Prediction Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में भविष्यवाणी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
भविष्य की भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है. मगर वर्तमान कर्म और परिणाम को देखकर एक अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में क्या हो सकता है? भविष्य के अनुमान को ही लोग भविष्यवाणी कहते है. भविष्यवाणी या किसी के भाग्य के बारें में बताना इक कला होता है.
Prediction Shayari in Hindi
अपने संतान से कोई रूठा नहीं होता,
इंसान के किस्मत का घड़ा फूटा नहीं होता,
माँ-बाप का प्यार, आशीर्वाद और
भविष्यवाणी कभी झूठा नहीं होता।
परिणाम से नहीं डरूँगा,
कर्म हमेशा अच्छा करूँगा,
तुम देख लेना एक दिन खुद की
भविष्यवाणी सच्चा करूँगा।
Prediction Status in Hindi
कोई और क्या बताएगा मेरे भविष्य की कहानी,
कर्म और भाग्य तय करेगा किसे मिलेगी रानी।
लड़कों से ज्यादा लड़कियाँ होंगी सयानी,
इसकी हर कोई करता है भविष्यवाणी।
सकारात्मक भविष्यवाणी सुखद होता है,
यह आपको उत्साहित और आनंदित करता है.
Prediction Quotes in Hindi
भविष्यवाणी एक सकारात्मक विचार है,
जो निराश मनुष्य के जीवन में आशा की
किरण बन जाती है. उसे कर्म करने और
सतर्क रहने के लिए प्रेरित करती है.
जो लोग उत्साहित होकर सफलता के लिए
जीवन में कड़ी मेहनत करते है. उनके मन में
अच्छे भविष्य की कल्पना होती है.
यह भी स्वयं के स्वयं के लिए की गई
भविष्यवाणी होती है.
दो लोग लड़ रहे हो
तो मैं भविष्यवाणी
कर सकता हूँ
कि कौन जीतेगा?
भविष्य की कल्पना पर अनमोल विचार
हर कोई स्वयं के भविष्य की
अच्छी कल्पना करके आनंदित होता है.
ज्यादातर कहानियाँ भी काल्पनिक होती है
कल्पना जितना ज्यादा झूठा होता है
उतना ही आनंद देता है.
अपनी भविष्यवाणी सुनना हर व्यक्ति को अच्छा लगता है. कुछ लोग जन्मपत्री देखकर भविष्यवाणी करते है. कुछ लोग हाथ की लकीरें और माथे की लकीरें देखकर भविष्यवाणी करते है. कुछ लोग घर की मिट्टी देखकर परिवार के बारें में भविष्यवाणी करते है. भविष्यवाणी करने के विभिन्न तरीके होते है. शहरों में टैरो कार्ड ( Tarot card ) देखकर भविष्यवाणी करते है.
पुरूषों की अपेक्षा महिलायें अपने भविष्य के बारें में जानने के लिए उत्सुक रहती है. जिस प्रकार स्त्री को स्वयं के सौंदर्य की प्रसंसा सुनकर ख़ुशी होती है. उतनी ही ख़ुशी अपने भविष्य के बारें में जानकर भी होती है. भले ही भविष्य बताने वाला झूठ बोल रहा हो. जो लोग जीवन में निराश होते है और जिनके हर काम में व्यवधान आ जाता है. उन्हें भी स्वयं की भविष्यवाणी सुनना अच्छा लगता है.
आशा करता हूँ यह लेख Prediction Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़े –
- जीवन दर्शन शायरी | Life Philosophy Shayari Status Quotes in Hindi
- भविष्य शायरी स्टेटस | Future Shayari Status Quotes in Hindi
- बेदाग शायरी स्टेटस | Bedaag Shayari Status Quotes in Hindi
- प्यार पर नारे | लव स्लोगन | Love Slogans in Hindi
- सहेली शायरी स्टेटस | Saheli Shayari Status Quotes Poem in Hindi
- लल्लनटॉप शायरी स्टेटस | Lallantop Shayari Status Quotes in Hindi