Aaj Ki Shayari | Today Shayari | Shayari AJ | आज की शायरी – इस आर्टिकल में ‘आज’ शब्द पर शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
जो लोग आज में जीते है वहीं लोग सुखी होते हैं. ज्यादातर दुखी लोगो को मैंने कल में जीते देखा है. कल के बारे में सोचकर परेशान होने से अच्छा है कि आज को बेहतर तरीके से पूरी ऊर्जा के साथ जीना चाहिए. हकीकत में इंसान के जिन्दगी में कभी कल आता ही नहीं है. आता है तो सिर्फ आज.
कल के बारे में सोचना अच्छी बात है परन्तु आपका पूरा फोकस आज पर होना चाहिए. आज जो कुछ हम करते है वही कल हमें दिखता है. आज को जी भरकर जियो. क्या पता कल हो या न हो.
इस पोस्ट में Aaj Ki Shayari, Today Shayari, Shayari AJ, आज की शायरी, आज के शायरी, आज पर शायरी, आज शायरी, आज शायरी हिंदी में, Aaj Shayari आदि दिए हुए हैं.
Today Shayari
सोचा था आज कुछ तेरे सिवा सोचूँ,
तब से सोच में हूँ कि और क्या सोचूँ.
इश्क़ करने वाले कितने भोले-भाले होते है,
जिसने चखा उसके जुबान पर छाले होते है.
आज में ही इंसान चैन की नींद सोता है,
कल को सोचकर सिर्फ परेशान होता है.
छल में बेशक बल है,
माफ़ी आज भी हल है.
सिलसिला आज भी वही जारी है,
मेरी नींदों पर तेरी याद भारी है.
आज की शायरी
फासलें इस कदर आज है रिश्तों में,
जैसे कोई कर्ज चुका रहा हो किस्तों में.
गुजर गया आज का दिन भी यूँ ही बेवजह,
ना मुझे फुर्सत मिली, ना तुझे ख्याल आया.
आज बहुत मेहरबान हो सनम क्या चाहते हो,
हमें पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो.
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेकी.
सिर पर आसमान है, पैरों तले जमीं है,
फिर भी बेचैन है दिल, न जाने अब क्या कमी है.
Aaj Ki Shayari
किसी नजर को तेरा इन्तजार आज भी है,
कहाँ हो तुम ये दिल बेकरार आज भी है.
आज उसने कहा कि तुमने
मेरे लिए किया ही क्या है?
अब उसे कौन्त बताए कि हमने
अपने लिए जिया ही क्या है?
बड़ी बेपरवाह हो गई है खुशियाँ भी आज कल,
कब आती है, कब जाती है पता ही नही चलता.
आज बड़ी मुद्दत बाद मिला तो
उसकी नजरों ने कुछ ऐसा काम किया,
ख़ामोश रहा वो भरी महफ़िल में
और जी भर के हमें बदनाम किया.
आज तुमसे दूर होकर ऐसे रोया मेरा प्यार,
चाँद रोया साथ मेरे कि रात रोयी बार-बार.
Shayari AJ
आज हमने जाना सच्ची चाहत होती है बदनाम,
हमें नहीं था कुछ पता हम थे कितने नादान.
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.
ना महीनों की गिनती है, ना सालों का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी तुमसे बेपनाह और बेहिसाब है.
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहाँ कल मैं था आज कोई और है.
आज टूटेगा गुरूर चाँद का देखना दोस्तों,
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है.
Today Shayari in Hindi
जख्म तो आज भी ताजा है बस वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया.
सूख गया आँखों का समन्दर इस कदर,
आज वो याद आई मगर आँखों से आँसू नहीं आई.
आज टूट गया तो बच-बच कर निकलते है,
कल आईना था तो रूक-रूक कर देखते थे.
किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था,
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है.
बड़ी जोर से हँसी मैं मुद्दतों के बाद,
आज फिर किसी ने कहा मेरा ऐतबार कीजिये.
Shayari AJ
माना कि दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयी है,
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा गुजरता है.
दिल की बात तो सब करते है,
सच कहूँ आज-कल प्यार सूरत से होता है.
आज फिर कोई दिल को,
इस कदर सता रहा है,
आज फिर कोई दूर जाने का
इशारा करके पास बुला रहा है.
आज फिर तेरी याद में हूँ,
आ जरा देख मैं किस हाल में हूँ.
आज कतरा के गुजरते हुए पाया है तुझे,
बेवफ़ाई का हुनर किसने सिखाया है तुझे.
Aaj Ke Shayari
जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया.
वक्त-वक्त की बात है,
आज आपका है उड़ लीजिये,
हमारा होगा तो सीधा उड़ा देंगे.
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें.
हाल पूछा न खैरियत पूछी,
आज भी उसने मेरी हैसियत पूछी.
आज पर शायरी
क्या ख़ाक तरक्की की आज की दुनिया ने,
मरीज-ए-इश्क़ तो आज भी लाइलाज बैठे है.
आज इश्क़ की बाते नहीं सिर्फ़ इतना सुन लो,
मैं हूँ महफ़िल में तन्हा और वजह तुम हो.
आज को जी लो जिन्दादिली के साथ,
सुना है वक्त लौटकर आता नही है.
ईमान बेचकर जो बेईमान होता है,
आज की दुनिया में उसी का सम्मान होता है.
टुडे शायरी
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
आज भी हार जाने का हौसला है मुझमें.
आज उसकी याद न जाने की कसम खाई है,
और लगता है नींद ने न आने की कसम खाई है.
प्यार की पतंग आज आसमान में लहरानी है,
चाहत अपनी मुझे सारी दुनिया को दिखानी है.
आज एक बात कह कर उसने मुझे रूला दिया,
जब दर्द नही बर्दाश्त कर सकते, तो मोहब्बत ही क्यों किया.
ना चाँद निकला, ना तुमने दस्तक दी
कितनी बोझिल है आज की ये शाम.
Aaj Par Shayari
आज की मोहब्बत होशियार है,
जिसके पास दौलत है उसी का प्यार है.
आँखों में देखी जाती है प्यार की गहराईयाँ,
शब्दों में तो छिप जाती है बहुत सी तन्हाईयाँ.
फ़िक्र तो तेरी आज भी है,
बस पहले हक़ था, अब नही है.
खुदा न बदल सका आदमी को आज भी यारों,
और इंसान ने हजारों खुदा बदल डाले.
आज से बेहतर कुछ भी नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नही
और आज कभी जाता नहीं.
इसे भी पढ़े –