Tomato Shayari Status Quotes Jokes Image in Hindi – इस आर्टिकल में टमाटर पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
टमाटर मुख्यतः लाल रंग का होता है और इसका ज्यादातर प्रयोग सब्जी, सलाद, चटनी के रूप में किया जाता है. Tomato में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम ( Calcium ), फास्फोरस ( Phosphorus ), लाइकोपीन ( Lycopene ), विटामिन ए ( Vitamin A ) व विटामिन सी ( Vitamin C ) पाया जाता है. इसका स्वाद खट्टा होता है. टमाटर में औषधीय गुण पाये जाते है. खाने में इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
Tomato Shayari in Hindi
टम टमाटर टम,
टमाटर खाये हम
अंग्रेज के बच्चे क्या जाने,
अँग्रेजी जाने हम.
टूटते हुए रिश्तों को बचाइए,
बिना बुलाए अपनों के घर जाइए
फल-मिठाई ना सही,
कम से कम टमाटर ही ले जाइए!
पंकज, लखनऊ
महँगाई इस कदर बढ़ी कि
टमाटर का दाम बढ़ गया,
खर्च इस तरह बढ़ा है कि
सिर पर कर्ज चढ़ गया.
Tomato Status in Hindi
वो दावा कर रहा था खुद के गरीब होने का,
आज उसको बाजार से टमाटर लाते देखा है.
जब किसानों के खेत में टमाटर होता है,
तब टमाटर का भाव बड़ा ही कम होता है.
बैंक अकाउंट भले ही खाली हो,
लेकिन गालों पर चमक टमाटर जैसी हो.
Tomato Quotes in Hindi
टमाटर या प्याज का भाव जब
ज्यादा बढ़ जाता है तब भारत में
यह एक राजनीतिक मुद्दा बन जाता
है. तभी सबको महँगाई दिखती है.
टमाटर का दाम तभी बढ़ता है
जब वो व्यापारी के हाथ में
पहुँच जाता है. किसान टमाटर
बेचकर अपनी लागत भी नहीं
निकाल पाते है.
Tomato Shayari Jokes in Hindi
दोस्तों तुम भी करके देख लो इश्क़
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।
तुम बैशाख की कुल्फी हो,
मैं हूँ जाड़े की धूप प्रिये,
तुम गरमा गरम जलेबी हो
मैं टमाटर का खट्टा सूप प्रिये।
Tomato Jokes in Hindi
एक अमेरिकी एजेंसी के रिसर्च के अनुसार
भारतीय बाजार में 80% से ज्यादा टमाटर
इसलिए खराब हो जाते है क्योंकि ग्राहक
खरीदने से पहले दबाकर देखते है.
टमाटर के बढ़ते भाव को देखकर
सोच रहा हूँ कि Cryptocurrency की जगह
टमाटर में इन्वेस्ट कर दूँ.
टमाटर शायरी
टमाटर एक स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ है. इसके खाने से पाचन शक्ति अच्छी होती है क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है. यह आँखों को स्वस्थ्य रखता है क्योंकि इसमें विटामिन ए पाया जाता है. टमाटर में कार्बोहाइड्रेट की न्यूनतम मात्रा होने की वजह से यह एक उत्तम भोजन है. बहुत से मोटापे को कम करने के लिए भी टमाटर का उपयोग करते है. लाइकोपीन कैंसर-निवारक फाइटोन्यूट्रिएंट है। यह एंटीऑक्सीडेंट आमतौर पर टमाटर में पाया जाता है.
अगर बचपन वाला
बचपना चाहिए,
तो टमाटर काटते
वक़्त खाना चाहिए।
इस महंगाई के युग में
वे लोग खुद को भाग्यशाली समझे
जो लोग कमाकर खाते है,
और रोज टमाटर खाते है.
टमाटर स्टेटस
महँगाई में टमाटर खाने को जी चाहता है,
कुछ लोगो का दिल ऐसे भी टूट जाता है.
टमाटर लाल था लाल है लाल रहेगा
इसका तो यही हाल हर साल रहेगा।
जब महँगा टमाटर खरीदतें है,
तो अमीरों वाली फीलिंग आती है.
टमाटर की खेती गर्मियों में की जाती है. गर्मियों में टमाटर का मूल्य सामन्य रहता है लेकिन भारत में ठंड के मौसम में टमाटर का भाव बढ़ जाता है. कई बार यह भाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि राजनीतिक मुद्दा बन जाता है. अगर चुनाव आस-पास हो. टमाटर और प्याज हर घर की जरूरत है.
आशा करता हूँ यह लेख Tomato Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –