Aasman Shayari Status Quotes Images in Hindi – आसमान जिसे देखकर लगता है कितना रहस्य इस आकाश में छुपा हुआ है. रात में चाँद-तारों को देखकर इंसान न जाने क्या-क्या सपने बनता है. विज्ञान दिनों दिन तरक्की कर रहा है पर आज भी अनगिनत रहस्य है जो आकाश के गर्भ में छुपे है. आसमानी लोगों की हमने सिर्फ़ कहानियां ही सुनी है. पर विज्ञान कुछ ग्रहों पर जीवन की संभावना को तलाश कर रहा है. क्या पता आने वाले भविष्य में इंसान आसमानों में भी रहने लगे.
इस आर्टिकल में आसमान पर कुछ बेहतरीन आसामान शायरी , नीला आसमान शायरी , खुला आसमान शायरी हिंदी , आसमान शायरी २ लाइन्स , आसमान पे शायरी , आसमान छूने की शायरी आदि दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े..
आसमान शायरी | Aasman Shayari
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से.
फ़हीम जोगापुरी
मुझे आसमान को छूने का कोई गम नहीं,
आपका दिल छूना आसमान छूने से कम नहीं।
सचमुच आसमानों में भी रहता है कोई,
ईमानदारी का सजदा देखता है कोई,
बदल रहे है सभी, हर लम्हा फ़ितरत अपनी-अपनी,
और एक वो चाँद है जो सदियों से बस आसमान का है.
आसमान अपनी बुलंदी पर जो इतराता है,
भूल जाता है जमीं से ही नजर आता है.
Aasman Shayari 2 Lines

आसमान देख कर सपने बुनो,
आसान को छोड़ मुश्किल राहो को चुनो।
देशभक्ति का जज़्बा होता है जिन जवानों में,
उन्हें नजर आती है अपनी मंजिल आसमानों में.
यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या
जौन एलिया
उतरने नहीं देती आसमान से कोई परेशानी,
मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक रक्खा है.
जब इरादा बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का.
Khula Aasman Shayari in Hindi
खुले आसमान में ही तो तारों का दीदार होता है,
ऐसे रातों में ही तो तेरा इन्तजार होता है.
ख्वाहिशें आसमां पर जाने की
हमने भी पाल रखी थी,
मगर हम भी क्या करते
मेरे चाँद ने जमीं पर घर बना रखी थी.
रात में दर्द की दास्ताँ सुनाई आसमान को,
वो इतना रोयेगा मुझे पता नहीं था.
अगर आसमाँ छूने की ख़्वाहिश है,
तो हौसले आसमान से भी बड़े रखो.
जमीं से आसमान ऊँचा नजर आये तो घबराना मत,
अगर आसमाँ पर पहुँच जाओ तो इतराना मत.
Sky Shayari in Hindi

आसमान में उड़ते परिंदों का ठिकाना जमीन पर है,
इंसान में ही ख़ुदा रहता है पर ये तेरे यकीन पर है.
बुलंदियों के आसमान पर पहुँच जाओ,
तो फटे जूते की बड़ी तारीफ़ होती है.
आसमान छूने की ख्वाहिश हर किसी की है,
पर जो आसमान में रहते है,
वो जमीन पर आने को तरसते है.
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
चलती रहेगी दुनिया हमारे बगैर भी,
एक तारे के टूटने से आसमान खाली नहीं होता।
Sky Shayari
जितने आसमान में सितारे है उतनी उम्र हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे ये दुआ है मेरी।
छू ले आसमान जमीं की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर.
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता है,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.
बिना डरे इंसान गुनाह क्यों करता है,
जमीं हो या आसमाँ हर जगह खुदा ही रहता है.
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज डूब सकता है पर आसमान नहीं,
नदियाँ सूख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हें दुनियां भूल सकती है पर हम नहीं।
आसमान शायरी

आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमीं जरूरी है,
सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है.
कोई ज़मीन है तो कोई आसमान है,
हर शख़्स अपनी ज़ात में इक दास्तान है.
Karamat Ali Karamat
आसमान पर चाँद जल रहा होगा,
किसी का दिल मचल रहा होगा,
उफ़ ये मेरे पैरों में चुभन कैसी है
जरूर वो काँटों पर चल रहा होगा।
खुले आसमान में उड़ता था,
आज पर कटा परिंदा हूँ,
तूने तो मार दिया जीते जी
मेरी माँ की बदौलत मैं जिन्दा हूँ.
सीढ़ियाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है.
यूँ तो मैंने बुलंदियों के
हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया
तो आसमना को छुआ.
Aasman Shayari in Hindi
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उसके पहले हमे,
आसमान छूकर दिखाना है.
मैंने अपना गम आसमान को सुना दिया,
तेर शहर के लोगों ने बारिश का मजा लिया।
जमीं किसी की नहीं
आसमां किसी का नहीं,
ना कर मलाल कि कोई
यहाँ किसी का नहीं।
जब फ़ैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई वकालत जमीन वाले की नहीं होती है.
ये आसमान का इशारा है,
कल का सूरज तुम्हारा है.
Aasman Pe Shayari in Hindi
कहिये तो आसमां जमीन पर उतार लाएं,
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर, ठान लीजिये।
छूने को आसमान जुनून आज भी जवां है,
ये इश्क़ नाम के मर्ज की क्या कोई दवा है?
आसमान जितना नीला है,
सूरजमुखी जितना पीला है,
पानी जितना गीला है
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है.
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता छोटे से परिन्दें का बड़ा आसमान है.
खुला आसमान दे सको तो बोलो,
कैद में कर लेना कहाँ का इश्क़?
आसमान शायरी हिंदी
आसमान भर गया परिंदों से,
शायद कोई हरा पेड़ कटा होगा
अगर ख़िलाफ़ है होने दो जान थोड़ी है,
ये सब धुँआ है कोई आसमान थोड़ी है,
लगेगी आग तो आयंगे घर कई जद में
यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है.
राहत इंदौरी
काट न सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे न कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है उंचाइयाँ आसमान की.
आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हें मांग लू.
अपने आसमान से मेरी जमीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो.
Aasman Shayari
हमारे चाँद को देखकर
आसमान का चाँद शरमा गया,
जैसे ही वो महफ़िल में आई,
पूरा माहौल ही गरमा गया.
सर झुकाने की खूबसूरती भी
क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखों और
दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है.
आसमान से बड़ी ख्वाहिशें,
मेहनत को छोटी आँख में समा जाती है.
Aasman Shayari, Neela aasman shayari, Khula aasman shayari in hindi, Aasman shayari 2 lines, Aasman pe shayari in hindi, Aasman ki taraf shayari , Aasman chune ki shayari , Sky Shayari, Sky Shayari in Hindi , Aakash Shayari आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं.
आशा करता हूँ कि Aasman Shayair in Hindi में दिए शायरी आपको जरूर पसंद आये होंगे। आप अपने विचारों को हमसे जरूर साझा करें। आपको और किस तरह की शायरी चाहिए।
इसे भी पढ़े –