Neeraj Chopra Shayari Status Quotes Best Wishes in Hindi – इस पोस्ट में नीरज चोपड़ा पर शायरी स्टेटस कोट्स बेस्ट विशेष आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 में एक गुर्जर किसान परिवार में पानीपत, हरियाणा में हुआ. नीरज एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. आज दिनांक 7 अगस्त, 2021 को Tokyo Olympic में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है.
Neeraj Chopra Shayari
भाला फेंक के आसमान के दो टुकड़े कर देते है,
फिर से साबित हुआ कि हम राणा प्रताप के बेटे है.
नई कहानी लिखकर लौटे आन-बान-सम्मान की,
अंबर से लहराए तिरंगा ख़ुश्बू-ए-हिन्दुस्तान की…
हार का दर्द कहाँ तक पाला जाए,
जीत कहाँ तक टाला जाए,
मैं भी हूँ राणा का वंशज,
फेकूँगा भाला जाकर गोल्ड लाए.
#NeerajChopra
#Goldmedlist
#Tokyoolympic
लगा के रज इस धरती का
नीरज ने ये अद्भुत काम किया,
स्वर्णपदक जीत का ओलिंपिक में
भारत का ऊँचा नाम किया।
परिंदों को नही दी जाती
तालीम उड़ानों की,
वो खुद ही तय करते है
मंजिल आसमानों की…!
रखता है जो होसला
आसमान को छूने का,
उसको नही होती परवाह
गिर जाने की…!
जूनून का तिलक माथे लगा,
जीत का लक्ष्य हो वहाँ तक
नीरज ने दौड़ लगा फेंका भाला
बदले में पहनी स्वर्ण पदक की माला।
– Payal Sawaria
#NeerajChopra
#Goldmedlist
#Tokyoolympic
Neeraj Chopra Status
अरबों उम्मीदों को कुछ यूँ संभाला मैंने,
जज्बा रखा और फेंक दिया भाला मैंने।
मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है,
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा.
कुमार विश्वास
आँखों में आँसू और पाँवों में नृत्य, कलेजे से लग जा
सोने जैसी सूरत-सीरत-ताक़त-हिम्मत वाले यार
कुमार विश्वास
तिनके के सहारे की बात करती है दुनिया
हम वो हैं जो तूफानों से कश्ती निकालते हैं
Neeraj Chopra Quotes in Hindi
जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने ना दे
जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा ना लगे
जब लगातार काम कारने के बाद थकावट ना हो
समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है.
नीरज चोपड़ा
यूँ ही गोल्ड नहीं आते साहब –
सूरज से पहले उठकर
सूरज को जगाना पड़ता है,
सर्दी, बरसात और गर्मी में
खुद को जलाना पड़ता है.
स्वर्ण पदक सम्मान चाहिए
सोने की ना चाहत है,
जहां नीरज जैसे वीर जन्मते
वो मेरा देश भारत है.
Neeraj Chopra Best Wishes in Hindi
आठ साल के एक लम्बे अंतराल के बाद भारत के नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले मेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड मेडल जीता था.
नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका ,
जीत लिया स्वर्ण ओलंपिक का ,
भारत का मान बढ़ा दिया ,
गौरवान्वित हो देश दे रहा तुम्हें बधाई ।
ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का मान बढ़ाने वाले,
राष्ट्रगान पर गर्व से रोंगटें खड़े करने वाले,
भारत देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनने वाले
नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं।
#नीरजचोपड़ा
#गोल्डमेडल
#टोक्योओलिंपिक
अपना नाम बना आया
भारत की पहचान बता आया
भाला फेंक प्रतियोगिता में
नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल ले आया
गर्व है पूरे भारत को
स्वर्ण पदक भारत आया.
बधाई एवं शुभकामनाएं
नीरज चोपड़ा शायरी
कई सालों के मेहनत का परिणाम मिल गया,
नीरजा को जैसे अपनी जीत का इनाम मिल गया.
देख तेरे प्रतिद्वंदी हुए है पस्त
अंदाज तेरा बड़ा निराला है,
सुराख तूने बादल में कर डाला
क्या तबीयत से फेंका भाला है.
R. Kapoor
रफ़्तार ऐसी थी भाले की कि आसमान चीर दिया,
धन्य हो भारत की धरती कि तूने ऐसा वीर दिया,
लहू वही है राणा वाला रग-रग में आज भी अपने
पूरी दुनिया के सामने ये तूने आज जाहिर किया।
पंकज गर्ग
नीरज चोपड़ा स्टेटस
तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाएँ,
दोनों ओर लिखा हो भारत सिक्का वहीं उछाला जाएँ।
बधाई हो नीरज चोपड़ा
मेहनत के बल पर सफलता को भेद दिया है,
तीव्र गति के भाले ने इतिहास को छेद किया है.
#NeerajChopra
#GoldMedal
#TokyoOlympic
हरियाणा के शेर ने ऐसा फेंका भाला,
सारे जहां में तिरंगा लहरा डाला।
यह एक ऐसा क्षण था जिसने हर भारतीय को गर्वित महसूस कराया। भारत को अभी बहुत सारे नीरज चोपड़ा की जरूरत है. इसलिए भारत सरकार को खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल बजट बढ़ाना चाहिए ताकि और भी भारतीय विदेशी भूमि पर जाकर अपना हुनर दिखा सके. भारत के लिए और भी गोल्ड मेडल ला सके.
इसे भी पढ़े –