धन्यवाद शायरी स्टेटस | Thanks Shayari Status in Hindi

Thanks Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन धन्यवाद शायरी और धन्यवाद स्टेटस दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

धन्यवाद इंसान उस वक्त बोलता है जब कोई दूसरा उसकी मदत करता है. मदत करने वाला Thanks सुनकर मुस्कुराहट भरी स्वीकृति देता है. धन्यवाद या Thanks पढ़े-लिखे लोगो में ज्यादा प्रचलित है. जहाँ छोटी से छोटी मदत पर भी ‘Thank You‘ बोलते है. कई बार ऐसा होता है कि मदत इतनी बड़ी होती है, कि ‘थैंक्स’ शब्द भी छोटा पड़ जाता है.

गाँव में जब कोई किसी की मदत करता है तो वे धन्यवाद नहीं बोलते है. बल्कि मदत करने वाले को आशीर्वाद देते है कि भगवान उस व्यक्ति को सुखी और समृद्धि बनाये ताकि वो और लोगो की भी मदत कर सके. जब कोई मदत माता, पिता, भाई, बहन, पत्नी, पुत्र के द्वारा किया जाएँ तो वहाँ पर ‘थैंक्स‘ नहीं बोलते हैं.

इस पोस्ट में Thank You Shayari, Thanks Shayari, Thanks Status, Shukriya Shayari, धन्यवाद शायरी, धन्यवाद स्टेटस, शुक्रिया शायरी, Thanks Shayari in Hindi, Thanks Status in Hindi, Thank You Shayari in Hindi, Shukriya Status, धन्यवाद स्टेटस हिंदी आदि दिए हुए हैं.

Thanks Shayari

Thanks Shayari | Thanks Status | Thank You Shayari | धन्यवाद शायरी | धन्यवाद स्टेटस | Shukriya Shayari

जीना तभी सीखते है,
जब कोई न हो सहारा,
धन्यवाद उन लोगो को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा.


शुक्रिया जिन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते है लोग चंद कागज के टुकड़ो ने बता दिया.


धन्यवाद कहो उन जनाब को,
जो बिना स्वार्थ के मदत दे आपको.


Thanks Status

अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नही दिया,
तो आँखों में आये आंसुओ के लिए शिकायत का कोई हक नहीं.


सौ-सौ धन्यवाद देता हूँ मैं बुरे वक्त को,
जिसने अपने और परायों की पहचान कराई.


धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से
मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान रहती है.


Thanks Shayari in Hindi

Thanks Shayari | Thanks Status | Thank You Shayari | धन्यवाद शायरी | धन्यवाद स्टेटस | Shukriya Shayari

हकीकत में वही धन्यवाद का हकदार है,
जो बिना स्वार्थ के मदत करने को तैयार है.


किस कदर शुक्रिया अदा करूँ
उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते,
जिन्दगी इतनी खूबसूरत न होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.


ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया,
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया,
कौन करता है इस जमाने में किसी से दोस्ती इतनी
हमे दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया.


Thanks Shayari in Hindi for Wife

वो पत्नी धन्यवाद की हकदार होती है,
जो पति की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूँढ लेती है.


जो प्रेम से बोले और आपको प्यार दे
वो हमेशा ही धन्यवाद का पात्र होता है.


Thanks Shayari | Thanks Status | Thank You Shayari | धन्यवाद शायरी | धन्यवाद स्टेटस | Shukriya Shayari

मेरे जीवनसाथी शुक्रिया तेरा,
तूने खुशियों से भर दिया घर मेरा.


Thanks Shayari in Hindi for Parents

हर पुत्र अपने माता-पिता का ऋणी होता है,
उन्हें धन्यवाद नहीं बोल सकते
पर जरूरत पर उनके साथ रह सकते है.


मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ,
मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है.


आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को
उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.


Thanks Shayari in Hindi for Boyfriend

Thanks You से सम्बंधित कुछ जानकारी जो आपको जरूर जानना चाहिए. 1952 में John Ford के द्वारा “Thank You” हॉलीवुड फिल्म बनाई गई. फिर सन् 2011 में बॉलीवुड में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म आई. इसका नाम भी ‘Thank You‘ ही था. सन् 2013 में ‘Thank You‘ नाम की मलयालम ड्रामा थिलर फिल्म भी आई.

प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
प्यार ने बस इतना सिखाया है मुझे
खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ.


मेरी गर्लफ्रेंड हजारों की शौपिंग मुझसे करवाती है,
‘थैंक्स’ कहकर एक पल में ही एहसान उतार जाती है.


धन्यवाद शायरी

Thanks Shayari | Thanks Status | Thank You Shayari | धन्यवाद शायरी | धन्यवाद स्टेटस | Shukriya Shayari

दिल की हर धड़कन धन्यवाद कहती है,
जो महबूबा दिल के जख्मों को भरती है.


शुक्रिया ऐ दोस्त !!! मेरी जिन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए.


इक लम्हें के लिए ही पर,
धन्यवाद तुम्हारा मेरी जिन्दगी में आने के लिए,
और धन्यवाद तुम्हारा मुझे मोहब्बत सिखाने के लिए.


धन्यवाद स्टेटस

धन्यवाद कहते है हम भगवान को आपको बनाने के लिए,
आप जिओ हजारों साल हमारे सर को खाने के लिए.


सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,
मगर शुक्रिया तेरा, तूने दिल तोड़ना नहीं सिखाया.


मुझे मेरी औकात बताने के लिए धन्यवाद,
तुम्हें वक़्त तुम्हारा औकात बतायेगा.


धन्यवाद शायरी हिंदी

जख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया
जो जिन्दगी का तूने मतलब सिखा दिया.


वादा किया था तुमने साथ निभाने का,
शुक्रिया !!! शुक्रिया !!! दिल तोड़ जाने का.


Thanks Status in Hindi

Thanks Shayari | Thanks Status | Thank You Shayari | धन्यवाद शायरी | धन्यवाद स्टेटस | Shukriya Shayari

अपनी गलतियों को धन्यवाद देना,
क्योंकि आपने सबसे ज्यादा उन्हीं से सीखा है.


जब जिन्दगी दूसरा मौका दे,
तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर दे.


हृदय से कहा गया ‘धन्यवाद’
आपकी विनम्रता को प्रदर्शित करता है.


Thanks Shayari in English

Dil Ki Har Dhadakan Dhanyavad Kahti Hai,
Jo Mahabooba Dil Ke Jakhmo Ko Bharti Hai.


Mere Jeevansathi Shukriya Tera,
Tune Khushiyon Se Bhar Diya Ghar Mera.


Hakeekat Me Wahi Dhanyavad Ka Hakdaar Hai,
Jo Bina Swarth Ke Madat Karne Ko Taiyar Hai.


Apni Galtiyon Ko Dhanyavad Dena,
Kyonki Aapne Sabse Jyada Unhi Se Seekha Hai.


Jeena Tabhi Seekhte Hai,
Jab Koi Na Ho Sahara,
Dhanyavad Un Logo Ko
Jinhone Chhoda Hume Besahara.


Shukriya Shayari

Thanks Giving Day – एक ऐसा दिन जिस दिन धन्यवाद दिया जाता है. इस दिन ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है. अपने परिवार वालों और उन लोगों को धन्यवाद दिया जाता है जिनकी वजह से हम खुश रहते है. जो हमारे दुःख में शामिल होते है. ‘थैंक्स गिविंग डे’ पर लोग दावत देते है. पिकनिक पर जाते है. इसे एक त्यौहार की तरह मनाते है. यह अमेरिका, कनाडा और अन्य कई देशों में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है.

दीजिये बद्दुआ जी भर कर,
अगर हम मर गए तो आपका शुक्रिया.


शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा अच्छा स्मार्ट और इंटेलीजेंट दोस्त
हमने ना सही, अपने तो पाया है.


तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ए-बवाल से.


Thank You Shayari

तेरा शुक्रिया कुछ यूँ मैंने अदा किया,
अपने ही दिल को तुझ पर बेवजह फ़िदा किया.


एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए,
एक शुक्रिया जिन्दगी को जिन्दगी बनाने के लिए,
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म
एक शुक्रिया मेरा साथ इतने प्यार से निभाने के लिए.


Thank You Shayari in Hindi

हजारों बार धन्यवाद कहने को दिल करता है,
भारत के उस जवान को जो सरहद पर मरता है.


Hazaron Baar Dhanyavad Kahne Ko Dil Karta Hai,
Bhart Ke Us Jawan Ko Jo Sarahad Par Marta Hai.


मेरे अंदर जिन्होंने ज्ञान का दीपक जलाया,
उन गुरूजी को एक बार भी धन्यवाद नहीं कह पाया.


Mere Andar Jinhone Gyan Ka Deepak Jalaya,
Un Guruji Ko Ek Baar Bhi Dhanyavad Nahi Kah Paya.


क्या आपने कभी उस मजदूर को धन्यवाद बोला है? जिसने आपके लिए मेहनत करके एक खूबसूरत मकान बनायाऔर आप उसी मकान में रह रहे है. क्या आपने उसे धन्यवाद बोला जो रोज सुबह सड़को को साफ़ करता है? क्या आपने कभी नाली साफ़ करने वाले को धन्यवाद बोला जो आपके घर का कचरा बाहर निकलने में मदत करता है? क्या आपने कभी कार साफ़ करने वाले को धन्यवाद बोला है? क्या आपने कभी घर में जूठा बर्तन साफ़ करने वाले को धन्यवाद बोला है. उन्हें एक बार जरूर धन्यवाद बोले और हो सके उनकी परेशानियों को समझकर उनकी मदत करने की कोशिश करें.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles