प्याज शायरी स्टेटस कोट्स | Onion Shayari Status Quotes in Hindi

Onion Shayari Status Quotes Jokes in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन प्याज शायरी स्टेटस कोट्स जोक्स आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. प्याज के दाम जब बढ़ते है तो हर घर और हर किचन में बहस का एक मुद्दा बन जाता है. प्याज के बढ़ते दाम सरकारों के नाक में दम कर देता हैं. प्याज वैसे तो एक सब्जी है पर अक्सर यह न्यूज में रहता है.

प्याज में आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी आदि पाया जाता है. इसे सब्जी में डालकर, सलाद के रूप में, आचार के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह कई रोगों में प्रभावी तरीके से काम भी करता है. कुल मिलाजुलाकर यह कहा जा सकता है कि प्याज खाना स्वास्थवर्धक है.

इस आर्टिकल में बेहतरीन प्याज शायरी, प्याज स्टेटस, प्याज कोट्स, Onion Shayari , Onion Status , Onion Shayari in Hindi , Onion Status in Hindi , Pyaj Shayari , Pyaj Status , Onion Quotes in Hindi, Onion Quotes आदि दिए हुए हैं.

Onion Shayari

न जाने कब कहाँ किसको अचानक खाज हो जाये,
जो कल तक खुद गौरैया हो वो बढ़कर बाज हो जाये,
जरा उनको भी इज्जत दो जो कीमत में हो तुमसे कम
न जाने कब वो थाली में परोसी प्याज हो जाये.
प्याज की महँगाई पर शायरी

मेरे करन अर्जुन आयेंगे,
साथ में दो किलो प्याज लायेंगे.


दिल के दर्द को हर रोज सम्भालता हूँ,
प्याज का दाम कितना भी बढ़ जाए रोज खाता हूँ.


मेरे पास बंगला है गाड़ी है बैंक बैलेंस है,
रूपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास प्याज है…


बढ़ी हुई प्याज की कीमत से
मची हुई है हहाकर,
क्या किसी ने सुनी थी
मरते किसानों की पुकार.


जिनके खाने में प्याज के सलाद होते है
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं.


Onion Status

प्यार और प्याज में ज्यादा अंतर नहीं है,
दोनों में कटने के बाद आँख से आँसू आ जाता है.


प्याज दुनिया में वो अकेली चीज है,
जो खरीदने के पहले भी रुलाती है
और खरीदने के बाद भी…


कपिल शर्मा अगर कॉमेडी किंग है,
तो प्याज ट्रेजेडी किंग है.


प्याज वो अकेली चीज है,
जिसने सरकारे बनवाई भी है,
और सरकारें गिरवाई भी है.


मैं आज भी फ़ेके हुए पैसे नहीं उठाता,
प्याज हो तो अलग बात है.


Onion Shayari in Hindi

लगता है सब्जी मंडी में नये आये हो साहब,
सारा शहर मुझे प्याज के नाम से जानता है.


प्यार दुनिया में अकेली ऐसी चीज है,
जो किचन में काटने वालों को रूलाती है,
बाजार में खरीदने वालों को रूलाती हैं,
संसद में सरकारों को भी रूलाती है.
जब प्याज का भाव बढ़ जाता है.


प्याज के दाम जिस तरह से बढ़ रहे है,
उससे यही लग रहा है कि आने वाले समय में
प्याज खरीदने के लिए लोन लेना पड़ेगा…


11 राज्यों की सरकार धन इकट्ठा कर रही है,
लेकिन प्याज को खरीदना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है…


लड़कियों के एटीट्यूड से ज्यादा
आजकल प्याज का एटीट्यूड बढ़ चूका है.


एक प्याज की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबू,
ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक प्याज…
हर सुहागिन के किचन का ताज होता है एक प्याज,
हर औरत का ख्वाब होता है एक प्याज…


Onion Status in Hindi

पिता – जिससे तुम प्यार करती हो वो क्या करता है.
बेटी – ये पता नही कि वो क्या करता है पर रोज वो प्याज खा कर आता है.
पिता – मुझे तुम पर गर्व है बेटी… तुमने एक योग्य वर ढूँढा है.
Onion Jokes in Hindi


प्याज का दाम ऐसे ही बढ़ता रहा तो,
आने वाले समय में लोग इसे
अमीरों की सब्जी के नाम से भी जानेंगे.


ये ढाई किलो के प्याज जब आदमी लेता है ना,
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है.


खाने में जब उसने देखा प्याज,
तो बड़े चाव से खाना खाया आज.


पहले इंसान ने प्याज काटा,
अब प्याज इंसान का जेब काट रहा है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles