Chocolate Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन चॉकलेट शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
चॉकलेट बचपन में सभी को अच्छा लगता है. चॉकलेट खाने से बच्चों को कोई बीमारी या परेशानी न हो इसलिए माँ-बाप बच्चों को हमेशा डांटते और समझाते रहते है. लेकिन बच्चे तो बच्चे होते है. वो कहाँ मानने वाले है. जब उन्हें खाने का मन होता है तो वो जिद करके अपनी बात मनवा ही लेते है. उम्र धीरे-धीरे बढ़ता है बहुत लोग चॉकलेट खाना छोड़ देते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो अपनी जवानी और बुढ़ापे में भी बच्चों की तरह चॉकलेट खाते है और उसका आनन्द लेते है.
मुझे भी चॉकलेट बड़ा ही पसंद आता है इसलिए जब भी मैंने अपने रिश्तेदारों या दोस्त के घर जाता है. तो बच्चों के लिए चॉकलेट जरूर ले जाता हूँ. मैं बच्चों को भगवान का रूप मानता हूँ. इसलिए उनके लिए उनका पसंदीदा Chocolate ले जाता हूँ.
‘Chocolate‘ कोको के बीजों से निर्मित होता है. इसका स्वाद बड़ा ही कड़वा होता है. इसे मीठा बनाने का श्रेय यूरोप को जाता है जिसने इसमें दूध और शक्कर डाली और इसे खाने की चीज बनाया. शुरूआत में यह एक पेय पदार्थ की तरह इस्तेमाल किया जाता था. कोको के पेड़ों की खोज दो हजार वर्ष पहले अमेरिका के जंगलों में की गई थी. इस पेड़ के फलों में जो बीज होते है उनसे चॉकलेट बनाई जाती है.
इस पोस्ट में चॉकलेट शायरी, चॉकलेट स्टेटस, Chocolate Shayari, Chocolate Status, Chocolate Quotes, Dairy Milk Chocolate Shayari in Hindi, Shayari for Chocolate Lover, Chocolate Shayari in Hindi for Girlfriend, Chocolate Shayari in English, Kitkat Chocolate Shayari, Chocolate Shayari DP, Chocolate Par Shayari in Hindi, Chocolate Wali Shayari, डेरी मिल्क चॉकलेट शायरी आदि दिए हुए है.
Chocolate Shayari in Hindi

रिश्तों को खास कर देती है चॉकलेट,
रिश्तों में मिठास भर देती है चॉकलेट.
नफ़रतों को खत्म कर देती है चॉकलेट,
हर दिल में प्यार भर देती है चॉकलेट.
जब मैट्रों में अकेले लड़कियाँ जाती है,
तब लेकर चुपके-चुपके से चॉकलेट खाती है.
चॉकलेट मेरे दिल को बड़ा भाता है,
लेकिन आजकल यह बड़ा महँगा आता है.
कुछ दोस्त चॉकलेट से होते है,
और कुछ की दोस्ती चॉकलेट सी होती है.
Chocolate Status in Hindi

वही अपने बचपन को जिया है,
जिसने चॉकलेट जिद करके लिया है.
तुझे चॉकलेट खाना पसंद नही,
इसलिए मुझे चॉकलेट डे पसंद नही.
बच्चे चॉकलेट खूब खाते है,
जब वो मामा के घर जाते है.
Chocolate Shayari in English
I do not care about weight,
When there is chocolate on my plate.
Chocolate Mere Dil Ko Bada Bhata Hai,
Lekin Aajkal Yah Bada Mahanga Aata Hai.
Rishton Ko Khas Kar Deti Hai Chocolate,
Rishton Me Mithas Bhar Deti Hai Chocolate,
Nafaraton Ko Khatm Kar Deti Hai Chocolate,
Har Dil Me Pyar Bhar Deti Hai Chocolate.
Chocolate Quotes in Hindi
उसके गुस्से की कीमत बहुत सस्ती है,
एक चॉकलेट दे दो तो खूब हँसती है.

गिफ्ट में मिला चॉकलेट मैं
किसी से शेयर नही करना चाहता हूँ,
क्योंकि यह मैं सिर्फ उससे ही
शेयर करूँगा जो मेरे दिल के
करीब होगा. जो मेरी जिन्दगी
में बहुत ही ख़ास होगा.
अमीरों के घर के बच्चे
पूरे महीने में जितने का चॉकलेट
खा जाते है.उतना गरीब के घर
का पूरे महीने का खर्च होता है.
बच्चे अगर चॉकलेट खाते है,
तो बड़ो को उनके दाँतों का ख्याल
रखना चाहिए. अगर बड़े चॉकलेट
खाते है तो उन्हें अपने दाँतों का
खुद ख्याल रखना चाहिए.
इसे भी पढ़े –