दिवाली लव शायरी स्टेटस | Happy Diwali Love Shayari in Hindi

Happy Diwali Love Shayari Status Quotes Images for Boyfriend and Girlfriend in Hindi – यदि आप गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति, पत्नी को बेहतरीन दिवाली लव शायरी स्टेटस भेजना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

दिवाली का त्यौहार जब आता है तो घर से लेकर बाजार तक रौनक ही रौनक नज़र आता हैं. इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य ज्ञान का प्रकाश, सत्य का प्रकाश, प्रेम का प्रकाश पूरे विश्व में फैलाना. इस त्यौहार पर आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को शॉपिंग जरूर करायें. खूबसूरत सन्देश भेजे ताकि वो खुद को स्पेशल महसूस करें. प्रेम के बिना जीवन और जीवन के हर त्यौहार बेरंग हैं.

इस अर्तिकल में बेहतरीन दिवाली लव शायरी, दिवाली लव स्टेटस, दिवाली लव मेसेज, Happy Diwali Love Shayari, Diwali Love Shayari 2021, Diwali Shayari in Hindi for Wife, Diwali Status for gf in Hindi, Happy Diwali Images Shayari in Hindi, Happy Diwali Msg for gf in Hindi, Diwali Love Shayari in Hindi for Boyfriend Girlfriend Wife Husband Patni Pati आदि दिए हुए हैं.

Diwali Love Shayari in Hindi

इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ.
हैप्पी दिवाली


Diwali Love Shayari
Diwali Love Shayari | Diwali Love Shayari for Girlfriend | Diwali Love Shayari For Wife

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना.
Happy Diwali My Love


दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं


Diwali Love Shayari for Girlfriend in Hindi

Diwali Love Shayari | Diwali Love Shayari for gf in Hindi | Happy Diwali Love Shayari 2021 | Diwali Love Status

जैसे दीये-बाती का रिश्ता होता है,
वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,
बन जाए इक-दूजे के लिए
और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं.
Happy Diwali My Love


तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
हैप्पी दिवाली लव शायरी


तुम दीया मैं तेल प्रिये,
इस दिवाली होगा अपना मेल प्रिये


दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ,
बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ,
सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से
और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ .


Diwali Love Shayari for Boyfriend in Hindi

Diwali Love Shayari | Diwali Love Shayari for gf in Hindi | Happy Diwali Love Shayari 2021 | Diwali Love Status

दिवाली शाम तेरे इंतजार रहेगा,
मेरा दिल बेकरार रहेगा,
देख लू बस तुम को,
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा.
Happy Diwali 2021


देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.


Diwali Love Shayari Status in English

When you are there with me,
Each and every day is as bright as Diwali
I wish we are always together and always blessed
Lovely wishes to my darling on the occasion of Diwali.
Happy Diwali


I’m yours and you’re mine,
look at the beautiful diyas shine,
I want you to be forever in my life,
Happy Diwali 2021 my lovely sweetheart!


To my sweet boyfriend,
Happy Diwali 2021 wishes for you.
I hope you are enjoying the festival
Well by lighting fireworks and would
Join you in the celebration tomorrow.
Happy Deepavali My Love


Diwali Love Shayari for Wife in Hindi

इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे.


जितनी होती है रंगोली में रंग,
उतनी ही भर जाए रंग तुम्हारी जिन्दगी में.


तुम बिन ये रातें है सिर्फ़ काली,
तुम आ जाओ तो ये रातें बन जाए दिवाली.
Miss You LoveHappy Diwali


Diwali Love Shayari for Husband in Hindi

Diwali Love Shayari for Husband in Hindi
Diwali Love Shayari for Husband in Hindi | दिवाली लव शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी

दिवाली का त्यौहार लाता है खुशिया अपार,
दिलवर का दीदार बढ़ा देता है दिलों में प्यार.
हैप्पी दिवाली


मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
I Love You


Diwali Love Wishes in Hindi

दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं,
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं,
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं,
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं.
हैप्पी दिवाली 2021


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Happy Diwali My Sweatheart


Pyar Bhari Diwali Shayari for Girlfriend

कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Happy Diwali Love


खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
Happy Diwali My Sweatheart


जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
Happy Diwali My Love


दिवाली लव शायरी गर्लफ्रेंड

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Happy Diwali


मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो


यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
शुभ दिवाली माय लव


Diwali Love Status for Girlfriend and Wife

For my lovely girlfriend,
Wishing you a happy and prosperous Diwali.
Let this Diwali be a bright one for you
With love and prosperity in your live always.
Happy Diwali 2021 Sweetheart


Everyday with you is like Diwali,
So let us promise to stay like this forever.
Happy Diwali 2021 My Dear!


You can buy diamonds, gold, silver,
Or any other riches in the world.
But the Diwali wishes from my heart
Cannot be found anywhere on earth.
Happy Deepavali 2021


दिवाली लव शायरी

धड़कन मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताये तो कैसे बताये तुम को
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं


तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
Happy Diwali My Love


इसे भी पढ़े –

Latest Articles