Coffee Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस अर्तिकल में बेहतरीन कॉफी शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.
ऐसा माना जाता है कि Coffee का पौधा सबसे पहले इथियोपिया के कफ़ा प्रांत में खोजा गया. यह 600 ईस्वी की बात है जब एक गड़रिया अपनी पशुओ को चराने ले जाता है. तो देखता है कि अचानक उनके व्यवहार में चुस्ती और फुर्ती आ गई. सारे पशु एक पौधे के गहरे लाल रंग के बीजों को खा रहे थे. जिसकी वजह से सारे पशु पहले से ज्यादा आनन्दित और उर्जावान नजर आ रहे थे. गड़रिये ने कुछ बीज स्वयं खाए और उसने भी उर्जा और शक्ति का अनुभव किया. फिर धीरे-धीरे लोग खाने में इसका प्रयोग करने लगे.
कॉफ़ी एक गर्म और पसंदीदा पेय है. चाय और कॉफ़ी के साथ दिल की बातें, ऑफिस की बातें, बिज़नस की बातें, दोस्तों के साथ बातें करने का अपना ही मजा है. Cafe Coffee Day भारत का जाना-माना बिज़नस चेन है जहाँ आपको कई तरह के कॉफ़ी मिल जायेंगे. वहाँ आप किसी से मुलाक़ात और बात भी कर सकते हैं.
Coffee Shayari
जिंदगी में झमेले लाखों हैं,
इनके चक्कर में जीना न भूलें
मुसीबतों से जंग चलती रहेगी,
चाय-कॉफी पीना ना भूलें।
ढलती शाम संग-ए-जिंदगी
बस थोड़ा-सा मुस्कुरा लूँ,
एक प्याली कॉफी के लिए
कुछ फुरसत के लम्हें चुरा लूँ.
माना तुम्हें चाय बहुत पसंद है,
दोस्तों के संग कॉफी पीने में क्या जाता है,
तुम लाख सफलता के झंडे फहरा लो
जब ये साथ हो तभी जिंदगी में मजा आता है.
Coffee Status
चाय पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,
कॉफ़ी चीज क्या है तुम्हें पता ही नहीं.
जब तुम्हारे साथ कॉफ़ी पिए,
हर घूट में हजारों जन्म जिए.
आज कॉफ़ी ने हमें बेवफ़ा कह दिया,
जब चाहतों का चाय तुम्हारे साथ पिया.
चाय और कॉफ़ी में फर्क कितना है,
दोस्ती और इश्क़ में फर्क जितना है.
Funny Shayari on Coffee in Hindi
मैं देशी चाय तुम शहर की कॉफ़ी प्रिये,
तुम कितना मुझे खिलाओगी इतना काफी है प्रिये.
Coffee Love Shayari in Hindi
काली चाय पीने वाले हमें कॉफ़ी पिलाते है,
जिन्हें इश्क़ का “इ” नही पता वो हमे इश्क़ सिखाते हैं.
चाय नहीं वो कॉफ़ी पीती है,
आज भी मेरे इश्क़ में जीती है.
कॉफ़ी पीने की बात मत करो यार,
हमें याद आ जाता है पहला-पहला प्यार.
हाथों में हाथ हो, आप मेरे साथ हो,
कॉफ़ी पीते हुए, नजरों से नजरों की बात हो.
Good Morning Coffee Shayari
आज बहुत दोनों बाद
दिल के होने का एहसास हो गया,
किसी के साथ बारिश में कॉफ़ी पी
और मुझे फिर से प्यार हो गया.
काम की थकान के बाद
इक इतवार चाहिए,
एक कप कॉफ़ी और
तुम्हारा प्यार चाहिए।
चाय से प्यार है इसका अर्थ यह नहीं,
कि मुझे कॉफी से नफरत है.
कॉफी गुड मॉर्निंग शायरी
सुन दोस्त, गरीबी में भी हमने
चाय नहीं कॉफ़ी पिया है,
तुम अमीर सिर्फ नाम के हो
तुमसे बेहतर जिंदगी मैंने जिया है।
यूँ मिलने ना आओ
तो ना ही सही,
पर कभी तो आ जाओ
कॉफी पीने के बहाने ही सही।
पी कर कॉफी और
खा कर अंडों की ज़र्दिया,
काट रहे है हम यूं ही
जनवरी की सर्दिया।
Coffee Sad Shayari in Hindi
रातभर तेरी यादों के दर्द में जीता हूँ,
सुबह तेरी याद में कॉफ़ी पीता हूँ.
तेरे जाने के बाद कितना कुछ बदल गया है,
मेरे पसंदीदा कॉफ़ी का स्वाद बदल गया है.
कॉफ़ी पीने से ही मोहब्बत की शुरूआत हुई,
तुम जब छोड़ कर गई तो दर्द से मुलाक़ात हुई.
Romantic Status on Coffee in Hindi
जलती कैंडल, दो कप कॉफ़ी और अँधेरी रात,
आप और हम करें अपने दिल की बात.
सुबह की कॉफ़ी हो जाए आपके साथ,
प्यार यूं ही तो बढ़ता है हर बात के साथ.
चाय छोड़कर, तेरे इश्क़ में कॉफ़ी पीने लगा,
तुम्हें मैं हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगा.
चाहत से चाय और कॉफ़ी बनाया है,
इलसिए इसमें थोड़ा मीठा बढ़ाया है.
Coffee Status in Marathi
इस पोस्ट में बेहतरीन कॉफ़ी शायरी, कॉफ़ी पर शायरी, कॉफ़ी शायरी इन हिंदी, Coffee Shayari, Funny Shayari on Coffee in Hindi, Coffee Love Shayari in Hindi, Coffee Sad Shayari in Hindi, Romantic Status on Coffee in Hindi, Coffee status in Marathi, Coffee Pe Shayari in Hindi, कॉफ़ी लव शायरी इन हिंदी , चाय कॉफ़ी शायरी आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
आजही आठवते तुझे
ओठांवरचे गोड हास्य
जाताना ठेवलेस तूही
कॉफ़ीच्या कपावर हास्य.
चहा म्हणजे प्रेम,
कॉफ़ी म्हणजे आधार,
कारण प्रेम हे चहा सारख असत,
कधी साधं तर कधी कठीण,
त्यामुळ या सर्वाना सांभाळ हे कॉफ़ीचं करूँ शकते.
Coffee Pe Shayari in Hindi
जब अपने हाथों से वो कॉफ़ी बनाती हैं,
तब कॉफ़ी की स्वाद बढ़ जाती है.
आज सुबह मैंने चाय पी है,
मेरी कॉफ़ी में कोई स्वाद नहीं तेरे बिन,
थोड़ी सी मिठास घोल दे लबों से उसमें,
अकेले पीना लगे कड़वा मुझे तेरे बिन.
सुना है कॉफ़ी पीने वाले “Flirt” करते हैं,
और चाय पीने वाले “Love” करते है,
ऐसी बकवास की बातें कौन लोग करते हैं,
दीवाने तो सिर्फ इश्क़ करते है.
कॉफ़ी का कड़वापन भी उसे अच्छा लगता हैं,
कितने इतनी अदब से उसका दिल तोड़ा है.
कॉफ़ी शायरी इन हिंदी
इस सर्दी के मौसम में
काश तू मेरे साथ होता,
तो इस कॉफ़ी को पीने का
एक अलग ही मजा होता.
गर्म कॉफ़ी से जब उठती भाप है,
ऐसा लगता है साथ में आप है.
सुबह से ही दिल का दरवाजा बंद है,
तेरी याओं को रात की कॉफ़ी पसंद है.
कॉफ़ी लव शायरी हिंदी
दिल तो टूटना ही था चाय के दीवाने,
इश्क़ कॉफ़ी वालों से जो कर बैठे है.
सोचता हूँ कभी ऐसी भी सुबह की शुरूआत हो,
एक सुबह हमारी कॉफ़ी पर मुलाक़ात हो.
बस दो कप कॉफ़ी ही काफी है,
दिलों की दूरियाँ मिटाने के लिए.
कॉफी पर शायरी
आज मैंने एक हसीन ख्व़ाब देखा,
ख़ुद को कॉफ़ी पीते तेरे साथ देखा.
दिल में प्यार नहीं तो
कॉफ़ी पीने की बात कहाँ होती है,
अगर दर्द दिल में है तो रात कहाँ होती है.
कॉफी स्टेटस
कॉफ़ी के बाद एक तेरे प्यार का
ही रंग है जो मुझे बेहद पसंद है.
बारिश, तुम और एक कप कॉफी
बस सुकून के लिए इतना काफी है।
मैं, कॉफी और इतवार सब कुछ तो है,
अब बस तुम आ जाओ तो सुकून आ जाए।
Coffee Quotes in Hindi
थकान उतारने के लिए
एक कप कॉफ़ी काफी है,
अगर बीबी बनाकर लाएं
तो प्यार जताने के लिए काफी है.
हमे चाय से कब कॉफी पसंद आने लगी
पता ही नहीं चला, शायद आपसे ही पसंदीदा
चीजों के साथ भी बगावत करने का हुनर
आया है मुझमें।
धोखेबाजी हमें भी आती हैं,
हम भी कॉफी पर ले जा कर
चाय पिला देते हैं।
तुम चाय पिलाने की
जिद पर अड़े हो,
उसे कॉफ़ी पसंद है.
Coffee Funny Quotes in Hindi
जिंदगी में सिर्फ एक बार
लड़की ने “कॉफी” के लिए पूछा था
जब उसने गलती से मुझे
“वेटर” समझ लिया था.
जिंदगी में कभी गोल रोटी
और अच्छी चाय-कॉफ़ी मत बनाना।
वरना रोज बनानी पड़ेगी।
इश्क़ न करने की
कसम खानी है,
समझ में नहीं आ रहा है
कि पानी के साथ खाऊं या
कॉफ़ी के साथ खाऊँ।
कॉफी कोट्स हिंदी में
जिंदगी क्या होती है दोस्त
तुम्हें विस्तार से समझाऊंगा,
कभी आओ मेरे घर पर
अपने हाथ से बनाकर कॉफ़ी पिलाऊंगा।
जिंदगी क्या है?
दोस्तों का साथ,
कॉफ़ी हर हाथ,
मस्त संगीत,
और वीकेंड वाली फीलिंग।
लोग बोलते है कि
प्यार बिना जिंदगी नहीं,
पर मेरी तो सुबह की कॉफ़ी
के बिना जिंदगी नहीं।
Coffee Lover Quotes in Hindi
जिंदगी कॉफ़ी की तरह होती है साहब,
कितना भी मीठा डाल दो लेकिन
थोड़ी सी कड़वाहट रह ही जाती है.
जिंदगी की भाग-दौड़ से
जब-जब तक जाओ तो
अपनों के साथ बैठकर
सुकून में कॉफ़ी पीना।
Attitude Coffee Shayari
चाय पीने वाला ही
कॉफी भी पीता है,
इस दुनिया में खुश वही है
जो मेहनत करके जीता है।
जो इंसान सच्चा है
उसी के लिए माफ़ी है,
नींद उड़ाने के लिए
कॉफी ही काफी है।
मुफ्त की मिले
तो कॉफी अच्छी लगती है,
इश्क़ का पाठ मत पढ़ा
तू मुझे अभी बच्ची लगती है।
कॉफी पीने और पिलाने में
अमीरी और गरीबी कहाँ आती है,
नियत अगर अच्छी हो तो
कॉफी घर पर भी बन जाती है।
Attitude Coffee Status
एक शाम चाय वाली के नाम क्या कर दी,
कॉफी वाली ने तो बेवफा कह दी।
गर्लफ्रेंड लॉयल होनी चाहिए,
हॉट तो कॉफी भी होती है।
आशा करता हूँ यह लेख Coffee Shayari Status Quotes Images in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- चाय पर शायरी स्टेटस | Tea Shayari Status in Hindi
- Good Morning Love Shayari Status in Hindi | सुप्रभात लव शायरी
- चाय के रोचक तथ्य | Tea Facts in Hindi
- Depression Shayari Status Quotes in Hindi | उदासी शायरी
- किस्मत शायरी स्टेटस कोट्स | Kismat Shayari Status Quotes in Hindi
- Crying Shayari Status Quotes in Hindi | रोना शायरी स्टेटस