Kindness Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दया और दयालुता पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
दया ( Kindness ) एक ईश्वरीय गुण है. यह मनुष्य के हृदय में स्वतः उतपन्न होती है. जिसके हृदय में दया उतपन्न होती है और जो उस दया को प्राप्त करता है. दोनों ही असीम आनंद की अनुभूति करते है. किसी के हृदय में बल-पूर्वक दया नहीं उत्पन्न किया जा सकता है. दयावान बनिये क्योंकि सृष्टि को इसकी जरूरत है.
Kindness Quotes in Hindi

जैसे चंद्रमा चांडाल के घर
भी रोशनी देता है, वैसे ही
सज्जन पुरुष गुणहीन प्राणियों
पर भी दया करते है।
चाणक्य
दया के द्वारा आप अपने गुणों में
एक श्रृंगार बढ़ाते है।
महात्मा गांधी
दया के सम्मुख जैसे धृष्टता
का नाश हो जाता है, वैसे ही
प्रेम और उदार सहानुभूति के
सम्मुख बुरे मनोविकारों का
नाश हो जाता है।
स्वेट मार्डेन
जो केवल दया से प्रेरित होकर सेवा करते है,
उन्हें निः संशय सुख की प्राप्ति होगी।
महर्षि वेदव्यास
जो निर्बल पर क्षमा नहीं करता,
उसे बलवानों के अत्याचार सहने होंगे।
शेख सादी
Kindness Status in Hindi

ऊँच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है,
दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है।
रामधारी सिंह दिनकर
जहां पर सच दया और इमान होता है,
वहीं पर अल्लाह और भगवान होता है.
दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान,
कह कबीर दयावान के पास रहें भगवान।
दया भाव से ही प्रेम उपजता है
और अहम भाव से घृणा।
रहम करोगे तो रहमान मिलेंगे।
दया करोगे तो भगवान मिलेंगे।।
दया पर सुविचार
जो दूसरों पर दया करते है, वे अपना ही हित करते हैं. यह केवल नीति वाक्य नहीं है. किसी भी धर्म का मूल दया ही है. दया विहीन धर्म, धर्म नहीं है. आइये देखें, दया के सन्दर्भ में क्या कहते है विद्वान् जन.

दया परमात्मा का निजी गुण है और
लौकिक शक्ति उस समय ईश्वर तुल्य
मालूम होती है जब न्याय में दया का
सम्मिश्रण होता है।
शेक्सपियर
दया और सत्यता परस्पर मिलते है,
धर्म और शांति एक दूसरे का साथ देते है।
बाइबिल
जिसमें दया नहीं,
उसमें कोई सद्गुण नहीं है।
हजरत मोहम्मद
पापी हो या पुण्यात्मा अथवा वध
के योग्य अपराध करने वाले ही क्यों न हों,
उन सब के ऊपर श्रेष्ठ पुरूष को दया करनी चाहिए,
क्योंकि ऐसा कोई नहीं कि जो सर्वथा
अपराध न करता हो.
बाल्मीकि
मानव को दयालुओं के पड़ोस में रहना चाहिए,
क्योंकि चिंता रहित श्रेष्ठ मानव ही दयालु होता है.
कन्फ्यूशियस
दयालुता पर अनमोल विचार

जो मनुष्य दूसरों पर दया करता है,
वह स्वयं अपना हित करता है,
पर निर्दयी मनुष्य स्वयं अपने पैरों पर
कुल्हाड़ी मारता है.
नीति वचन
दया की खोज में सभी के हाथ खड़े हो जाते हैं.
दया करनी पड़े तो उठे हुए हाथ कान पर
रख लिए जाते हैं.
जयशंकर प्रसाद
दयाशील का अन्तःकरण प्रत्यक्ष स्वर्ग है.
स्वामी विवेकानन्द
दया सब वस्तुओं से अधिक सस्ती है,
उसके प्रयोग से हमें सबसे कम कष्ट
सहन करना और आत्मत्याग करना होता है.
एस. स्माइल्स
शुद्ध न्याय में शुद्ध दया होनी चाहिए।
न्याय का विरोध करने वाली दया
नहीं बल्कि क्रूरता है.
महात्मा गांधी
Mercy Quotes in Hindi

दया ईश्वर से प्राप्त दो तरफ़ा कृपा है.
वह ईश्वरीय कृपा देने वाले पर और
पाने वाले पर भी लागू होती है.
शेक्सपीयर
दया से भरा हृदय सबसे बड़ी दौलत है,
दुनियावी दौलत तो नीच व्यक्तियों के
पास भी होती है.
तिरूवल्लुवर
सब प्राणियों पर दया करो.
गौतम बुद्ध
अपने विनाश की ओर जाने वाले शत्रु
को भी सज्जन सावधान करने की
दायलुता का पालन करते है.
माघ
दीन पर दया कर,
ईश्वर तुझ पर दयावान होगा।
फ़कीर बाबा
करुणा पर सुविचार

सहनशीलता के कानों से सुनो,
करूणा की आंखों से देखो ,
प्रेम की भाषा में बोलो…!!!
ज़्यादा धार्मिक नहीं हूँ मैं
पर इतना जानता हूँ कि
प्रेम और करुणा से बड़ा
कोई धर्म नहीं है.
जिसमें सत्य है, शील है
करुणा है, संयम है
शुद्धि है, तथा बुद्धि है
वही वास्तविक बुद्ध है.
सत्य अपने लिए रखना,
प्रेम दूसरों के लिए
और करुणा सबके लिए,
यही जीवन का व्याकरण है।
अपने भीतर करुणा रखिए,
आवेश नहीं…क्योंकि बादलों की
वर्षा से ही पुष्प खिलते हैं,
उसकी गर्जना से नहीं.
करुणा से भरी हर आँख
परमात्मा की दृष्टि है.
Compassion Quotes in Hindi

यदि आप दूसरों को प्रसन्न देखना चाहते हैं
तो करुणा का भाव रखें,
यदि आप स्वयं प्रसन्न रहना चाहते हैं
तो भी करुणा का भाव रखें।
युवावस्था आवेशमय होती है,
वह क्रोध से आग हो जाती है
तो करुणा से पानी भी..!!
मुंशी प्रेमचंद
बंदूक के दम पर क्रांति नहीं
क्रूरता आती है मगर शांति और
सुखी जीवन प्रेम, करुणा और
सहिष्णुता के दम पर ही आती है.
“माँ” से अधिक संघर्षशील और
करूणा-त्याग से परिपूर्ण इस
इस दुनिया में कोई नहीं।
स्त्री कि तुलना पुरुष में
पशुता थोड़ी ज्यादा ही होती है,
जब व्यक्ति थोड़ा सहज होने लगता है
उसमें करुणा बढ़ जाती है जो कि पुरुष की
अपेक्षा स्त्री में बहुत प्राकृतिक रूप से
मौजूद होती है
मुंशी प्रेमचंद
दया पर अनमोल वचन
दया का पात्र बनने की बजाय
ईर्ष्या का पात्र बनना कहीं अच्छा है.
चाणक्य
जो मनुष्य भलाई के
बदले बुराई करता है,
उसके घर में बुराई सदैव
निवास करती है.
नीति वचन
दयालु बनने का एक सब बड़ा
फायदा तो यही है कि आप
बिना खर्च किये प्रसिद्धि पाते है.
महात्मा गाँधी
दया यदि स्वयं पर की जाए
तो इंसान अपना हित करता है,
पर निर्दयी मनुष्य पर दया करनेवाला
अपने पावों पर कुल्हाड़ी मारता है.
नीति वचन
जो दया से पिंघलते है
वे प्रेम से कभी नहीं पिघलेंगे।
टॉमस मूर
Kindness Thoughts in Hindi
हम सभी ईश्वर से दया
की प्रार्थना करते है और
प्रार्थना हमें दूसरों पर दया
करना भी सिखाती है.
शेक्सपीयर
किस पर दया की जाए और
किसके साथ निर्दयी हुआ जाए?
चींटी और हाथी सभी साईं के जीव है.
कबीर
दयालुता सोने की वह जंजीर है
जिसमें इंसानियत ने इंसानों
को बाँध रखा है.
गेट
दया धर्म की जननी है.
चाणक्य
उस जाति की स्थिति कितनी दयनीय है,
जो परस्पर वैमनस्व के कारण कई
सम्प्रदायों में बँट चुकी है और हर सम्प्रदाय
स्वयं को एक जाति मानने लगा है.
खलील जिब्रान
Daya Quotes in Hindi
वास्तव में वे ही लोग श्रेष्ठ होते हैं
जिनके हृदय में दया और धर्म बसता है.
जो अमृतवाणी बोलते हैं तथा जिनके
नेत्र नम्रता से झुके रहते है.
मलूकदास
दुनिया का अस्तित्व शस्त्रबल पर नहीं
बल्कि सत्य, दया और आत्मबल पर है.
महात्मा गांधी
किसी पर विजय प्राप्त करना दया की
भावना से सम्भव हो जाता है.
अंग्रेजी लोकोक्ति
दया व प्रेम की छोटे नाम रहित
और विस्मृत कृत्य ही सज्जन के
जीवन का सर्वोत्तम भाग होते है.
वर्ड्सवर्थ
मधुर दया सज्जनता का
वास्तविक गुण है.
शेक्सपीयर
Kindness Sayings in Hindi
आप जिस पर दया करते है,
उसके मन में आपका नाम
अमित अक्षरों में लिखा जाता है.
स्वेट मार्डेन
दया सबसे बड़ा धर्म है.
महाभारत
पाप को इतना कोई साहसी नहीं बनाता,
जितना कि दया बनाती है.
शेक्सपीयर
नित्य अपने से पूछो कि
तुमने आज कितने बुरे मनुष्यों के
साथ दया का बर्ताव किया है.
मार्क्स ऐंटोनियस
केवल दया दिखानेवाला परमात्मा
अन्यायी परमात्मा है.
यंग
दयालुता पर श्लोक
शन्तितुल्यं तपो नास्ति न संतोषात् परं सुखम्
न तृष्णाया: परो व्याधि: न च धर्मो दयापर:
(चाणक्यनीति:)
अर्थ – शांति के समान कोई तप नही है
संतोष से बढ़कर कोई सुख नही है
लालच से बढ़कर कोई बीमारी नही है
और दया से बढ़कर कोई धर्म नही है।
दया पर दोहा
जहाँ दया तहाँ धर्म है, जहाँ लोभ तहाँ पाप ।
जहाँ क्रोध तहाँ काल है, जहाँ क्षमा तहाँ आप ॥
अर्थ – जहाँ दया है वहीं धर्म है और जहाँ लोभ है वहाँ पाप है,
और जहाँ क्रोध है वहाँ काल (नाश) है और
जहाँ क्षमा है वहाँ स्वयं भगवान होते हैं.
Quotes on Kindness in Hindi
सेवा करके कभी यह मत कहना कि
अपने यह कर दिया क्योंकि परमात्मा की
दया के बिना यह संसार कुछ नही कर सकता।
हमारी कुछ भी औकात नही है।
एक साहसी व्यक्ति नहीं चाहता
कभी दया की दृष्टि से देखा जाना,
सहानुभूति के शब्द उसे अपशब्द
की तरह लगते हैं.
प्रेम, दया, क्षमादान ये भावनाए
किसी आदमी के अंदर इंसान होने
का संकेत होता हैं.
Kindness Shayari in Hindi
मेरी हैसियत से ज्यादा
मेरी थाली में तूने परोसा है,
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक
मुझे तुझपे भरोसा है.
Gentleness Quotes in Hindi
अभिमान की ताकत
फरिश्तो को भी शैतान बना देती है,
और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फ़रिश्ता बना देती है.
रिश्तों को निभानें के लिये नम्रता चाहिए,
छल-कपट, आज नहीं तो कल
महाभारत को ही जन्म देंगे।
ज्ञान के बाद यदि अहंकार का
जन्म होता है तो वो ज्ञान जहर है
और ज्ञान के बाद नम्रता का जन्म होता है
तो यही ज्ञान अमृत होता है।
झुकना बहुत ही अच्छी बात है
जो नम्रता की पहचान है
आत्म सम्मान खोकर झुकना ,
खुद को खोने के समान है.
श्रद्धा ज्ञान देती है,
नम्रता मान देती है
और योग्यता स्थान देती है
और ये तीनों मिल जाएं तो
व्यक्ति को हर जगह
सम्मान देती है.
उदारता पर सुविचार
उदार कौन है? उदारता क्या है? उदार किसे कहेंगे? उदारता के क्या लाभ है आदि प्रश्नों के सटीक विवेचन किया गया है. महात्मा, मनीषी, विचारक एवं धर्म शास्त्र क्या कहते है उदारता के सन्दर्भ में, आइयें जाने।
आभारी हूँ मैं उनका जिन्होंने
मेरी निंदा करके मुझे सावधान बनाया।
अज्ञात
अपने साथ उपकार करने वालों के
साथ जो साधुता बरतता है, उसकी
तारी नहीं है. महात्मा तो वह है
जो अपने साथ बुराई करनेवालों
की साथ भी भलाई करें।
महात्मा गांधी
सुशील, धर्मात्मा और सब मित्र व
प्राणियों पर दया करने वाले पात्र बनों।
दुनिया की तमाम सम्पत्तियाँ ऐसे पात्र
को ही अपना आश्रय बनाती है, जैसे पानी
नीचे की ओर तथा धुंआ आसमान की ओर
स्वाभाविक रूप से गति करता है.
विष्णु पुराण
दुष्ट अपनी दुष्टता, सर्प अपना विष
सिंह रक्तपान जिस प्रकार नहीं छोड़ता,
उसी प्रकार उदार अपनी उदारता नहीं छोड़ता।
स्वामी महावीर
उपकार की फसल न बो सको,
तो एक पौधा तो तैयार करो.
राज ठाकुर
उदारता मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ गुण है.
चार्वाक
मूर्ख छोटा-सा कार्य आरम्भ करते हैं
और उसी में बेचैन हो जाते हैं. बुद्धिमान
बड़े से बड़ा कार्य आरम्भ करते है
और निश्चिन्त हो जाते है.
माघ
उदारता पर अनमोल वचन
उदार मन वाले विभिन्न धर्मों
के सत्य को देखते है, संकीर्ण मन
वाले केवल अंदर को देखते है.
चीनी कहावत
‘यह मेरा है यह दूसरे का’
ऐसा संकीर्ण हृदय वाले समझते है.
उदार हृदय वाले तो सारी दुनिया
को कुटुंब सा समझते है.
हितोपदेश
उदारता उच्च वंश से आती है,
दया और कृतज्ञता उसके सहायक है.
कार्नेल
महान व्यक्ति न किसी का अपमान
करता है और न सहता है.
होम
प्राकृतिक नियम के अनुसार
सुख उदारता का और दुःख
त्याग का पाठ पढ़ाने आता है.
इतना ही नहीं, उदारता त्याग को
पुष्ट करती है और त्याग उदारता
को सुरक्षित रखता है. उदारता और
त्याग को अपना लेने पर खुशियों और
दुखियों में वास्तविक एकता हो जाती है,
जिसके होते ही समस्त संघर्ष अपने
आप मिट जाते है. तब कोई वैर
भाव शेष नहीं रहता।
स्वामी शरणानंद
आप दूसरों के दुखो में सहानुभूति रखेंगे
तो कल जब आपको उसकी आवश्यकता
होगी, तब वे ही लोग आपको अपना सहयोग
दिल की गहराइयों से देंगे।
अज्ञात
आशा करता हूँ यह लेख Kindness Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –