Gandhi Jayanti Slogans Nare Poster in Hindi – इस आर्टिकल में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन पर नारे दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ. इनके विचारों में इतनी शक्ति थी कि इन्होंने जीवन की हर लड़ाई सत्य और अहिंसा के बल पर जीती है. 2 अक्टूबर का दिन हर भारतीय के लिए ख़ास है क्योंकि भारत के आजादी के महानायक का जन्मदिन है. अगर आप महात्मा गाँधी को जानना चाहते है तो उनकी इन चार किताबों को जरूर पढ़े – हिंद स्वराज, दक्षिण अफ्रीका का सत्याग्रह का इतिहास, सत्य के प्रयोग (आत्मकथा) और गीता. ये किताबें आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में मिल जाएँगी.
मैंने अपने जीवन में गांधी जी से बहुत कुछ सीखा है. पहला गुण जो सीखा है वो “सत्य बोलना” है. सच बोलने से जीवन के अधिकांश वो समस्याएँ खत्म हो जाती है जो स्वयं के विकास में बाधक होती है. दूसरा गुण “अहिंसा पर चलना” सीखा है. अहिंसा पर चलने वाले व्यक्ति जीवन में तरक्की करते है. जो लोग लड़ाई और झगड़े में उलझे रहते है वे अपना और आने वाली पाढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर देते है. तीसरा गुण मैंने “सादा जीवन उच्च विचार” सीखा है. इस गुण के होने से आप फिजूल खर्ची से बच जाते है. जीवन में आर्थिक दबाव नही रहता है और विचार सकारात्मक होते है. मन में संतोष का भाव होता है.
Gandhi Jayanti Slogans in Hindi

2 अक्टूबर का दिन सबके लिए ख़ास है,
गाँधी जी के विचार प्रेम और शांति की आस है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
महात्मा गाँधी जी के जीवन में त्याग है,
उनके अनमोल विचारों में इक प्रयाग है.
गांधी जयंती की बधाई
बच्चों को गांधी के बारें में पढ़ाएं,
सत्य-अहिंसा की ताकत को बताएं।
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gandhi Slogan For Freedom in Hindi
भारत के आजादी की लड़ाई अनेकों देशभक्तों ने लड़ी. अपने विचारों और नारों से देश के लोगो के अंदर उत्साह भरा. महात्मा गाँधी के विचार और उनका जीवन एक ऐसा दर्शन है जो कमजोर से कमजोर इंसान को भी ताकतवर बना देता है. गांधी जी के द्वारा दिए कुछ नारों को जाने और पढ़े.

आँख के बदले में आँख
पूरे दुनिया को अँधा बना देगी
– Mahatma Gandhi
“भारत छोड़ो”
– Mahatma Gandhi
“करो या मरो”
– Mahatma Gandhi
गाँधी जयंती पर नारे

गांधी नाम नहीं, एक विचार है,
जिससे हर किसी को प्यार है.
हैप्पी गांधी जयंती
जिन्वेदगी में लोग मुश्किल में नही होते है,
जिनके दिल में महात्मा गांधी के विचार होते है.
हैप्पी बर्थडे गांधी जी
अपने बच्चों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाएं,
आपको गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
गाँधी जयंती स्लोगन इन हिंदी
गाँधी जी के चरण चिन्हों पर चलेंगे,
तभी तो हम पूरी दुनिया को बदलेंगे।
हैप्पी गाँधी जयंती
गाँधीगीरी पर पूरी दुनिया को विश्वास है,
गांधी जी अपने आप में एक इतिहास है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएँ
गाँधी जी हर दिन लाखों लोगो
के दिल में जन्म लेते है.
गाँधी अवतरण दिवस की शुभकामनाएँ
गाँधी जयंती स्लोगन इन हिंदी

सत्य-अहिंसा की ताकत को दिखलाया,
तभी तो गाँधी जी को सबने दिल में बसाया.
Happy Birthday Gandhi Ji
महात्मा गांधी की लड़ाई आज भी जारी है,
सत्य-अहिंसा की लाठी हर हथियार पर भारी है.
Happy Gandhi Jayanti 2021
गांधी का विचार मन पर लगने वाला चंदन है,
उनके जन्मदिवस पर शत-शत नमन बंदन है.
Slogans on Gandhi Jayanti in Hindi

गाँधी मानवता की आशा है,
मन के शक्ति की परिभाषा है.
पूज्य महात्मा गाँधी का जन्मदिन है,
आज हम सबके लिए बड़ा ख़ास दिन है.
गाँधी जन्मदिवस की शुभकामनाएं
गांधी जी भारत के लिए वरदान है,
तभी तो इनका अमिट सम्मान है.
आज भी गांधी जी के विचार
देश को ऊर्जावान बनाते है.
Gandhi Jayanti Par Nare

गाँधी जी का पूरी दुनिया में सम्मान है,
गाँधी जी भारत के आन-बान-शान है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
अपने दिल से नफरत को मिटायें,
गांधी के विचारों को दिल में बसाये।
सपरिवार आपको गांधी दिवस की बधाई
सत्य-अहिंसा की राह बताने वाले,
बिना लड़े आजादी दिलाने वाले,
पूज्य बापू के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
गाँधी जैसे लोग जब धरती पर आते है,
तो इंसान से देवता होने का हुनर बताते है.
Gandhi Jayanti Slogan

माहात्मा गांधी का उच्च विचार,
सत्य-अहिंसा हो जीवन का आधार.
Happy Gandhi Jayanti
नफरत की लड़ाईयों को जीत जायेंगे,
जिस दिन आप गांधी जी से कुछ सीख जायेंगे.
हैप्पी गाँधी जयंती
गाँधी के विचारों की दिल में जलेगी मिशाल,
तभी तो भारत के भविष्य का बदलेगा हाल.
Mahatma Gandhi Slogan in English
Live as if you were to die tomorrow.
Learn as if you were to live forever.
Mahatma Gandhi
Where There is Love
There is Life.
Mahatma Gandhi
Happiness is when what you think,
what you say, and what you do are in harmony.
Mahatma Gandhi
Gandhi Jayanti Poster in Hindi

गांधी जी के विचारों को पढ़े,
ताकि जीवन में इतिहास गढ़े.
गांधी जयंती कुछ इस तरह मनाये,
गांधी जी के विचारों को दिल में बसाये।
खुद पर विश्वास और लहजे में शराफत थी,
गाँधी जी से ज्यादा उनके विचारों में ताकत थी.
गाँधी जयंती का उत्सव धूमधाम से मनायेंगे,
देश की तरक्की के लिए दिल में देशभक्ति जगायेंगे।
गाँधी जी के विरोधी शर्मिंदा है,
क्योंकि गाँधी के विचार जिंदा है.
2 October Slogans in Hindi
2 अक्टूबर बड़ा ही ख़ास दिन है,
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्मदिन है.
2 अक्टूबर गांधी जयंती एक राष्ट्रीय पर्व है,
पूरे देश को महात्मा गांधी पर बड़ा गर्व है.
2 अक्टूबर दिल से मनाया जाएँ,
बापू के आदर्शों को दिल में बसाया जाएँ।
Mahatma Gandhi Slogans in Hindi
महात्मा गाँधी का जीवन एक सीख है,
जिसने सीख लिया फिर जीत ही जीत है.
अहिंसा के मार्ग पर चलकर खूब लड़े,
गाँधी जी जीवन भर सत्य बोले इसलिए नहीं डरे.
2 अक्टूबर पर नारे
सत्य और अहिंसा जिनके जीवन का सार,
गाँधी जी को पूरी दुनिया करती है प्यार।
बापू ने देश की उन्नति का मन्त्र बताया है,
देश उन्नति के लिए एकता का पाठ पढ़ाया है.
स्वच्छता का कोई विकल्प नहीं,
इस 2 अक्टूबर को दूसरा कोई संकल्प नहीं।
महात्मा गाँधी पर नारे
जीवन में आगे बढ़ना है,
तो खूब मन लगाकर पढ़ना है.
लाठी, धोती, ऐनक जिनकी पहचान,
वही तो है महात्मा गाँधी महान।
बापू पर नारे
बोल महात्मा गाँधी की जय,
तभी मिलेगी शत्रुओं पर विजय।
टूट गयीं तड़-तड़ करके बेड़ी युग-युग की बाँधी थी
महाक्रान्ति बन कर आयी जब वह गाँधी की आँधी थी.
Gandhi Birthday Slogans in Hindi
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
Happy Birthday Gandhi Ji… Love You
गाँधी तूफ़ान के पिता
और बाजों के भी बाज थे ।
क्योंकि वे नीरवताकी आवाज थे।
रामधारी सिंह “दिनकर”
बापू ! तुमने होम दिया जिसके निमित्त अपने को,
अर्पित सारी भक्ति हमारी उस पवित्र सपने को।
रामधारी सिंह “दिनकर”
इसे भी पढ़े –