गर्मी पर शायरी | Garmi Shayari | Summer Shayari in Hindi

Garmi Summer Shayari in Hindi ( गर्मी के मौसम पर शायरी ) – गर्मी के मौसम को बहुत कम लोग पसंद करते हैं परन्तु सबसे अधिक घूमने और छुट्टियों का आनन्द लोग गर्मी में ही उठाते हैं. सभी ऋतुओ का अपना कुछ ख़ास महत्व होता है. ये बदलते मौसम हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं. बहुत सारे फसलों के पकने के लिए भी गर्मी की आवश्यकता होती हैं. भले ही गर्मी हमें पसंद न हो पर गर्मी को महत्वहीन नहीं समझा जा सकता हैं.

ठंडा पानी सब पियें, फ्रिज में भरकर रखे ना कोय,
बॉटल भरकर रखने को बोलो, गायब हो जाये हर कोय.

इस पोस्ट में आपको गर्मी के मौसम पर शायरी. गर्मी शायरी, गर्मी पर शायरी, गर्मी स्टेटस, गर्मी कविता, गर्मी जोक्स, गर्मी दोहे, Garmi Par Shayari, Garmi Shayar, Summer Shayari, समर शायरी, Summer Shayari in Hindi, Summer Status in Hindi, Summer Quotes in Hindi, Garmi Dohe, Garmi Jokes, Garmi Funny Shayari, Summer Funny Shayari in Hindi, Tej Dhoop Shayari, तेज धूप शायरी, Pasina Shayari, पशीना शायरी आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

गर्मी की शायरी | Hot Summer Shayari | Garmi Ki Shayari

जैसे तैसे रात कटी है दिन कैसे ये गुजरेगा,
लगता है ये जलता सूरज आज जमीन पर उतरेगा.


वो जो प्यासे है पानी की आस ढूँढ़ते है,
और जिनके पास पानी है वो प्यास ढूँढ़ते हैं.


धूप ने गुज़ारिश की
एक बूँद बारिश की
– मोहम्मद अल्वी


गर्मी जो आई घर का हवा-दान खुल गया
साहिल पे जब गया तो हर इंसान खुल गया
– खालिद इरफ़ान


फिर याद बहुत आएगी ज़ुल्फ़ों की घनी शाम
जब धूप में साया कोई सर पर न मिलेगा
– बशीर बद्र


ये गर्मियाँ भी क्या कहर बरसाती है,
महबूब से गले मिलने का मजा छीन ले जाती हैं.


Happy Summer Shayari in Hindi

कंबल-राजाई को कर दो माफ़,
कूलर-एसी कर लो साफ़,
अब गर्मी आने वाली है
दो-तीन बार नहाने से बनेगी बात,
अपने मूड में रखे नर्मी,
आपको एडवांस में हैप्पी गर्मी


गर्मी शायरी इन हिंदी | Garmi Shayari in Hindi

सर्दी ने आँचल समेत ली,
गर्मी अपनी बाहें फैला रही हैं,
पर मौसम है इतना सुहावना
सर्दी-गर्मी मिल जुलकर लुभा रही हैं.
Best Garmi Shayari


गर्मी में अक्सर छा जाता है छुट्टियों का खुमार,
हर किसी के लिए जरूरी होता है प्यार और परिवार.
2 Line Garmi Shayari


शहर क्या देखें कि हर मंजर में जले पड़ गयें,
ऐसी गर्मी है कि पीले फूल भी काले पड़ गयें.
Garmi Shayari 2 Line


गर्मी के मौसम की बचपन की यादें शायरी

गर्मी का मौसम जब आता था,
ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता था,
हमने भी खूब शोर मचाया,
हाथ-पाँव खूब चलाया,
अंत में जाकर किसी तरह नहाया,
पर बाद में बड़ा मजा आया.


तपती धूप में कहीं बीमार ना पड़ जाऊं,
घर से बाहर जीने से तेरा रोकना याद है माँ.


उत्साहवर्धक गर्मी शायरी | Motivational Summer Shayari in Hindi

Motivational Garmi Shayari
Motivational Garmi Shayari

मेरी मंजिल के राहों में दूर तलक
ना कोई पेड़ ना कोई छाया है,
जल रही है धूप इस कदर मुझपर
जैसे इसका कोई बकाया है.


धूप का सफ़र था और पैरों में थकान,
मैं कैसे रूकता क्योंकि बाकी था मेरा उड़ान.


गर्मी फनी शायरी | Garmi Funny Shayari | Summer Funny Shayari in Hindi

Garmi Funny Shayari
Garmi Funny Shayari

सच कहूँ तो तेरी की याद में न जीते है न मरते हैं,
इस बेरोजगारी में सुबह-शाम कूलर में पानी भरते हैं.
Garmi Shayari Jokes in Hindi


गर्मी का भी अपना इक मजा है,
अगर आप आइसक्रीम नहीं खाते
तो इसमें मेरी क्या खता है.
2 Line Garmi Funny Shayari


गर्मी के फायदें
सर्दी नहीं लगती,
नहाने से डर नहीं लगता.


गर्मी से कोई इतना परेशान है यार,
सिर पर बर्फ की सिल्ली भी रखने को है तैयार.


गर्मियों का मौसम जब आता हैं,
कपड़े पहनों तो मूड खराब हो जाता हैं.


गर्मी स्टेटस | Garmi Status | Summer Status in Hindi

कड़ी धूप पर शायरी, तपती धूप पर शायरी, धूप छाँव पर शायरी, कड़ी धूप शायरी, गुनगुनी धूप शायरी, सुबह की धूप शायरी, गर्मी की धूप पर शायरी दिए है. बेहतरीन शायरी जरूर पढ़े.

Summer Shayari in Hindi
Summer Shayari in Hindi

घर वालों के प्यार पर से विश्वास उस दिन उठ गया,
जब एक घूंट पानी पीने के बाद 10 बोतल भरवा लिए.


चिलचिलाती गर्मी भी उतनी तकलीफ नहीं देती हैं,
जितनी इंसान की गर्मी तकलीफ़ देती है.
Garmi Status


माना गर्म मौसम है और चिलचिलाती धूप है.
गर्मी तो लोगों की आपसी जल्द से भी बढ़ रही हैं.
Summer Status in Hindi


कोई इस गर्मी की मम्मी से कहो इसकी पढ़ाई बंद कराएँ,
भाई साहब कितनी डिग्री लेकर आ रहे है ये.
गर्मी स्टेटस


तपती हुई धूप भी मंजूर है मुझे,
अगर तुम आओ सावन की भीगी हुई शाम बनकर.
समर स्टेटस


चिलचिलाती गर्मी में भक्त का भगवान से आग्रह –
हे मेरे इष्ट देव हनुमान जी फिर समय आ गया है,
कि अब आप सूरज को फिर से खा ले.


हाय रे इंसानी फितरत,
ठंड में पूजते है, गर्मी में कोसते है.
Summer Quotes in Hindi


गर्मियों की तपती धूप में जब
माँ पाने हाथों से माथे का पसीना पोछ दे तो
उस पल को सुकून कहते हैं.
Garmi Quotes


इतनी गर्मी है जाकर आइसक्रीम चाटो,
दिमाग क्यों चाट रही हो.


गर्मी के इस मौसम में वो सुकून कूलर भी नहीं दे पाता है,
जो सुकून उनके चेहरे के दीदार से मिल जाता हैं.


गर्मी और बेइज्जती जितनी,
महसूस करो उतनी लगती है.


गर्मी सैड शायरी | Garmi Sad Shayari

Garmi Sad Shayari
Garmi Sad Shayari

भरे उजाले में रात हो गई,
मेरी कहानी में मेरे ही किरदार की मात हो गई,
उसने मुझे देख के बदल दिया रस्ता,
गर्मी की दोपहरी थी और आँखों से बरसात हो गई.


ऐ गर्मी कुछ तो रहम कर,
हम यहाँ घरों में जल रहे हैं,
और फिर उनका भी तो सोच
जो बिना छतों के पल रहे हैं.


तेरे एहसासों की गर्मी ने मुझे सोने न दिया,
तेरी याद आयी तो आसुओं को बहने न दिया.


बड़ी तेज धूप है, मौसम गर्म है आजकल,
फिर भी तेरी यादों में ठिठुर रहा हूँ मैं.


वो गर्मी को मौसम-ए-सर्द समझते है,
बस चाँद और हम तन्हाई का दर्द समझते हैं.


Summer Vacation Shayari in Hindi | Summer Holiday Shayari

ना मुस्कुराने को दिल चाहता है,
न मौज मनाना को जी चाहता है,
ये गर्मी अब हद से पार हो गई है
सब छोड़ कर कुल्लू मनाली जाने को जी चाहता है.


जिन्दगी झंड है, फिर भी घमंड है,
दिल्ली में बहुत गर्मी है और मनाली में ठंड है.


आ गए गर्मी के दिन,
रखना अपना ख्याल,
कही ये लू वाली गर्मी,
ना मचा दे बवाल.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles