Bhai Dooj Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में भाई दूज शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए है. इन्हे जरूर पढ़े.
Bhai Dooj Shayari in Hindi
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन हैं मुस्कुराती,
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
हैप्पी भाईदूज | Happy Bhaidooj
लाल गुलाबी रंग हैं, झूम रहा संसार,
सुख की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार.
हैप्पी भाईदूज | Happy Bhaidooj
भाई दूज शायरी
बहन मांगे भाई का प्यार, नही मांगे कोई उपहार,
रिश्ता अटूट रहे हमेशा, मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
हैप्पी भाई दूज | Happy Bhai Dooj
दिल की यह कामना हैं कि आपकी जिन्दगी खुशियों से भरा हो,
आपके कदम चूमे चाँद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो.
हैप्पी भाई दूज | Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Status in Hindi
ये प्रेम अनूठा है सच्चा सच्चाई से,
भाई का बहना से बहना का भाई से।
आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
अनामिका जैन अम्बर
सकल, सुखद, शुभ पुण्यफल, आयु तुझे लग जाएँ।
तिलक भ्राता के भाल पर, भाग्य स्वयं लग जाएँ।।
आप सभी को भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं
कविता तिवारी
इसे भी पढ़े –