाव हो जाता
भूलना नामुमकिन है तुझे,
खुद पर इतना तो यकीन है मुझे.
किसी को छोड़ना आसान होता है,
मगर भूलना उतना ही मुश्किल.
Bhoolna Shayari
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है,
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है.
तुझे भूलना भी चाहूँ तो भुलाऊं कैसे,
तेरी याद से अपना दामन तो छुड़ाऊ कैसे,
मेरी हर ख़ुशी हर मुस्कान मोहताज है तेरी
मगर तुझको इसका एहसास दिलाऊ कैसे.
Bhoolna Status in Hindi
भूलना-भुलाना दिमाग का काम है,
तुम तो मेरे दिल में हो बेफिक्र रहो.
जो भुलाने से ज्यादा याद आता है,
वही तो इश्क़ कहलाता है.
जब आप किसी को भुलाना चाहते है,
तो दुनिया की हर चीज उसकी याद दिलाती है.
इसे भी पढ़े –
- खतरा शायरी | Khatra Shayari Status Quotes in Hindi
- Sweet Shayari | स्वीट शायरी | Sweet Shayari in Hindi
- नफरत शायरी स्टेटस | Nafrat Shayari Status Hindi
- पेड़ बचाओ स्टेटस | Tree Status in Hindi | Tree Quotes in Hindi