Blog Blogging Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ब्लॉग और ब्लॉगिंग शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें पढ़े और फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर पर शेयर करें।
Blog Kya Hai? – एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट जिसपर अपनी जानकारियों, अनुभवों, ज्ञान और विचारों को प्रतिदिन लिखते है, उसे ब्लॉग कहते है. Blogging Kya Hai? – किसी एक ब्लॉगर के ब्लॉग में किये जानेवाले लेखन कार्य ब्लॉगिंग कहा जाता है. गूगल ( Google ) में जब कोई प्रश्न सर्च ( Search ) करते है. तब आपको को कई वेबसाइट का लिंक मिलता है. उसमें से ज्यादातर ब्लॉग होते है. जहाँ लोग अपने ज्ञान और जानकारी को साझा करते है और ब्लॉग पर चलने वाले विज्ञापन ( Advertisement ) से पैसा कमाते है.
ब्लॉग शुरू करने से पहले थोड़ी टेक्निकल ट्रेनिंग ( Technical Training ) ले, क्योंकि कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है. इससे आपके कई टेक्निकल फ्रेंड भी बन जायेंगे। Blog शुरू करने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सी जानकारी और Youtube पर वीडियो मिल जायेंगे। Google ने ब्लॉग संबंधी नियम-क़ानून बनाये है. उन्हें जरूर पढ़ ले. क्योंकि आगे चलकर वो आपके बहुत काम आएगा। जिसका कंटेंट 100% खुद के द्वारा लिखा होता है. उनका Adsense बहुत जल्दी मंजूर ( Approve ) होता है.
Blog Shayari in Hindi

जो Cut-Copy-Paste को ब्लॉगिंग से जोड़ देते है,
सिर्फ वही लोग बाद में Blogging करना छोड़ देते है.
ब्लॉग से जो ज्यादा पैसा कमाते है,
हकीकत में वो बड़ा पसीना बहाते है.
जो भरोसा अपनी मेहनत पर रखते है,
जो दिमाग लगाकर बढ़ियाँ लिखते है,
वही खूब पैसा और नाम कमाते है
ऐसे ब्लॉगर के चेहरे पर मुस्कान दिखते है.
Blog Status in Hindi

यूँ ही नहीं, ब्लॉग से लाखो रूपये महीने कमाया हूँ,
कुछ नया लिखने के लिए रात भर खुद को जगाया हूँ.
लिखने का शौक है तो ब्लॉगिंग बड़ा आसान है,
वरना ये ब्लॉग, ब्लॉगर को करता बड़ा परेशान है.
कंपनी की नौकरी में बहुत समय बर्बाद हो गये,
लेकिन इस ब्लॉगिंग की वजह से हम आजाद हो गये,
Blog Quotes in Hindi

ब्लॉग शुरू करने के लिए
सोचना नहीं चाहिए,
ऑनलाइन सब मिलेगा,
मदद के लिए किसी को
खोजना नहीं चाहिए।
अपने ब्लॉग को जितना समय
और नये विचार देंगे। ब्लॉग आपको
उतना ही पैसा कमकर देगा।
अगर आप बिना कुछ कमायें
हर दिन थोड़ा-थोड़ा समय
एक वर्ष तक ब्लॉग को दे
सकते है तो ही ब्लॉगिंग करे.
Blogging Status in Hindi
ब्लॉगिंग शुरू करना जितना आसान है,
उससे पैसा कमाना उतना ही मुश्किल है.
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए
धैर्य और नये विचारों की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़े –