एलन मस्क शायरी स्टेटस | Elon Musk Shayari Status Quotes in Hindi

Elon Musk Shayari Status Quotes Slogans Thoughts in Hindi – इस आर्टिकल में एलन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

एलन मस्क ( Elon Musk ) का जन्म 28 जून, 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया, ट्रांसवाल में हुआ. दुनिया के जाने माने व्यापारी ( Businessman ), निवेशक ( Investor ), इंजिनियर ( Engineer ) है. एलन मस्क स्पेसएक्स ( Spacex ), न्यूरालिंक ( Neuralink ), बोरिंग कम्पनी ( Boring Company ) के संस्थापक ( Founder ) है और कम्पनी के कई मुख्य पदों को संभालते है. टेस्ला कम्पनी के सह-संस्थापक है साथ ही कई पदों को संभालते है.

एलन मस्क की कई अन्य कंपनियों में भी भागीदारी और निवेश है. ऊपर दी हुई इनकी कंपनियों के नाम को गूगल पर सर्च करके इनकी कम्पनी को देखे. तो आपको पता चलेगा कि टेक्नोलॉजी भविष्य में कैसे बदलेगी और कितना एडवांस होगा. हर इंसान को सपने अपनी औकात से बड़े देखने चाहिए. मानव जीवन एक बार मिलता है कुछ ऐसे करें जिससे परिवार, समाज, देश-दुनिया को आप पर गर्व हो.

आज जब मैं एलन मस्क के पढ़ना शुरू किया तो मैं बड़ा ही उत्साहित और ऊर्जावान महसूस किया। क्योंकि मेरा भी जुडाव थोड़ा बहुत टेक्नोलॉजी से रहा है. हम हमेशा दूसरों में ही कमियाँ निकालते रहे अगर खुद में निकाले होते तो यकीन मानिये आज सबसे आगे होते। हमें थोड़ा-सा पैसा मिलता है और हम खुद को सफल मानने लगते है. सफलता एक यात्रा है. जिस दिन आपने यह मान लिया कि मैं सफलता की मंजिल पर पहुँच गया. उसी दिन से आप असफलता की तरफ बढ़ने लगते है. अपने छोटे-छोटे सपनों को पूरा करते हुए एक बड़े सपने को देखने का जूनून पैदा करें।

Elon Musk Shayari in Hindi

Elon Musk Shayari in Hindi
Elon Musk Shayari in Hindi | एलन मस्क शायरी

सपने इतने छोटे मत देखो
कि खुद को खुद पर ही शर्म हो,
सपने एलन मस्क की तरह देखो
कि पूरे देश को गर्व हो.


तन्हा दिन और बेचैन राते है
तो जिंदगी का सुकून ढूंढों,
कुछ बड़ा करने से पहले
एलन मस्क की तरह जूनून ढूंढों।


सोचने मात्र से सबकुछ नही होता है,
उसके लिए खुद को बेहतर बनान पड़ता है,
बड़ी सफलता पाने से पहले
खुद को ढेर सारा हुनर सिखाना पड़ता है.


Elon Musk Status in Hindi

Elon Musk Status in Hindi
Elon Musk Status in Hindi | एलन मस्क स्टेटस

भारत के लोग बातें जितनी बड़ी-बड़ी करते है,
अगर काम उतना बड़ा कर दे तो एलन मस्क बन जाएँ.


हमने दिलों में डर पाले हैं,
इसीलिए सफलता के लाले है.


जिंदगी में ख्वाब थोड़ा बड़ा बोना चाहिए,
जो एलन मस्क की तरह होना चाहिए।


Elon Musk Quotes in Hindi

Elon Musk Quotes in Hindi
Elon Musk Quotes in Hindi | एलन मस्क के अनमोल विचार

जब कोई चीज काफी महत्वपूर्ण होती है,
तो आप उसे करते हैं, भले ही हालात आपके पक्ष में न हों।
एलन मस्क

When something is important enough,
you do it even if the odds are not in your favor.
Elon Musk


अगर कुछ काफी महत्वपूर्ण है,
तो आपको कोशिश करनी चाहिए।
भले ही – संभावित परिणाम विफलता है।
एलन मस्क

If something’s important enough,
you should try.
Even if – the probable outcome is failure.
Elon Musk


एलन मस्क शायरी

जब बिज़नेस करते है तो
लोगो के पास हमे जाना पड़ता है,
जब किसी समस्या का हल निकालते है
तो लोग हमारे पास आते है,
हमारी बनाई तकनीकी को अपनाते है.


एलन मस्क के अनमोल विचार

अगर आप बिना मूल्य देखे
सामान खरीदना चाहते है,
तो आपको बिना घड़ी देखे
अपने कार्य को करना चाहिए।


चलिए आम चीजों से हट कर सोचें
और एक ऐसा वातावरण बनाएं
जहाँ इस तरह की सोच को
प्रोत्साहन मिले और उसे
पुरस्कृत किया जाए और
जहाँ फेल होना भी ठीक हो.


अगर आप अच्छा करे रहे है
और खुद पर विश्वास है,
तो आपको जीवन में कुछ
बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।


Elon Musk Slogans in Hindi

मानवता के लिए जब भावना नेक होते है,
तो सफलता के आयाम भी अनेक होते है.


नवीनीकरण ही समस्या का हल है,
यही मानवता के भविष्य का कल है.


इस पोस्ट में कुछ कोट्स इंटरनेट से लिए गए है जबकि ज्यादातर नये और हमारे लेखकों के बनाये हुए है. आशा करता हूँ कि आपको Elon Musk Shayari Status Quotes Slogans Thoughts जरूर पसंद आये होंगे।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles