Cool Shayari in Hindi – कूल या ठंडी चीजें गर्मी में हमे ज्यादा ही पसंद आती हैं, अगर कूल शायरी की बात करे तो वो भी दिल में जल्दी उतर जाती हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन Cool Shayari दी गयी हैं जरूर पढ़े.
Best Cool Shayari in Hindi | बेस्ट कूल शायरी हिंदी में
जिन्दगी की हर एक उड़ान बाकी हैं,
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी हैं,
अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान हैं मुझसे,
अभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी हैं…
उम्मीदों की मंजिल ढह गयी,
आँखों से आँसू की धरा बह गयी,
तुम्हारी क्या इज्जत रह गयी,
जब क्लास की लड़की भैया कह गयी…
चांदनी रात साहिल को दीवाना बना देती हैं,
शमां परवाने को जला देती हैं,
इश्क़ ऐसी चीज हैं…
जो अच्छो-अच्छों को रुला देती हैं…
लड़कियाँ देखकर खाती हैं झटके,
क्योकि अपना #Style है हटके…
ना तौल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से,
अक्सर तराजू टूट जाते हैं मेरी चाहत को देखकर…
अपने मुकद्दर का ये सिला भी क्या कम हैं,
एक ख़ुशी के पीछे छुपे हजारों गम हैं ,
चेहरे पे लिए फिरते हैं मुस्कुराहट फिर भी
और लोग कहते हैं, कितने ख़ुशनसीब हम हैं…
फूल नहीं हम काँटों में बसते हैं,
ख़ुशी नहीं हम गम में भी हँसते हैं,
शायरी करना आसान नहीं दोस्त…
दर्द दिल में होता हैं तब शायरी बनते हैं…
सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
यह सोचकर कि कोई मनाने नहीं आएगा,
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही…
देखने वाले ठीक ही कहते हैं,
मेरे चारों तरफ़ अँधेरा हैं,
क्यों तमन्ना-ए-रौशनी हो मुझे,
मेरी आँखों में नूर जो तेरा हैं…
मरने के बाद हमारे नसीब में
मोहब्बत हो न हो,
ये हवा ये फिज़ा हो न हो,
अरे दोस्त जिन्दा हैं तब-तक व्हाट्सऐप करते रहो,
क्या पता हमारी कब्र पे नेटवर्क हो न हो…