Tum Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन ‘तुम’ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
Tum Shayari
तुम बिन जीना ही बेकार है,
इतना मुझे तुम से प्यार है.
इश्क़ में सारी हदों को तोड़ दूँ,
तुम कहो तो ये दुनिया छोड़ दूँ.
थोड़े नादाँ, थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरे लिए ख़ास हो तुम.
तुम मेरी जिद नही हो जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो.
Hum Tum Shayari
वो जिदंगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं.
हजारों चेहरों में एक तुम ही थे
जिस पर हम मर मिटे,
वरना ना चाहतों की कमी थी
और ना चाहने वालों की.
तुम रख न सकोगे, मेरा तोहफा संभालकर,
वरना मैं अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकालकर.
कौन कहता है अलग-अलग रहते है हम तुम,
हमारी यादों के सफर में हमसफर हो तुम.
Sirf Tum Shayari
तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है
सिर्फ और सिर्फ तेरे ही नाम से.
काश इक दिन ऐसा भी आयें,
हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाएँ.
फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
दिल में छुपाये फिरते है याद तेरी
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
Tum Status
मेरे पास पाने के लिए भी तुम हो,
और खोने के लिए भी तुम ही हो.
तुम ने कहा था
आँख भर के देख लिया करो,
अब आँख भर आती है
पर तुम नजर नहीं आते.
तुम मिल गये हो तबसे नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है.
कहाँ हो तुम शायरी
मुझसे दूर कहाँ रहते हो तुम,
मेरी जान मेरे दिल में रहते हो तुम.
तुम शायरी
तुम से रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे भी,
तुम से लड़ेंगे भी और तुम्हें मनायेंगे भी.
हर सुबह नजर आते हो,
हर शाम नजर आते हो,
जहाँ भी हम देखते है
बस तुम ही नजर आते हो.
जरूरी नही कि तुम मेरी निगाह में रहो,
पर जहाँ भी रहो खुशियों की पनाह में रहो.
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम.
तुम स्टेटस
जानते है हम क्यूँ नाराज होते है तुम से बार-बार,
इस यकीन के साथ कि हम मना लेंगे हर बार.
जिन नैनों में तुम बसे, दूजा कौन समायें,
धागा हो तो तोड़ दूँ, प्रीत न तोड़ी जायें.
तुम्हारी कमी शायरी
हम तेरी मुहब्बत में आफ़ताब बन गये,
जिसमे ना धुँआ हो वो आग बन गये,
उगते रहे है शूल भी सीने की जमी से
जबसे तुम मेरे दिल के गुलाब बन गये.
मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,
तुम मिल जातें तो जी लेते जरा.
मेरी यादों का हर पल तो तुम्हारे नाम है,
लेकिन भूल तुम भी नहीं पाओगे मुझे.
सिर्फ तुम शायरी
तुमको बारिश पसंद है,
मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है,
मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है
मुझे बोलते हुए तुम
तुमको सब कुछ पसंद है
और मुझे बस तुम.
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.
हम तुम शायरी
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पायें हम,
फिर वही शराब, फिर वही इश्क़, फिर वही तुम.
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता.
मेरे हाथों की लकीरों में तुम नहीं हो,
पर मेरे दिल में जिन्दगी भर तुम ही रहोगी.
यूँ तो हम अपने आप में गम थे,
सच तो ये है कि वहाँ भी तुम थे.
Sirf Tum Shayari in English
Kitni Hi Siddat Se Sambhal Lo Jindagi Ko Tum,
Koi Na Koi Kami Rah Hi Jayegi Mere Bin.
Door Rahte Huye Bhi Paas Rahna Tum,
Kitni Bhi Ho Mushkil Saath Rahna Tum.
Sirf Tum Wali Shayari
कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ
कि मैं सिर्फ तुम्हारा हूँ तुम ही सम्भालों मुझे.
कितनी ही सिद्दत से संभाल लो जिन्दगी को तुम,
कोई न कोई कमी रह ही जायेगी मेरे बिन.
दूर रहते हुए भी पास रहना तुम,
कितनी भी हो मुश्किल साथ रहना तुम.
Tum Shayari in Urdu
तुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो
तुम को देखें कि तुम से बात करें
फ़िराक़ गोरखपुरी
वैसे तुम अच्छी लड़की हो
लेकिन मेरी क्या लगती हो
कामी शाह
मैं ने सोचा है रात-भर तुम को
काश हो जाए ये ख़बर तुम को
ज़िंदगी में कभी किसी को भी
मैं ने चाहा नहीं मगर तुम को
अंबरीन हसीब अंबर
जुर्म में हम कमी करें भी तो क्यूँ,
तुम सजा भी तो कम नहीं करते.
जौन एलिया
Tum Shayari in Hindi
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
मेरे दिल की सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना.
चाँद हो, फूल हो या खुदा हो तुम,
रब से जिसे माँगा वो दुआ हो तुम.
Tum Status in Hindi
तुम से शुरू तुम पर ही ख़त्म,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी.
शुरू करते है फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ
थोड़ा हम बदल जाते है, थोड़ा तुम बदल जाओ.
बहुत बदल गये हो तुम,
मेरी दुनिया को बदल कर.
Tum Quotes in Hindi
जाके समंदर के किनारे तुम,
अपने हाथों में पानी उठा लेना,
जितना तुम उठा लो वो तुम्हारी चाहत,
और जो ना उठा सके वो हमारी मोहब्बत.
बेहद खूबसूरत इस जग के सारे नजारे हो गये,
जिस पल से सनम हम तुम्हारे हो गये.
नहीं हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ मेरी नफरत के.
इसे भी पढ़े –