एड्स दिवस पर नारे | World Aids Day Slogans in Hindi

World Aids Day Awareness Slogans Poster Nare Image in Hindi – प्रति वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस ( World Aids Day ) मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो में एड्स के प्रति जागरूकता को बढ़ाना होता है. अब तक एड्स का कोई ऐसा इलाज नहीं है जिसमें यह पूरी तरह से ठीक हो जाएँ। परन्तु ऐसी दवाइयाँ औरचिकित्सा है जिससे एक एड्स रोगी सामान्य जीवन जी सके. एड्स की जाँच सरकारी चिकित्सालयों में मुफ्त में होती है. कई जगह दवाइयाँ भी मुफ्त में दी जाती है.

आज भी समाज में इसके प्रति कई भ्रांतियां है. बहुत से लोग ऐसा सोचते है कि छूने से, साथ बैठकर खाना खाने से, बात करने से यह बीमारी फ़ैल सकती है. परन्तु यह पूरी तरह गलत है. एड्स बीमार को लोग समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते है. जो समाज में व्याप्त अशिक्षा को दर्शता है.

इस आर्टिक्ल में Slogans on World Aids Day in Hindi, World Aids Day Images दिए हुए हैं. इसे पूरा पढ़े और जागरूक बने.

Aids Awareness Slogans in Hindi

Aids Awareness Slogans in Hindi | एड्स दिवस पर स्लोगन | Slogans on World Aids Day in Hindi

एड्स दिवस पर है नारा,
एड्स मुक्त हो विश्व सारा.


खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ,
एड्स के बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ।
World AIDS Day


जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।


एड्स पीड़ितों का हौसला बढ़ाएं,
इस बीमारी से पीड़ित को उपचार बताएं।
विश्व एड्स दिवस 2022


World Aids Day Slogans in Hindi

World Aids Day Slogans in Hindi
World Aids Day Slogans in Hindi | वर्ल्ड एड्स डे स्लोगन्स इन हिंदी

एड्स से बचाव का आसान विकल्प,
सुरक्षित यौन सम्बन्ध का संकल्प।


विश्व एड्स दिवस कुछ इस तरह मनाएं,
एड्स के विषय पर लोगो में जागरूकता बढ़ाएं।
World AIDS Day 2022


एड्स के प्रति खुद को जागरूक बनाएं,
असुरक्षति यौन सम्बन्ध से दूर रहें।


आओ मिलकर ये कसम खाएं,
एड्स को हम सभी जड़ से मिटाएं।
विश्व एड्स दिवस 2022


विश्व एड्स दिवस पर नारे

विश्व एड्स दिवस पर नारे
विश्व एड्स दिवस पर नारे | Vishwa AIDS Diwas Par Nare

अपने रिश्ते के प्रति रहे वफादार,
नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार।


जीवन में सुरक्षति यौन सम्बन्ध,
एड्स के डर को पूरी तरह करे खत्म।


आज से तुम खाओ कसम,
सुरक्षित बनाओ यौन संबंध।


जागरूकता का सही अर्थ है यह मानना,
एड्स रोगी के प्रति सबके हृदय में हो सद्भावना।
विश्व एड्स दिवस


Slogans on World Aids Day in Hindi

World Aids Day Slogans in Hindi | World Aids Day Image in Hindi

शिक्षा और जागरूकता का अभाव है,
इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव है.


डर को अपने मन से निकालो,
एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियाँ न पालो।


विश्व एड्स दिवस खुलकर मनाओ,
एड्स के बचाव की जानकारी सब तक पहुचाओं।


जागरूक बने और एड्स से बचे,
असुरक्षति यौन सम्बन्ध को न करे.


Slogan on World Aids Day in Hindi

Slogan on World Aids Day in Hindi
Slogan on World Aids Day in Hindi | विश्व एड्स दिवस पर नारा

भ्राँतियाँ मिटा दो जमाने से,
एड्स नहीं फैलता है साथ खाने से.


संक्रमित सुई संक्रमित खून,
यही हमारी पहली भूल.


सही जागरूकता और जानकारी से,
बच सकते है आप एड्स की बीमारी से.


एचआईवी महामारी हमेशा के लिए समाप्त होगा,
जब जागरूक और संकल्पित जन-जन होगा।


विश्व एड्स दिवस पर स्लोगन

Aids Jagrukta Slogan in Hindi | World Aids Day Slogans

एड्स की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाओ,
लोगो को इस दिन का मुख्य उद्देश्य समझाओ।


एड्स खत्म होगी जागरूकता फैलाने से,
यह बढ़ता नहीं है एड्स पीड़ित को छूने से.


आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाएं,
लोगो में इस विषय पर जागरूकता जगाएं।


सबको देता सम्मान है जागरूक समाज,
एड्स की बीमारी का उपलब्ध है इलाज।


World Aids Day Awareness Slogan in Hindi

सम्बन्ध बनाते वक्त सावधानी रखो,
एड्स से खुद को बचाये रखो.


एड्स का इलाज है,
जानकारी ही बचाव है.


विश्व एड्स दिवस को मनाना है,
जागरूक बनकर, जागरूकता फैलाना है.


एड्स पीड़ितों के प्रति रखो सम्मान,
एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान।


World Aids Day Slogan in Hindi

अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें,
एक से अधिक व्यक्ति से यौन संबंध ना रखें.


एड्स बीमारी को न समझे कम,
प्रतिरोधक क्षमता को करता है कम.


एड्स बीमारी फैलने के मुख्य तीन कारण,
असुरक्षित यौन संबंध, रक्त का आदान-प्रदान और माँ से शिशु में संक्रमण।


Slogans on Aids Diwas

एड्स के विषय में सही जानकारी न होना,
इस बीमारी को कुछ ज्यादा ही बड़ा बनाता है.


शिक्षण संस्थानों में यौन शिक्षण व जागरूकता बढ़ाएं,
एड्स की बीमारी को हम सब मिलकर पूरी तरह मिटाएं


एड्स एक है जानलेवा बीमारी,
इसको खत्म करना सबकी जिम्मेदारी।


एड्स दिवस पर नारे

एड्स होने पर नहीं घबराएं,
सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाएं।


भेदभाव नहीं है उपचार,
एड्स पीड़ितों को बाँटें प्यार।


विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,
विश्व भर में जागरूकता फैलायेंगे।


Aids Awareness Slogans in English

The risk is not knowing; stop AIDS


Safe sex or no sex; it’s your life that’s at stake.


Hate the disease, but not the diseased!


Are few minutes of unprotected thrills, worth a lifetime of pills?


Prevention is better than cure; especially when something has no cure.


Aids Jagrukta Slogan in Hindi

कंडोम का जो प्रयोग करें,
उससे एड्स कोशों दूर रहे.


कॉन्डोम अपनाएँ
एड्स से खुद को बचाएं।


जो असुरक्षित संबंध बनायेंगा,
वो जल्द ही यह दुनिया छोड़ जायेगा।


ईमानदारी से करे जीवन का हर काम,
जागरूकता ही है एड्स की रोकथाम।


Aids Par Slogan in Hindi

अपने जीवन से करो प्यार,
वफादारी से एड्स पर करो वार.


एड्स के बारे में जागरूकता फैलायें,
एड्स पीड़ितों को सम्मान दिलायें।


एड्स संक्रमण साथ बैठने, साथ खाने
और साथ खेलने से नहीं फैलता है।


Aids Day Awareness Poster in Hindi

Aids Day Awareness Poster in Hindi
Aids Day Awareness Poster in Hindi | एड्स दिवस जागरूकता पर नारे

जिंदगी भर की लाचारी से बचा सकती है,
जागरूकता हमें एड्स से बचा सकती है।


बेवजह के अफ़वाह ना फैलाएं,
एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाएं ।


1 दिसंबर को चलाओ जागरूकता अभियान,
एचआईवी पीड़ितों का रखो मान-सम्मान।


सतर्कता, संयम और सुरक्षा अपनाएं,
एड्स से खुद को और दूसरों को भी बचाएं।


World Aids Day Slogan Images in Hindi

1 December World AIDS Day Slogan in Hindi
1 December World AIDS Day Slogan in Hindi | 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर नारे

आशा करता हूँ यह लेख World Aids Day Awareness Slogans Poster Nare Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles