Kite Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में पतंग शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
पतंग ( Kite ) एक डोर के सहारे आसमान छूने का हुनर रखता है. त्यौहार या किसी उत्सव पर पतंग उड़ाने की परम्परा है. दिल्ली जैसे शहरों में 15 अगस्त के दिन सबसे ज्यादा पतंग उड़ाया जाता है. भारत में कई स्थानों पर पतंग की प्रतियोगिता भी होती है. पतंग उड़ाना भी एक कला है. बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें पतंग उड़ाना ही नहीं आता है लेकिन थोड़ी-सा अभ्यास करके आप आसानी से सीख सकते है. Outdoor Games बच्चे, युवा और वृद्ध सबके लिए स्वास्थ्यवर्धक ( Healthy ) होता है. शहर और गावों में मकर संक्रांति और 26 जनवरी के दिन पतंगबाजी का शौक रखने वाले लोग पतंग उड़ाते है.
Kite Shayari in Hindi
ख्वाहिशों की पतंग को,
उम्मीदों की उड़ान दो,
हौसलों की हवा लगे
उसे छू लेने आसमान दो.
यादगार खुशियाँ तो बचपन की होती है,
जवानी में हर कोई चुनौतियों से तंग होता है,
यहाँ सबसे ऊपर उठने का जंग होता है
हकीकत में जिंदगी इक पतंग होता है.
मेरे दिल के जमीन पर तेरी यादों का
आसमान जब छा जाता है,
ना जाने कहाँ से हवा के संग
बेचैनियों का पतंग आ जाता है.
Kite Status in Hindi
जब प्रेमी पतंग और प्रेमिका डोर हो जाती है,
जिंदगी खुशियों के रंगों में सराबोर हो जाती है.
बिना डोर के पतंग आकाश में उड़ नहीं पाता है,
बिना ज्ञान के इंसान मुसीबतों से लड़ नहीं पाता है.
उमंग की पतंग की उड़ान तुम्हीं से है,
मेरे निःस्वार्थ प्यार की पहचान तुम्हीं से है.
Sheetal Hirawat Chopra
Kite Quotes in Hindi
पतंग को आकाश में अच्छी तरह से उड़ने
के लिए धाँगे से बांधना पड़ता है.
ठीक उसी प्रकार स्वतंत्रता के साथ थोड़े
नियम और प्रतिबन्ध जरूरी होते है.
पतंग कितना ऊँचा उड़ेगा
यह हुनर पतंग उड़ाने वाले में होता है,
इंसान कितनी तरक्की करेगा
यह हुनर पढ़ाने वाले में होता है.
घर और दुकान में रखी पतंगों
को देखकर कौन खुश होकर
ताली बजाता है, लेकिन जब वही
पतंग आसमान की ऊंचाइयों को
छूता है तब दुनिया देखकर हैरान हो
जाती है और ख़ुशी से ताली बजाती है.
पतंग शायरी
भुलाकर सारी दुनिया को
अपने रूह को मेरे संग कर दो,
मेरे प्यार के धाँगे से बंध जाओ
और खुद को पतंग कर दो.
जिंदगी हो या उड़ती हुई पतंग
एक दिन कट जाना है,
मगर कटने से पहले सबसे
ऊँचा उड़कर दिखाना है.
पतंग स्टेटस
हवा और डोर के दम पर पतंग उड़ती है,
इंसान तो अपने साहस और हौसलें से उड़ता है.
ख्वाहिशों की पतंग हौसलों की डोरी संग,
मकर संक्रांति मना रहे है इस बार फ़ैमली के संग.
Happy Makar Sankranti
पतंग की आखिरी मंजिल जमीन ही है,
लेकिन वह इस डर से उड़ना नहीं छोड़ता है.
काइट शायरी
उम्मीदें हों नयनों में तो सपन तरंगी हो जाए,
अंतर्मन में अहसासों की तान मृदंगी हो जाए,
तिल भर भी मन छिड़का जाए जो रिश्तों की बगिया में,
गुड़ जैसा मकरंद, गुलों का रंग पतंगी हो जाए.
– अनामिका जैन अम्बर
Patang Shayari
जिंदगी जियों प्यार-मोहब्बत के संग,
ताकि नफरत हार जाएँ हर इक जंग,
हृदय में भरी रहे उत्साह और उमंग
उंचाईयों को छू लो, जैसे छूता है पतंग।
नफरतों में वक़्त ना गवायाँ करो,
रिश्तों को दिल से निभाया करो,
जब मोहब्बत की हवाओ में
दिल का पतंग उड़ाया करो.
Patang Quotes Vichar
कुछ लोग पतंग बेचकर खुश होते है,
कुछ लोग पतंग खरीदकर खुश होते है,
कुछ लोग पतंग उड़ाकर खुश होते है,
कुछ लोग पतंग उड़ता हुआ देखकर खुश होते है,
कुछ लोग पतंग की डोर काट कर खुश होते है,
कुछ लोग कटी पतंग लूटकर खुश होते है,
इस दुनिया में इंसान खुश होना सीख लेता है.
पतंग तब तक ऊँचा उठता है
जब तक डोर साथ देती है,
इंसान तब तक आगे बढ़ता है
जब तक उसका विश्वास
साथ देता है.
मैं वह बदनसीब पतंग हूँ
जिसे काटा किसी और ने है
गिरा किसी और के छत पर हूँ.
पतंग पर शेर
इतना बन बलवान तू, ऐसा एक दबंग।
काट न पाये चाहकर, कोई शत्रु पतंग।।
हमने तेरी मोहब्बत
आज दुनिया को दिखला दी,
खून से नाम लिखकर पतंग पे तेरा
आसमान में उड़ा दी.
जिन पतंगों की डोर जमीं के हाथ से जुड़ी होती है
वो ही आसमान में उड़ती रहती हैं।
Patang Status
हर पतंग को इक दिन कचरे में जाना है,
पर उससे पहले आसमान छूकर दिखाना है.
आकाश में उड़ते हुए पतंग को देखता हूँ,
खुश होने के लिए बचपन को याद कर लेता हूँ.
तुम भी इस पतंग की तरह ही हो,
पाना तो चाहता हूँ लेकिन दूर बहुत हूँ.
धीरे-धीरे समय बदल रहा है. Mobile और Internet की दुनिया में बच्चे Game खेलना ज्यादा पसंद करते है. जिन युवाओ के पास रोजगार है उन्हें काम से ही नहीं फुरसत है और जो बेरोजगार है वे रोजगार की तलाश में व्यस्त है. यानि बहुत कम बच्चे और युवा ऐसे है जिनकी रुचि पतंगबाजी ( Kite Flying ) है. Technology जिस प्रकार से तरक्की कर रही है. ऐसा लगता है आने वाले समय में पतंग इक इतिहास बन जाएगा।
आशा करता हूँ आपको यह लेख Kite Shayari Status Quotes Image in Hindi पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –