Unemployment (Berojgari ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेरोजगार बेरोजगारी शायारी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं.
बेरोजगारी भारत की सबसे बड़ी समस्या है. इसके बढ़ने के कई कारण है. शिक्षा में गुणवत्ता की कमी इसका मुख्य कारण है. यहाँ शिक्षा रोजगार परक नही है. बच्चे डिग्री पर डिग्री बटोरे जा रहे है. मगर रोजगार की संभावना दूर-दूर तक शून्य है.
Unemployment Shayari in Hindi
देश की महान सरकार
यह बताने का कष्ट करें,
जो बेरोजगार है
वो जीविकोपार्जन के लिए क्या करें?
पढ़ने के लिए रात-रात भर जाग रहे है,
नौकरी की चाह में हर रोज भाग रहे है,
बेरोजगारी का दर्द उनसे पूछों यारों
जो युवा बूढ़े माँ-बाप से पैसा मांग रहे है।
चुनाव में बड़े-बड़े वादे लेकर
जनता के बीच आते है,
और जीतने के बाद बेरोजगारों को
रोजगार भी नही दे पाते है.
बेरोगारी तोड़ देती है
युवाओं का हौसला,
इनका साहस बढे
सरकार ले वो फैसला।
बेरोजगारी का दर्द सिर्फ
पढ़ा-लिखा युवा ही जानता है,
जब वह खर्च के लिए अपने
अनपढ़ बाप से पैसे मांगता है.
Berojgari Shayari 2 Line Hindi Me
बड़ा मुश्किल जिम्मेदारी को निभाना है,
इस दौर में खुद को बेरोजगारी से बचाना है.
कोई बतायें इन सोई सरकारों को जगाएं कैसे,
इस बेरोजगारी के दानव से खुद को बचाएं कैसे.
बेरोजगारी की मार युवा चुपचाप सह रहे है,
लेकिन देश की सरकार से कुछ नही कह रहे है.
सफलता को ही दुनिया वाले प्यार देते है,
बेरोजगारी में अपने भी ताने मार देते है।
बड़े-बड़े वादे करने वाले अब शर्माने लगे है,
बेरोजगारी पर बात करने से कतराने लगे है।
Unemployment Status in Hindi
माँ-बाप बच्चों को पढ़ाने से डरने लगे है,
कही उनका बच्चा भी बेरोजगार न हो जाएँ.
भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था,
अब इसे बेरोजगारों की चिड़िया कह सकते है.
सच्चा प्यार तो बेरोजगारी में होता है,
नौकरी लगने के बाद तो शादी हो जाती है.
बेरोजगारी का खौफ कितना है ना पूछों हमसे,
बीमार होने पर भी किताबें खोल कर पढ़ी है मैने।
ताना मारने से पहले कोई सोचता नहीं है,
बेरोजगारों का हाल कोई पूछता नहीं है।
Unemployment Quotes in Hindi
हम दुनिया में सम्मान तभी जीत सकते है,
जब हम आंतरिक रूप से मजबूत हों और
अपने देश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर कर सके.
लाल बहादुर शास्त्री
“नौकरी कब लगेगी?“
पापा के इस मासूम सवाल का
जवाब दे नहीं पाते है,
इसलिए होली और दिवाली में
अब घर नहीं जाते है।
भारतीय शिक्षा में कुछ खामियां है. कई पाठ्यक्रम ऐसे है
जिन्हें देखकर लगता है कि उन्हें इसलिए बनाया गया है
ताकि प्राइवेट कॉलेज कमायें. रोजगार से उनका
दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है.
बेरोजगारी खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका स्व-रोजगार है.
लेकिन स्व-रोजगार के लिए गरीबों को प्रशिक्षित किया जाना
चाहिए. और उन्हें आर्थिक मदत दी जानी चाहिए.
अगर आप की योग्यता 20 हजार रूपये कमाने की है,
और आपको 10 हजार रूपये पर काम करना पड़ रहा है.
तो आप अर्द्ध-बेरोजगार है.
बेरोजगारी पर शायरी
चांदनी चाँद से होती है
सितारों से नहीं,
मोहब्बत सरकारी नौकरी वालो से होती है
बेरोजगारों से नहीं।
दुनिया की निगाहों में इक सवाल दिखता है,
अपनों की निगाहों में इक मलाल दिखता है,
घर वालों ने पढ़ाकर जैसे कोई गलती कर दी हो
जब घर का बड़ा बेटा बेरोजगार दिखता है।
जो अनपढ़ है उनके पास भी रोजगार है,
भारत में सिर्फ पढ़ा लिखा ही बेरोजगार है.
इससे कोई फर्क नही पड़ता जनता बेरोजगार है,
क्योंकि भारत देश में ऐसे ही चलता सरकार है.
पढ़ाई दिन भर अब करा नहीं जाता है,
बेरोजगारी का दर्द अब सहा नहीं जाता है,
पता है पीठ पीछे लोग हँसते है मेरे लेकिन
सफाई में कुछ भी अब कहा नहीं जाता है।
बेरोजगारी स्टेटस
दिन भर पढ़ाई करना बड़ा आसान होता है,
यह बात तब समझ में आई जब बेरोजगार हुआ.
शिक्षा के नाम पर खाली हो रहा है पर्स,
जिओ डेटा से अब करो ऑनलाइन जॉब सर्च.
किताबों का बोझ उठाना आसान लगता है,
मगर बेरोजगारी का बोझ अब उठाया नही जाता.
पढ़ लिखकर बन गये नवाब,
अब नवाब देखे जॉब के ख्वाब.
बेरोजगारी का ये आलम है,
कि अब रिश्तदारी में जाने में शर्म आती है.
Unemployment Shayari in English
Koi Bataye In Soi Sarkaron Ko Jagayen Kaise,
Is Berojgari Ke Danav Se Khud ko Bachayen Kaise.
Berojgari Ki Mar Yuva Chupchap Sah Rhe Hai,
Lekin Desh Ki Sarkar Se Kuchh Nahi Kah Rhe Hai.
Chunav Me Bade-Bade Wade Lekar Janta Ke Beech Aate Hai,
Aur Jitane Ke Baad Berojgaro Ko Rojgar Bhi Nahi De Pate Hai.
बेरोजगारी शायरी
खूब पढ़ने के बाद भी अगर आप बेरोजगार है,
शुभकामनाएं दो यह मौजूदा सरकार का चमत्कार है.
बेरोजगारी के दौर में बेवजह मुस्कुराया नही जाता है,
दिल में छुपे हुए दर्द को किसी से बताया नही जाता है,
बेरोजगार उस नेता को सत्ता देगी,
जो नेता बेरोजगारों को भत्ता देगी.
Berojgari Shayari in Hindi
पढ़ाई-लिखाई में बड़ा ही मजा आता है,
अगर रोजगार ना मिले तो सजा बन जाता है.
सरकारी नौकरी जैसे ऊंट के मुँह में जीरा,
कुछ ही पाते है कोयले की खान से हीरा.
Berojgari Shayari in Urdu
सरकारों से मैंने पूछा – क्या है बेरोजगारी?
अभी तक कोई उत्तर नही मिला सरकारी.
कुम्भकर्ण की नींद में सोई सरकारों को जगाना चाहिए,
किसी दिन बेरोजगारों को सड़क पर उतर आना चाहिए,
बेरोजगारी में अपना दिन कांटें जा रहा हूँ,
घर में कुछ नही और सबको ज्ञान बाँटें जा रहा हूँ.
Unemployment Status in English
Bharat Ko Sone Ki Chidiya Kaha Jata Tha,
Ab Ise Berojgaro Ki Chidiya Kah Sakte Hai.
Sachcha Pyar To Berojgari Me Hota Hai,
Naukri Lagne Ke Baad To Shadi Ho Jati Hai.
Maa-Baap Ko Bachchon Ko Padhaane Se Darne Lage Hai,
Kahi Unka Bachcha Bhi Berojgar Na Ho Jaayen.
Berojgar Shayari in Hindi
बहुत मैंने ढूँढा नही दिखाई दिया अपना विकास,
देखा बेरोजगार खेल रहे है स्मार्ट फ़ोन पर ताश.
इन सोई सरकारों को किस-किस के दिल का हाल सुनायें,
बेरोजगारी की वजह से ना जाने कितने आशिकों का दिल तबाह हो गया.
सबके सिर पर उधारी रहेगी,
जनता पर ही जिम्मेदारी रहेगी,
सारे रोजगार निजी हो जायेंगे,
बस सरकार ही सरकारी रहेगी.
बेरोजगार शायरी
बच्चू बाबू एम.ए. करके
सात साल झख मारे,
खेत बेचकर पढ़े पढ़ाई
उल्लू बने बिचारे,
कितनी अर्जी दिए न जाने
कितना फूंके तापे
कितनी धूल न जाने फाँके
कितना रास्ता नापे.
कैलाश गौतम
देश का भला कैसे हो जब बेरोजगार,
करने लगे सरकार की जय जयकार.
मैं आत्मविश्वास से लबालब भरा हूँ,
मगर देश में बेरोजगारी देखकर डरा हूँ.
Berojgar Shayari in Hindi
बेरोजगारी ने हमें निकम्मा कर दिया ग़ालिब,
वरना प्रयागराज में तैयारी हमने भी बहुत की है.
जब तक कोई बेरोजगार होता है,
तब तक वह बड़ा ही ईमानदार होता है.
कुछ लोग फेसबुक पर व्यस्त इस प्रकार है,
कि देखने से लगता नही, ये बेरोजगार है.
बेरोजगारी पर अनमोल विचार
हम अपने कीमती संसाधनों को
युद्धों में बेवजह बर्बाद कर रहे हैं…
अगर हमें युद्ध करना ही है तो
बेरोजगारी, बीमारी, गरीबी और
पिछड़ेपन पर करना होगा।
अटल बिहारी वाजपेयी
मैंने महंगाई, बेरोजगारी,
किसानों की समस्याओं, सुरक्षा आदि
के बारे में बात की है। मैं इन
मुद्दों पर बात करता रहता हूँ।
मैं भारत सरकार से जवाब चाहता हूँ।
नरेंद्र मोदी
बढ़ती बेरोजगारी पर शायरी
बेरोजगारी में हालात बुरे हैं,
कि वक़्त कुछ ऐसा है,
ना तो घर में अब इज्जत है
और ना ही जेब में पैसा है.
मुठ्ठी भर सरकारी नौकरी है और उसी के पीछे सभी लोग पड़े है. कुछ लोगो का सरकारी नौकरी में चयन भी होता है तो उसकी नियुक्ति कोर्ट के अधीन होती है. कोई ना कोई विवाद चल रहा होता है. 4-5 साल बाद जब कोर्ट का आदेश आता है तब लोगो को नौकरी मिलती है.
प्राइवेट नौकरी में अशिक्षा के कारण लोगो का शोषण होता है. बिज़नसमैन मुनाफा पर मुनाफा कमा रहे है. मगर काम करने वालों को देना नही चाहते है. या कम वेतन पर रखते है. कम वेतन पर काम करने वाले अर्द्ध-बेरोजगारी की श्रेणी में आते है.
हर शिक्षित व्यक्ति यही चाहता है कि उसका बेटा नौकरी करें. इन अंग्रेजों ने गुलामी हमारे दिमाग में भर दी है. हम सोचते ही नही है कि हमारा बेटा पढ़कर कोई बिज़नस करें. रोजगार के अवसर कहाँ से पैदा होंगे. सबको किसी ना किसी का नौकर बनना है. नौकरी करनी है.
आशा करता हूँ यह लेख Unemployment (Berojgari ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –