Kedarnath Mandir Temple Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में केदारनाथ मंदिर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में, हिमालय की गोद में स्थिति अति भगवान शिव का प्राचीन और प्रसिद्द मंदिर है. यह 12 ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने साथ-साथ चार धाम और पंच केदार में से एक है. यहाँ की जलवायु के कारण यह मंदिर अप्रैल से नवंबर के मध्य ही खुला रहता है. मई और जून केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए सबसे उत्तम महीना माना जाता है. केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से 3583 मीटर की ऊँचाई पर है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार केदारनाथ में शिवलिंग के दर्शन मात्र से मन में अध्यात्म उतपन्न हो जाता है. जीवन में किये पापों से मुक्ति मिलती है. केदारनाथ में आएं भक्त स्वर्ग में आने की अनुभूति करते है.
केदारनाथ की यात्रा में ज्यादातर श्रद्धालु अपने स्थान से हरिद्वार तक ट्रैन से यात्रा करते है. फिर हरिद्वार से ऋषिकेश की यात्रा टैक्सी, टेम्पू या बस से करते है. हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों स्थानों से आपको सोनप्रयाग के लिए बस सेवा मिल जायेगी। सोनप्रयाग पहुँचने पर आप शेयरिंग टैक्सी से गौरीकुंड जाते है. गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय करनी पड़ती है. यह रास्ता थोड़ा खराब होता है इसलिए संभलकर जाना पड़ता है. कई लोगो को केदारनाथ यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी भी महसूस होती है. इसलिए वहां रास्तें में ऑक्सीजन लेने की व्यवस्था बनाई गई है.
केदारनाथ की यात्रा कभी करके देखिये। मन को बड़ा ही सुकून और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार महसूस होता है. ऐसा लगता है कि हवाएं भी शिव की महिमा का गुणगान कर रही है. केदारनाथ की यात्रा मन के दूषित विचारों को निकालकर ऊर्जावान बना देती है. ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से मनुष्य जीवन धन्य हो जाता है. वहां की प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन शब्दों में किया ही नहीं जा सकता है. यहाँ सुंदर प्रकृति और अध्यात्म को हृदय में मात्र आत्मसात किया जा सकता है.
Kedarnath Shayari in Hindi
जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है,
जिनके मन में श्रद्धा नहीं होती है,
वही कहते है भोलेनाथ का दरबार दूर है,
जिनके मन श्रद्धा होती है
वो केदारनाथ जाते जरूर है.
Kedarnath Status in Hindi
अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।
जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में.
सर्द हवाएं रोकेंगी तो बोल बम का नारा लगाएंगे,
यात्रा शुरू की है तो केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे।
Kedarnath Quotes in Hindi
मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है,
पूरी कर पाओगी क्या?
मेरा हाथ पकड़कर
केदारनाथ चल पाओगी क्या?
दोस्तों, केदारनाथ की यात्रा करनी है
तो अपने युवा अवस्थ्ता में करो.
क्योंकि यहाँ राग, वैराग्य और
अध्यात्म की अनुभूति मिलेगी।
ईश्वर के एहसासों की ज्योति मिलेगी।
बाबा भोलेनाथ की कृपा
जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का
दर्शन पाते है.
केदारनाथ शायरी
इस पोस्ट में केदारनाथ शायरी, केदारनाथ स्टेटस, केदारनाथ कोट्स, Kedarnath Shayari, Kedarnath Status, Kedarnath Quotes, केदारनाथ शायरी हिंदी में, केदारनाथ स्टेटस हिंदी में, केदारनाथ पर अनमोल विचार, Kedarnath Shayari in Hindi, Kedarnath Status in Hindi, Kedarnath Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.
उत्साहहीन जिंदगी दवा माँग रही है,
यह तो केदारनाथ की हवा मांग रही है.
सुख और सुकून एक साथ पाना है,
माँ-बाप के साथ केदारनाथ जाना है.
बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है.
केदारनाथ स्टेटस
जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ.
मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।
मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का.
Kedarnath Mandir Shayari in Hindi
केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार आदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा हुआ. इस मंदिर को तीन भागो में बांटा जा सकता है. प्रथम – गर्भगृह, द्धितीय- मध्यभाग, तृतीय – सभा मंडप। गर्भ गृह के मध्य में भगवान श्री केदारेश्वर जी का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग स्थित है जिसके अग्र भाग पर गणेश जी की आकृति और साथ ही माँ पार्वती का श्री यंत्र विद्यमान है. यहाँ के साधू और संतों के अनुसार इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से स्वर्ग की प्राप्ति होती है.
जरूर पढ़े – केदारनाथ मंदिर शायरी, केदारनाथ मंदिर स्टेटस, केदारनाथ मंदिर कोट्स, Kedarnath Mandir Shayari in Hindi, Kedarnath Mandir Status in Hindi, Kedarnath Quotes in Hindi, केदारनाथ टेम्पल शायरी, Kedarnath Temple Shayari in Hindi, Kedarnath Temple Status in Hindi.
केदारनाथ मंदिर में स्वर्ग का सुख पायेगा,
जिस भक्त को ज्योतिर्लिंग का दर्शन हो जाएगा।
जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी,
फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी।
Kedarnath Mandir Status in Hindi
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।
दोस्तों से केदारनाथ जाने की बात हो रही है,
मानों साक्षात भोले बाबा से मुलाक़ात हो रही है.
Kedarnath Shayari Hindi
जिंदगी में एक ऐसा हमसफ़र खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ.
मन ना जाने क्यों परेशान है,
जबकि रास्ता बड़ा आसान है,
अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है
पर केदारनाथ सबका मुकाम है.
चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है.
Kedarnath Status Hindi
वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी अगर मंजिल केदारनाथ हो.
बड़ा थका-हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले.
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है.
Baba Kedarnath Shayari in Hindi
बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो,
जब आये आखिरी वक़्त
जुबां पर नाम केदारनाथ हो.
जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है,
इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते है.
बाबा केदारनाथ मंत्र | श्री केदारनाथ जी की आरती
शैल सुन्दर अति हिमालय, शुभ मन्दिर सुन्दरम ।
निकट मन्दाकिनी सरस्वती, जय केदार नमाम्यहम ।
उदक कुण्ड है अधम पावन, रेतस कुण्ड मनोहरम ।
हंस कुण्ड समीप सुन्दर, जय केदार नमाम्यहम ।
अन्नपूरणा सह अर्पणा, काल भैरव शोभितम ।
पंच पाण्डव द्रोपदी सह, जय केदार नमाम्यहम ।
शिव दिगम्बर भस्मधारी, अर्द्ध चन्द्र विभूषितम ।
शीश गंगा कण्ठ फिणिपति, जय केदार नमाम्यहम ।
कर त्रिशूल विशाल डमरू, ज्ञान गान विशारदम ।
मझहेश्वर तुंग ईश्वर, रुद कल्प महेश्वरम ।
पंच धन्य विशाल आलय, जय केदार नमाम्यहम ।
नाथ पावन हे विशालम, पुण्यप्रद हर दर्शनम ।
जय केदार उदार शंकर, पाप ताप नमाम्यहम ।।
केदारनाथ Quotes in Hindi
जीवन के सारे पापों से
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग
के दर्शन का मन अपना बना ले.
केदारनाथ की महिमा
मुझ मूरख से बखानी ना जायेगी,
जो दिव्य अनुभूति की,
वो शब्दों में बताई ना जायेगी।
इसे भी पढ़े –
- राम मंदिर शायरी स्टेटस | Ram Mandir Shayari Status Quotes in Hindi
- यात्रा पर बेहतरीन कोट्स | Travel Quotes in Hindi |Yatra Safar Quotes in Hindi
- Haridwar Shayari Status Quotes Slogan in Hindi | हरिद्वार शायरी स्टेटस कोट्स
- अक्षरधाम मंदिर की पूरी जानकारी | Akshardham Temple in Hindi
- कमल मंदिर का इतिहास और रोचक जानकारियाँ | Lotus Temple in Hindi
- विश्व के सबसे बड़े – विराट रामायण मंदिर के बारें में जरूर जाने | Viraat Ramayan Mandir