Garmi ( Summer ) Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गर्मी पर जोक्स चुटकुले दिए है. गर्मी का मौसम में जब पारा बढ़ता है तो गर्मी हर किसी को परेशान करती है. गर्मी और लू के थपेड़ो का कुछ नहीं कर सकते है लेकिन गर्मी पर कुछ बेहतरीन जोक्स और चुटकुले पढ़ कर गर्मी के मौसम का आनंद ले सकते है.
Garmi Jokes

भगवान – क्या चाहिए तुझे?
काका – एक नौकरी, पैसों से भरा कमरा,
सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा।
भगवान – तथास्तु
आज काका ATM में गार्ड है.
Summer Jokes in Hindi

गर्मी के मौसम में बाइक
अगर धूप में खड़ा हो तो
सीट पर बैठते ही आत्मज्ञान
हो जाता है कि –
.
.
.
.
पेड़ लगाना क्यों जरूरी है…
Garmi DP for Whatsapp
गर्मी के मौसम में –
पंखा धीरे-धीरे चले तो चुर्र-चुर्र,
तेज हो तो नाक सुर्र-सुर्र,
बंद हो तो मच्छर भुर्र-भुर्र,
इन चक्करों में नींद फुर्र-फुर्र।
Status Garmi Jokes
गर्मी ज्यादा लग रही हो तो
आइस्क्रीम चाटों, दिमाग नहीं।
जब तक टीवी पर डर्मी कूल की एड नहीं आएगी,
तब तक गर्मी घोषित नहीं की जाएगी।
लबरी के प्यार में लबरा हो गए हम,
माई कसम इत्ती गर्मी में चितकबरा हो गए हम.
दोस्तों गर्मी का एक ही फायदा है,
ठंड बिलकुल भी नहीं लगती है.
गर्मी लू जोक्स चुटकुले

लू से बचने के उपाय –
सलाद कच्चे आम ( केरी ) खाये।
हमेशा साथ में छोटा प्याज रखे.
सिर और कान हमेशा ढक कर रखें।
खूब सारा पीनी पीये।
.
.
.
और फिर भी अगर लू लग जाएँ
तो अपनी पत्नी को बताइये।
.
.
.
पत्नियाँ अच्छे अच्छों की गर्मी
उतारने में माहिर होती है.
Garmi Par Chutkule
इंजीनियर – आज मेरे पास गाड़ी है,
बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर – मेरे पास गर्मी की छुट्टियाँ है.
गर्मी पर जोक्स

हमेशा स्पेशल बनकर रहे,
क्योंकि गर्मी आ गई है…
.
.
.
“आम” हुए तो अचार बना
दिए जाओगे।
New Garmi Jokes

जो रोज कहते थे,
मेरी पहुँच ऊपर तक है…
.
.
.
उनसे विनम्र निवेदन है कि
भगवान सूर्य से बोलकर
धूप कम करवायें। अब गर्मी
बर्दास्त नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़े –